![Durga Puja 2022: हजारीबाग में मां दुर्गा की निकली डोली, देखें तस्वीरें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/3b45f476-0b08-4003-a7a7-6057bd7df1a2/p1.jpg)
हजारीबाग पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. विभिन्न मार्गों में लाइट की विद्युत सज्जा की गयी है. पूजा समिति के सदस्य पूजा को सफल बनाने में लगे हुए हैं.
![Durga Puja 2022: हजारीबाग में मां दुर्गा की निकली डोली, देखें तस्वीरें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/188ac8bc-7823-4c3f-ab46-5bee7d12bbf6/p2.jpg)
पूजा समिति के सदस्य पूजा को सफल बनाने में लगे हुए हैं. मटवारी शिव शक्ति समिति ने झारखंड के संस्कृति को परिदश्य के माध्यम से प्रस्तुत किया है, जिसमें दर्शाया गया है कि झारखंड के आदिवासी गांवों में किस तरह से लोग अपना जीवन व्यतीत करते हैं.
![Durga Puja 2022: हजारीबाग में मां दुर्गा की निकली डोली, देखें तस्वीरें 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/51912ad4-6e37-40b2-9289-9060b81c7f2b/p3.jpg)
पूजा-पंडाल में थाना से लेकर पोस्टऑफिस, हॉस्पीटल, पंचायत भवन, खेत जोतने के लिए हल बैल के साथ किसान जाते, धान रोपनी के अलावा अन्य सभी प्रकृति को दिखाया गया है. इससे पूजा पंडाल में देखने आनेवाले लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग आकर्षित हो रहे हैं और तैयार किये गये स्थानीय कलाकार विजय प्रजापति की खूब सराहना हो रही है.
![Durga Puja 2022: हजारीबाग में मां दुर्गा की निकली डोली, देखें तस्वीरें 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/7fd589ad-0f60-4bd8-9b4e-25ba34679cac/p5.jpg)
दुर्गी पूजा पंडाल में श्रद्धालु पूजा करने पहुंच रहे है. भारी संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गी की पूजा कर रहे है. ग्रामीण क्षेत्र में श्रद्धालु मां दुर्गा की भक्ति में लीन हैं. विभिन्न पूजा पंडाल में भव्य मां का दरबार सजा है. पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. पूजा पंडाल के साथ-साथ लाइटिंग की आकर्षक की गयी है.
![Durga Puja 2022: हजारीबाग में मां दुर्गा की निकली डोली, देखें तस्वीरें 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/262c65ff-9c17-4ba6-959b-d2579c0475b4/p6.jpg)
शिव शक्ति क्लब मटवारी का गुफानुमा पंडाल बहुत ही आकर्षक लग रहा है. इस पंडाल में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. मां से आशीर्वाद लेने श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है. माता के दरबार में आस्था व श्रद्धा का संगम दिख रहा है.
![Durga Puja 2022: हजारीबाग में मां दुर्गा की निकली डोली, देखें तस्वीरें 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/a5104722-0104-48d1-b069-31cdd1764a5c/p7.jpg)
हजारीबाग शहर के अलावा आसपास के कई पूजा पंडालों में मां दुर्गा के पट खुलने से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है. मां दुर्गा की एल झलक पाने के लिए श्रद्धालु लालायित दिखे. आकर्षक पूजा पंडालों में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है. चास-बोकारो व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में श्रद्धालु मां दुर्गा की भक्ति में लीन हैं.