26.1 C
Ranchi
Thursday, March 13, 2025 | 08:39 am
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

निरसा का ECL राजा कोलियरी क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील, अवैध कोयला खनन रोकने को लेकर जमकर हुआ हंगामा

Advertisement

अवैध कोयला खनन को लेकर CISF, शीतलपुर और ईसीएल सुरक्षा टीम को छापामारी करना महंगा पड़ा. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान सुरक्षा बलों द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया. वहीं, तीन बम भी चले. इस हंगामे में लड़की समेत एक व्यक्ति को चोट आयी, वहीं सुरक्षा जवान भी घायल हुए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News: धनबाद स्थित निरसा का ईसीएल राजा कोलियरी आउटसोर्सिंग में मंगलवार की शाम CISF, शीतलपुर की टीम एवं ईसीएल सुरक्षा टीम का छापेमारी करना महंगा पड़ गया. संयुक्त टीम द्वारा वहां मौजूद करीब 150- 200 की संख्या में महिला- पुरुष अवैध उत्खनन कर्ताओं को खदेड़ने के दौरान अफरा-तफरी मच गई. आरोप है कि खदेड़ने के दौरान संयुक्त टीम द्वारा लाठीचार्ज कर समीप के बिरसिंहपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति एवं 15 वर्षीय एक लड़की का सिर फोड़ दिया गया. इसके बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. हालांकि, सीआईएसएफ एवं पेट्रोलिंग पार्टी ने मारपीट की घटना से इंकार किया है.

बम फेंकने से दहल गया इलाका

आरोप है कि अवैध कोयला उत्खनन में लगे लोगों ने तीन बम फेंके. बम की आवाज से आसपास का इलाका दहल गया. आक्रोशित लोगों ने सीआईएसएफ एवं ईसीएल पेट्रोलिंग पार्टी के गाड़ी पर जमकर पत्थरबाजी किया. जिससे ईसीएल की दो महिला सुरक्षाकर्मी, एक होमगार्ड सहित दो सीआईएसएफ जवान घायल हो गये. इन घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है. अवैध उत्खननकर्ताओं ने चार वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. पत्थरबाजी के दौरान दो सीआईएसफ जवानों को चोटें आई है. शाम 4 बजे से लेकर 6 बजे तक माहौल काफी तनावपूर्ण बना रहा. किसी तरह से सीआईएसएफ एवं ईसीएल सुरक्षा कर्मी वहां से निकले.

कैसे घटी घटना

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम सीआईएसफ, शीतलपुर की टीम तीन बोलेरो वाहन एवं एरिया की सुरक्षा टीम दो बोलेरो वाहन पर सवार होकर राजा कोलियरी आउटसोर्सिंग की और आ रहे थे. दोपहर में ईसीएल प्रबंधन द्वारा उत्पादन कर कोयला को जमा कर रखा गया था. प्रतिदिन की तरह शाम को 150- 200 की संख्या में स्थानीय महिला- पुरुष वहां अवैध उत्खनन करने एवं कोयला लूटने का काम कर रहे थे. उत्खननकर्ताओं ने देखा कि छापेमारी करने टीम आ रही है. तभी सभी लोग वहां से भागने लगे. इसी बीच टीम आउटसोर्सिंग के समीप पहुंची. भागम-भाग के दौरान एक महिला एवं एक लड़की को चोटें आयी. जैसे ही घायल लड़की एवं व्यक्ति आउटसोर्सिंग से ऊपर उठकर करीब 70 मीटर दूर महताडीह पुल के समीप पहुंचे. काफी संख्या में वहां उपस्थित महिला एवं पुरुष इन दोनों को घायल अवस्था में देखकर काफी आक्रोशित हो उठे. सैकड़ों की संख्या में लोग आउटसोर्सिंग के पास पहुंचकर हंगाम करना शुरू कर दिया. करीब एक घंटे तक उत्खननकर्ताओं ने पत्थरबाजी करते रहे. इससे वहां मौजूद दो महिला सुरक्षाकर्मी एवं एक होमगार्ड जवान घायल हो गये.

Also Read: बाबूलाल ने संताल में घुसपैठियों की बढ़ोतरी पर जतायी चिंता, BJP प्रदेश कार्यसमिति में अन्य नेताओं ने क्या कहा

ठेकेदार ने चलाया बम

जानकारी के अनुसार माहौल को बिगाड़ने में किसी ठेकेदार का नाम बताया जा रहा है. बताया गया कि उस ठेकेदान ने स्थानीय ग्रामीणों से अवैध उत्खनन कराते हुए कोयले को खरीदा है. इसके बाद उसे बोरी में भरकर ट्रैक्टर और मिनी हाईवा के माध्यम से क्षेत्र के चिह्नित उद्योगों के अलावा गोविंदपुर भेजने का काम करता है. वह उस क्षेत्र का दबंग बताया जाता है. उसी के द्वारा दहशत फैलाने के लिए तीन बम फेंका गया.

किसी भी स्थिति में अवैध उत्खनन नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

इस संबंध में थाना प्रभारी दिलीप यादव ने कहा कि एक महिला सुरक्षाकर्मी को चोट आने की बात सामने आयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. लगातार छापेमारी एवं प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. किसी भी स्थिति में अवैध उत्खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर