![Salaar Vs Dunki: एडवांस बुकिंग में सालार ने डंकी को छोड़ा पीछे, प्रभास और शाहरुख खान में होगी कांटे की टक्कर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/b319b787-d3e5-44b9-80cc-b300800ffc8f/dunki__1_.jpg)
शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी खास रहा है. अब जवान-पठान के बाद डंकी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर काफी ज्यादा क्रेज है.
![Salaar Vs Dunki: एडवांस बुकिंग में सालार ने डंकी को छोड़ा पीछे, प्रभास और शाहरुख खान में होगी कांटे की टक्कर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/eb0b84b6-94f8-42e2-a073-f11a9a1ca1d6/dunki_trailer_review__4_.jpg)
डंकी फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और इसमें तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी हैं. फिल्म का टीजर जारी हो चुका है और इसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है.
![Salaar Vs Dunki: एडवांस बुकिंग में सालार ने डंकी को छोड़ा पीछे, प्रभास और शाहरुख खान में होगी कांटे की टक्कर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/2f9f4637-3a63-4bf4-9657-4a14b3211014/dunki.jpg)
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो डंकी के 33770 टिकट एडवांस बुक हो चुके हैं, जिससे 1.24 करोड़ रुपये का बिजनेस हो गया है.
![Salaar Vs Dunki: एडवांस बुकिंग में सालार ने डंकी को छोड़ा पीछे, प्रभास और शाहरुख खान में होगी कांटे की टक्कर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/f0547003-4bdd-4d38-a1f1-a883b8e4a12b/dunki_trailer_review__6_.jpg)
व्यापार विश्लेषक सुमित काडेल ने ट्वीट किया, “डंकी इनिशियल प्री-सेल एक उल्लेखनीय नोट पर शुरू हुई. फिल्म ने नेशनल चेन के मल्टीप्लेक्स में 10K से अधिक टिकट बेचे हैं. गैर राष्ट्रीय चेन भी अच्छी गति दिखा रही हैं. अगर गति जारी रही तो डंकी अंतिम अग्रिम बुकिंग के मामले में 2023 की शीर्ष फिल्मों को चुनौती देगी. अगले 3 दिन में तस्वीर साफ हो जाएगा.
![Salaar Vs Dunki: एडवांस बुकिंग में सालार ने डंकी को छोड़ा पीछे, प्रभास और शाहरुख खान में होगी कांटे की टक्कर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-02/7ec85223-8905-4cc5-8fc0-a54c789b8498/salaar_release_date.jpg)
‘सालार: पार्ट 1- सीजफायर’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट डंकी से काफी अच्छी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के 73230 टिकट बिक चुके हैं और अबतक 1.48 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. हालांकि ये रियल टाइम डाटा नहीं है और ये बदल सकता है.
![Salaar Vs Dunki: एडवांस बुकिंग में सालार ने डंकी को छोड़ा पीछे, प्रभास और शाहरुख खान में होगी कांटे की टक्कर 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/c7bac7e1-7815-4f25-9024-0b0c98e4e764/prabhas_salaar.jpg)
‘सालार’ का रनटाइम आधिकारिक तौर पर 2 घंटे, 55 मिनट और 22 सेकंड की पुष्टि की गई है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने सालार में प्रभास और प्रशांत नील के सहयोगात्मक प्रयास को ‘ए’ प्रमाणपत्र दिया है.
![Salaar Vs Dunki: एडवांस बुकिंग में सालार ने डंकी को छोड़ा पीछे, प्रभास और शाहरुख खान में होगी कांटे की टक्कर 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/6b518bea-47fc-4973-97a3-ab333dec80b2/prabhas_shruthi.jpg)
सालार 22 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में प्रभास, श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं.
![Salaar Vs Dunki: एडवांस बुकिंग में सालार ने डंकी को छोड़ा पीछे, प्रभास और शाहरुख खान में होगी कांटे की टक्कर 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/10523023-193e-4460-aa2e-1dc902a8822f/slaar_dunki.jpg)
सालार की एडवांस बुकिंग डंकी से अच्छी है. प्रभास की फिल्म शाहरुख खान की फिल्म को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. सालार ने 1.48 करोड़ रुपए एडवांस बुकिंग में काम लिए है, जो डंकी से ज्यादा है.
![Salaar Vs Dunki: एडवांस बुकिंग में सालार ने डंकी को छोड़ा पीछे, प्रभास और शाहरुख खान में होगी कांटे की टक्कर 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/cd1d85c8-68d0-48d0-96cb-7857f86ef3d5/shahrukh_khan_dunki.jpg)
शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) द्वारा यू/ए प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है. फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 41 मिनट का है.
![Salaar Vs Dunki: एडवांस बुकिंग में सालार ने डंकी को छोड़ा पीछे, प्रभास और शाहरुख खान में होगी कांटे की टक्कर 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d608b84d-0414-4fe6-9545-884b7ffacac3/srk_bald_look.jpg)
डंकी से पहले शाहरुख खान जवान और पठान से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुके हैं. दोनों फिल्मों ने सिनेमाघरों में जमकर तहलका मचाया और खूब पैसा कमाया.
Also Read: Dunki Movie Review: इस शख्स ने डंकी की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, सिर्फ एक शब्द में फिल्म का किया रिव्यू