![Dunki Movie Review: दिल छू लेने वाली कहानी कर देगी इमोशनल, डंकी एक्टर बोले- राजकुमार हिरानी ने फिल्म में... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1d7af036-8e4c-4d5e-80e0-a89d59c266da/shahrukh_khan___1_.jpg)
शाहरुख खान की डंकी इस क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है, और सुपरस्टार के फैंस इस मूवी को स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित हैं. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने काफी चर्चा बटोरी है.
![Dunki Movie Review: दिल छू लेने वाली कहानी कर देगी इमोशनल, डंकी एक्टर बोले- राजकुमार हिरानी ने फिल्म में... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/2f9f4637-3a63-4bf4-9657-4a14b3211014/dunki.jpg)
खैर इंतजार को रोमांचक बनाने के लिए हम आपको बता दें कि आपने जो डंकी का टीजर और ट्रेलर देखा है वह फिल्म का 10% हिस्सा है. यह बड़ा दावा हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि डंकी के अभिनेता विक्रम कोचर ने की है.
![Dunki Movie Review: दिल छू लेने वाली कहानी कर देगी इमोशनल, डंकी एक्टर बोले- राजकुमार हिरानी ने फिल्म में... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/c491cec3-b29f-45bc-8548-2730b4ddecab/dunki_trailer_review__4_.jpg)
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विक्रम उर्फ बुग्गू हमें डंकी की दुनिया की व्यापक झलक दिखाते नजर आए. उन्होंने कहा, “यह वह कहानी है, जो बहुत फेमस है, बहुत महत्वपूर्ण है, बहुत सच्ची कहानी है, जिसे सुनाया गया है.
![Dunki Movie Review: दिल छू लेने वाली कहानी कर देगी इमोशनल, डंकी एक्टर बोले- राजकुमार हिरानी ने फिल्म में... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/6ee3bf58-e4c9-4541-ba30-6e7a3ecbac83/dunki__1_.jpg)
एक्टर ने कहा, फिल्म में कैरेक्टर की कई कहानियां हैं, जो आपको हंसी के डोज के साथ काफी एंटरटेन भी करेगी. डंकी का जो ट्रेलर और टीजर आपने देखा है, वो कुछ नहीं है, बस 10% है.”
![Dunki Movie Review: दिल छू लेने वाली कहानी कर देगी इमोशनल, डंकी एक्टर बोले- राजकुमार हिरानी ने फिल्म में... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/c290559c-f49f-424a-83a6-2fa36b77f9a7/dunki_trailer_review.jpg)
विक्रम ने आगे कहा, “यह बहुत दिल छू लेने वाली कहानी है, बहुत इमोशनल और मजेदार भी. इसमें आपको बिल्कुल नए तरह के चुटकुले देखने को मिलेंगे. मीम बनाने वालों को मजा आने वाला है, क्योंकि इससे कई मीम्स आने वाले हैं. इस तरह की कहानी पर बात हो चुकी है थोड़ा कम लेकिन इतने महत्वपूर्ण विषय को कभी नहीं छुआ गया.”
![Dunki Movie Review: दिल छू लेने वाली कहानी कर देगी इमोशनल, डंकी एक्टर बोले- राजकुमार हिरानी ने फिल्म में... 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/6d1b0b07-90c6-458d-9a0b-cbd76d20a793/ae57a706-7207-45f0-b879-fcdd95803125.jpg)
शाहरुख खान के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए, विक्रम ने कहा, “मुझे लगता है कि शाहरुख सर, वह आपके लिए चीजों को आसान बनाते हैं. ऐसा महसूस नहीं होता कि आप इतने बड़े सुपरस्टार के साथ काम कर रहे हैं.”
![Dunki Movie Review: दिल छू लेने वाली कहानी कर देगी इमोशनल, डंकी एक्टर बोले- राजकुमार हिरानी ने फिल्म में... 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/3a8cf682-7213-4426-bffb-a198db2a7dc2/dunki_trailer_review__5_.jpg)
एक्टर ने कहा, राजकुमार हिरानी सर संग काम करना काफी जादुई था. उन्होंने इतने अच्छे से मुझे हर सीन में मदद की. साथ ही हिम्मत भी दी, जिससे मैं पूरा 100 परसेंट दे पाया.
Also Read: Dunki V/S Salaar Box Office: शाहरुख खान या फिर प्रभास, कौन होगा बॉक्स ऑफिस किंग, क्या कहते हैं एक्सपर्ट![Dunki Movie Review: दिल छू लेने वाली कहानी कर देगी इमोशनल, डंकी एक्टर बोले- राजकुमार हिरानी ने फिल्म में... 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/1d0d0bb5-5e1b-48d4-a887-eb6222495fd3/d0739e6c-83e6-4f40-97c6-3245e825e915.jpg)
राजकुमार हिरानी की फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल जैसे अद्भुत कलाकार शामिल हैं. कथानक उन लोगों की रोमांचक यात्रा का वर्णन करता है, जो डंकी की उड़ान के नाम से जाना जाने वाला एक अपरंपरागत मार्ग चुनते हैं, जिसमें उनके रास्ते में आने वाली कठिनाइयों को दर्शाया गया है.
![Dunki Movie Review: दिल छू लेने वाली कहानी कर देगी इमोशनल, डंकी एक्टर बोले- राजकुमार हिरानी ने फिल्म में... 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/776f12ef-c5ee-446e-813e-f3d53b8b5b86/dunki_trailer_review__1_.jpg)
राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित यह फिल्म JIO स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स के बीच एक सहयोग है. डंकी को अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लन ने लिखा है. निर्माताओं ने इस महीने की शुरुआत में फिल्म का ट्रेलर जारी किया है, जबकि इसके तीन एल्बम दर्शकों के लिए जारी किए गए हैं.