Mathura News: जिले के थाना बलदेव क्षेत्र में बुधवार यानी 29 दिसंबर की सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर 126 माइल स्टोन के पास कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. ऐसे में सुबह कोहरा भी अपना रंग दिखाने लगा है. बुधवार सुबह मथुरा जिले में काफी कोहरा रहा. इस कारण यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 126 पर एक आयशर कैंटर खराब हो गया था. इसे सही कराने के लिए वाहन चालक मैकेनिक लेने गया था. इसी दौरान एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा होने की वजह से पीछे से आने वाले वाहनों को कैंटर नहीं दिखाई दिया. देखते ही देखते एक के बाद एक करीब आधा दर्जन वाहन उस कैंटर में टकराते चले गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आयशर कैंटर से पहले इको उसके बाद होंडा इमेज फिर इनोवा और तमाम गाड़ियां टकरा गईं.
![Mathura News: घने कोहरे ने किया कन्फ्यूज, यमुना एक्सप्रेसवे पर लगातार भिड़ती गईं गाड़ियां, देखें तस्वीरें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/9b5c248a-f0dd-4065-9462-0378649c486d/Road_Accident2.jpg)
यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे में बनारस में तैनात एसडीएम की अमेज गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के दौरान गाड़ी में उनका फॉलोवर राजबली व ड्राइवर सोनू मौजूद था. इसमें राजबली गंभीर रूप से घायल हो गया. इसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी तरफ दुर्घटनाग्रस्त हुई इको में सवार विजेंद्र, बृजेश, विनय और आदिक भी घायल हो गए.
![Mathura News: घने कोहरे ने किया कन्फ्यूज, यमुना एक्सप्रेसवे पर लगातार भिड़ती गईं गाड़ियां, देखें तस्वीरें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/2b1f71a1-beb1-429f-8322-20dcfe61bf2a/Road_Accident1.jpg)
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा होने के करीब 1 घंटे बाद तक कोई भी मदद मौके पर नहीं पहुंची. वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रीय लोगों ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों को गाड़ियों से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया. घटनास्थल पर करीब 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को क्रेन से किनारे करवाया और यातायात को सुचारू किया. यह हादसा नोएडा से आगरा की तरफ जाने वाले रोड पर हुआ था.
Also Read: Agra News: आगरा को IT पार्क का गिफ्ट जल्द, ताजनगरी समेत 7 शहरों में फास्ट इंटरनेट सर्विस की शुरुआतरिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत