Road to Heaven In India: भारत में स्थित गुजरात एक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता है. यहां पर एक से बढ़कर एक जगहें हैं, जो विदेश में भी प्रसिद्ध है. इसी कड़ी में गुजरात के कच्छा में सफेद रेगिस्तान के बीच से एक सड़क निकली है. जिसे स्वर्ग की सड़क यानी की रोड टू हेवन के नाम से जाना जाता है. आइए जानते हैं विस्तार से.
गुजरात के कच्छ क्षेत्र जहां अपनी खूबसूरती के लिए पर्यटकों के बीच मशहूर है. वहीं यहां की सफेद रेगिस्तान रात के समय स्वर्ग से कम नहीं लगता है. पछम और खादिर के बीच धोलावीरा राजमार्ग है, जो लोगों के बीच काफी मशहूर है. इसे रोड टू हेवन के नाम से जाना जाता है.
![भारत की इस सड़क को कहा जाता है 'रोड टू हेवन', जानें इसके पीछे का कारण और लोकेशन 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/bfe44f56-f2c8-4118-a08f-4bb152d991f7/e__1_.jpg)
बताया जाता है कि इस जगह से गुजरने वाले लोगों को एक अनोखी अनुभूति होती है. ऐसा लगता है कि जैसे यह सड़क स्वर्ग की ओर बढ़ रही है. इसलिए इसे ‘रोड टू हेवन’ कहा जाता है. कच्छ में मौजूद रण को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल की सूची में भी शामिल किया है. जहां सबसे अधिक विदेश से लोग घूमने के लिए आते हैं.
![भारत की इस सड़क को कहा जाता है 'रोड टू हेवन', जानें इसके पीछे का कारण और लोकेशन 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/2a8f9560-f23f-4bd6-902e-e2d114735df9/b__1_.jpg)
गौरतलब है कि रोड टू हेवन खावड़ा से धोलावीरा को जोड़ती है. इस सड़क के दोनों ओर समुद्र है. कच्छ के लखपत तालुका में घडुली से पाटन में संतलपुर तालुका तक 28 किलोमीटर तक का हिस्सा पूरा सफेद रेगिस्तान से होकर गुजरता है. यहां का नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं है. इस सड़क की खूबसूरती देख आप अपने जीवन काल में कभी इसे भूल नहीं पाएंगे.
![भारत की इस सड़क को कहा जाता है 'रोड टू हेवन', जानें इसके पीछे का कारण और लोकेशन 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/3f82add0-798c-458f-a95c-45d2ae6a1f7e/___1_.jpg)