15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 09:10 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पूर्व रेलवे के 28 स्टेशनों के पुनर्निर्माण पर खर्च होंगे 1187 करोड़ , पीएम वर्चुवल माध्यम करेंगे शिलान्यास

Advertisement

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों के बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है. इसमें पूर्व रेलवे के 62 स्टेशनों को भव्यता के साथ अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से भी सुसज्जित किया जाएगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पश्चिम बंगाल में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूर्व रेलवे के 28 स्टेशनों के पुनर्निर्माण कार्य में 1187 करोड़ रुपये खर्च होंगे. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुवल माध्यम से इन स्टेशनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. यह जानकारी पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदी ने दी. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री द्विवेदी ने कहा कि रेलमंत्री अश्वीनी वैष्णव के नेतृत्व में भारतीय रेलवे आधुनिकीकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है.

- Advertisement -

पूर्व रेलवे के 62 स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से किया जाएगा सुसज्जित

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों के बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है. इसमें पूर्व रेलवे के 62 स्टेशनों को भव्यता के साथ अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से भी सुसज्जित किया जाएगा. शिलान्यास होने वाले पूर्व रेलवे के 28 स्टेशन में हावड़ा मंडल के नौ, सियालदह मंडल के सात, आसनसोल के पांच और महालदा मंडल के सात स्टेशनों का शामिल किया गया है.

Also Read: बेहला में छात्र की मौत से नाराज हैं ममता बनर्जी, मुख्य सचिव को कहा जानें कैसे हुआ ऐसा
सियालदह स्टेशन पर मौजूद रह सकते हैं राज्यपाल

रविवार को देशभर के 508 स्टेशनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास पीएम करेंगे. सियालदह स्टेशन के साथ सभी स्टेशनों पर एक साथ शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय सांसद और विधायक के साथ रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. खबर यह भी है कि सियालदह स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम में राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी उपस्थित रह सकते हैं.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने इडी को अभिषेक, उनकी पत्नी के खिलाफ ‘लुक आउट’ नोटिस वापस लेने का दिया निर्देश
‘वोकल फॉर लोकल’ भी बनेंगे स्टेशन

श्री द्विवेदी ने बताया कि पूर्व रेलवे स्थानीय वस्तुओं और उत्पादों को ‘वोकल फॉर लोकल’ की तर्ज पर कार्य करेगा और उन स्टेशनों पर ‘एक स्टेशन, एक प्रोडक्ट’ के तहत कियोस्क भी दिया जायेगा. अमृत भारत योजना के तहत पूर्व रेलवे के 28 जिन स्टेशनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास होगा, उसमें हावड़ा मंडल के 9, सियालदह मंडल के 7, आसनसोल के 5 और मालदा मंडल के 7 स्टेशनों का शामिल किया गया है. इनमें पश्चिम बंगाल के 21 ,बिहार के पांच और झारखंड के दो स्टेशन हैं. इसमें सबसे ज्यादा आवंटन 431 करोड़, इसके बाद 64.2 करोड़ बर्दवान, 43 करोड़ मालदा डाउन स्टेशन और कटवा जंक्शन के लिए 33.6 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.

Also Read: अभिषेक के खिलाफ सोमवार तक कोई कार्रवाई नहीं, इडी ने अदालत में दिया आश्वासन
स्टेशनों पर ‘एक स्टेशन, एक प्रोडक्ट’ के तहत कियोस्क भी दिया जायेगा

इसमें आसनसोल मंडल में आसनसोल जंक्शन, पांडवेश्वर, अंडाल जंक्शन, सिमुलतला, कुमारडुबी स्टेशन, हावड़ा मंडल से बर्दवान, रामपुरहाट जंक्शन, कटवा, अजीमगंज, सेवड़ाफुली, अंबिकाकालना, तारकेश्वर, नवद्वीप धाम, बोलपुर, शांति निकेतन स्टेशन. मालदा मंडल से मालदा टाउन, न्यू फरक्का, जमालपुर, साहिबगंज, सुल्तानगंज, कहलगांव स्टेशन, सियालदह मंडल से बरहामपुर कोर्ट, कृष्णानगर सिटी जंक्शन, बेथुदाहारी, सियालदह, बैरकपुर, चांदपाड़ा और शांतिपुर स्टेशन हैं. इस दौरान महाप्रबंधक के साथ प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक सौमित्रा मजूमदार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Also Read: ‘कालीघाटेर काकू’ का वॉयस सैंपल की जांच करेगी इडी, सुजयकृष्ण की याचिका हाई कोर्ट ने की खारिज
कल हावड़ा मंडल में मेगा ब्लॉक, कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

रेलवे में पटरियों, सिग्नलों और ओवरहेड विद्युतीकरण (ओएचई) के रखरखाव के लिए रविवार को हावड़ा डिविजन के हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड, हावड़ा-बंडेल-नैहाटी, बर्दवान-हावड़ा, कटवा-अजीमगंज और खाना-गुमानी खंड में मेगा ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. ऐसे में हावड़ा मंडल के विभिन्न स्टेशनों से दर्जनों ट्रेनों को रद्द किया गया है. रद्द रहने वालीं ट्रेनों में हावड़ा स्टेशन से 36033, 36825, 36827, 37827, 37231, 37233, 37235, 37611, 37237, 37239, 37915, बर्दवान स्टेशन से 36840, 36842, 37836, 03519 व चंदनपुर स्टेशन से 36034, आसनसोल स्टेशन से 03518, बंडेल स्टेशन से 37536, 37538, 37242, 37244, 37246, 37248, 37252, कटवा स्टेशन से 37924, 03095, 03097, अजीमगंज स्टेशन से 03096, 03098, नैहाटी स्टेशन से 37535, 37537 व पांडुआ स्टेशन से 37612 शामिल है. इस दौरान आठ लोकल ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. वहीं, छह लोकल ट्रेनों की गति नियंत्रित की गयी है.

Also Read: बेहला में छात्र की मौत से नाराज हैं ममता बनर्जी, मुख्य सचिव को कहा जानें कैसे हुआ ऐसा
दपूरे : अमृत भारत योजना के तहत 10 स्टेशनों के पुनर्विकास योजना का शिलान्यास

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण पूर्व रेलवे के 10 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. सभी स्टेशनों का वर्चुअली प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे. इस दौरान स्टेशनों पर स्थानीय सांसद व विधायकों को रेलवे द्वारा आमंत्रित किया गया है. इसमें खड़गपुर मंडल का घाटशिला (31 करोड़), जलेश्वर (23 करोड़), बारीपदा (17 करोड़), रांची मंडल के रांची (355 करोड़), पिस्का (27 करोड़), आद्रा मंडल का बोकारो (33.5 करोड़) और चक्रधरपुर डिविजन के राजगांगपुर (30 करोड़), राजखरसावां (30 करोड़), मनोहरपुर ( 27 करोड़) व बारबिल (16 करोड़) स्टेशनों को शामिल किया गया है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित स्टेशनों को भवन, प्रतीक्षालय, शौचालय, कैफेटेरिया, पार्किंग सुविधा और खानपान की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : जेल से निकलने के लिये अब क्या पैतरा अपनाएंगे पार्थ

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें