16.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 01:51 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

West Bengal : बंगाल में डेंगू का कहर जारी, संक्रमितों की संख्या 4 हजार के पार, फीवर क्लीनिक खोलने का निर्देश

Advertisement

कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम का मानना है कि राज्य के अन्य जिलों की तुलना में डेंगू का प्रकोप कम है. उन्होंने साफ कहा कि डेंगू नियंत्रित है. मेयर ने कहा कि कोलकाता का वातावरण उमस भरा है. पूजा के पहले डेंगू के फैलाव पर नियंत्रण की कोशिश की जा रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पश्चिम बंगाल में डेंगू (Dengue) से चार हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. जादवपुर, टॉलीगंज व बाघाजतिन इलाके से सबसे अधिक डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. सबसे खराब स्थिति जादवपुर की है. कोलकाता में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, डेंगू में अब तक मात्र तीन लोगों की ही मौत हुई है. ऐसे में महानगर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विक्रमगढ़ स्थित फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और विक्रमगढ़ झील के आस-पास ड्रोन उड़ा कर कीटनाशक का छिड़काव किया गया. विक्रमगढ़ झील के दोनों किनारे कूड़े-कचरे का अंबार है. विक्रमगढ़ झील के दोनों किनारों पर ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव किया गया.

- Advertisement -

जादवपुर वर्तमान में बन गया डेंगू का हॉटस्पॉट

गौरतलब है कि जादवपुर वर्तमान में डेंगू का हॉटस्पॉट बन चुका है. पिछले सात दिनों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. कोलकाता नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, यहां तीन जगहों को डेंगू प्रभावित इलाका माना गया है. इनमें पहले स्थान पर जादवपुर विश्वविद्यालय, दूसरे पर कृष्णा ग्लास फैक्टरी और तीसरे पर विक्रमगढ़ झील है. कीटनाशक के छिड़काव के दौरान निगम के मुख्य कीट वैज्ञानिक डॉ देवाशीष विश्वास ने कहा कि विक्रमगढ़ में डेंगू के मामलों की संख्या अब तक चिंता का कारण नहीं बनी है. झील के चारों ओर विभिन्न परित्यक्त सामग्री या थर्मोकोल के बक्से में डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा पनप सकते हैं, इसीलिए यहां कीटनाशक का छिड़काव किया गया. गौरतलब है कि झील मूल रूप से कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 93 और 95 में स्थित है. दोनों वार्डों में डेंगू की स्थिति गंभीर है. खासकर वार्ड नंबर 93 डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित है. वहीं, निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वार्ड स्थित झील की भयावह स्थिति से चिंतित हैं.

Also Read: ममता बनर्जी ने कहा : महिला सशक्तिकरण में बंगाल नंबर 1, न्यूटाउन में विश्वस्तरीय शॉपिंग मॉल खोलेगा लुलु ग्रुप
अगले दो सप्ताह में डेंगू पर नियंत्रण की कवायद शुरु

राज्य में डेंगू का प्रकोप लगातार कम हो रहा है और अगले दो सप्ताह में इस पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया जायेगा. ऐसी ही जानकारी राज्य के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दी. डेंगू को लेकर पूछे गये प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि दो सप्ताह पहले राज्य में डेंगू संक्रमण काफी बढ़ गया था, लेकिन अब यह धीरे-धीरे कम हो रहा है. मुख्य सचिव ने कहा कि वर्तमान में राज्य में लगभग दो हजार लोग डेंगू से पीड़ित हैं. आगामी दिनों में यह संख्या और भी घटेगी.

किया दावा : राज्य में कम हो रहा डेंगू का प्रकोप

मुख्य सचिव ने कहा कि इससे आतंकित होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने लोगों को सतर्क रहने व बुखार होने पर ही खून की जांच कराने का सुझाव दिया. मुख्य सचिव ने कहा कि डेंगू का सबसे अधिक संक्रमण उपनगरीय इलाकों में फैला है. ऐसे 130 क्षेत्रों की पहचान की गयी है और उन क्षेत्रों में विशेष निगरानी की व्यवस्था की गयी है. कूड़े-कचरे और जमा पानी को साफ करने के साथ-साथ लोगों में जागरूकता भी बढ़ायी जा रही है. डेंगू के नियंत्रित होने तक कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरतमंद और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के बीच एक लाख मेडिकेटेड मच्छरदानी समेत कुल पांच लाख मच्छरदानी का वितरण शुरू हो गया है.

Also Read: डेंगू के खिलाफ शुभेंदु अधिकारी का स्वास्थ्य भवन अभियान, 22 विधायकों के साथ ज्ञापन देने पहुंचे थे विपक्षी नेता
कोलकाता में डेंगू से महिला की मौत

महानगर में डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. डेंगू से एक महिला की मौत का नया मामला सामने आया है. मृतका का नाम प्रिया राय (28) है. वह टॉलीगंज विधानसभा क्षेत्र के 98 नंबर वार्ड स्थित खानपुर की रहने वाली थी. आठ महीने पहले उसकी शादी हुई थी. वह पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थी. शनिवार को उसे एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को वह जांच में डेंगू पॉजिटिव पायी गयी. इस बीच उसके रक्त में प्लेटलेट्स घट कर 30 हजार हो गया था. मंगलवार तड़के अस्पताल में प्रिया की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि प्रिया राय के पति राहुल राय तृणमूल के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. वहीं, वार्ड पार्षद अरूप चक्रवर्ती ने कहा, “ काफी कोशिशें के बाद भी प्रिया को बचाया नहीं जा सकता. उसका प्लेटलेट्स काउंट सोमवार को एक लाख 25 हजार था. अचानक प्लेटलेट्स कम होकर 30 हजार पर पहुंच गया. इस कारण उसकी मौत हो गयी.”

Also Read: Photos : विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले ममता ने कोलकाता एयरपोर्ट स्टॉल पर दुर्गा प्रतिमा पर की पेंटिंग
बोरो को रखा गया है डेंगू प्रभावित जोन में

बता दें कि 98 नंबर वार्ड बोरो 11 में स्थित हैं. इस बोरो को डेंगू प्रभावित जोन में रखा गया है. सूत्रों के अनुसार, कोलकाता में अब तक डेंगू से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि राज्य में डेंगू से अब तक 53 लोगों की जान गयी है. हालांकि सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, डेंगू से राज्य में मात्र तीन लोगों की मौत हुई है. उधर, निजी रिपोर्ट के अनुसार, डेंगू से राज्य में अब तक 36 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.

Also Read: दुबई एयरपोर्ट पर अचानक ममता बनर्जी और श्रीलंका के राष्ट्रपति की हुई मुलाकात, बंगाल आने का दिया निमंत्रण
सभी मेडिकल कॉलेजों में फीवर क्लीनिक खोलने का निर्देश

राज्य में डेंगू के प्रसार को ध्यान में रखते हुए पूजा के पहले डेंगू के फैलाव पर नियंत्रण की कोशिश की जा रही है. मुख्य सचिव के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव ने विभिन्न जिलों को अलर्ट किया है. उधर, स्वास्थ्य सचिव ने कोलकाता के एसएसकेएम (पीजी), कोलकाता मेडिकल कॉलेज, एनआरएस मेडिकल कॉलेज, आरजी कर, कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल व अस्पताल अधीक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक की. इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने उक्त सभी मेडिकल कॉलेजों में साफ-सफाई का ध्यान रखने का निर्देश दिया है. अस्पताल परिसर में कहीं बारिश का पानी नहीं जमा हो, इस पर ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही बुखार से पीड़ित मरीजों के अस्पताल आने पर आवश्यक रूप से चिकित्सा किये जाने की सलाह दी गयी है. सभी मेडिकल कॉलेजों में नियमित फीवर क्लीनिक खोलने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: Photos : विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले ममता ने कोलकाता एयरपोर्ट स्टॉल पर दुर्गा प्रतिमा पर की पेंटिंग
डेंगू पर ध्यान देने की बजाय शाही भोज आयोजित कर रही है तृणमूल : दिलीप घोष

सांसद दिलीप घोष ने तृणमूल संचालित खड़गपुर नगरपालिका बोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा कि खड़गपुर में साफ-सफाई को लेकर नगरपालिका उदासीन है. जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है. मच्छरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. नगरपालिका इस ओर ध्यान देने की बजाय शाही भोज का आयोजन कर रही है. वहीं, तृणमूल नेता के इशारे पर शहर की पुलिस काम कर रही है. भाजपाकर्मियों और समर्थकों को डराया धमकाया जा रहा. गिरफ्तार करने का भय दिखाया जा रहा, लेकिन वे नहीं जानते हैं कि यह आंदोलन की सिर्फ एक झांकी है, अभी तो पूरी फिल्म बाकी है. तृणमूल, पुलिस और नगरपालिका ने शहरवासियो के साथ-साथ भाजपा कर्मियों को सताने की कोशिश की, तो अंजाम बुरा होगा

Also Read: बंगाल को चोरों और भ्रष्टाचारियों से करना होगा मुक्त, पूर्व बर्दवान में बोले दिलीप घोष
यह गवर्नमेंट स्पॉन्सर्ड डेंगू : अधीर

राज्य में तेजी से पांव पसार रहे डेंगू के चलते फैली अव्यवस्था पर विपक्षी पार्टियों ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है. इस संबंध में सांसद व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि बंगाल में डेंगू के बढ़ते मामले के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं. अधीर रंजन चौधरी ने कहा : यह डेंगू, ममता मेड डेंगू है, यह गवर्नमेंट स्पॉन्सर डेंगू है. बंगाल के लोग भगवान के भरोसे जी रहे हैं. हम कुछ नहीं कर सकते हैं. गांव के अस्पतालों में डेंगू से कई लोगों की मृत्यु हो रही है. बंगाल में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया है. डेंगू से होनेवाली मृत्यु के कारण को भी छुपाया जाता है. इसकी जिम्मेदारी तृणमूल कांग्रेस सरकार को लेनी होगी.

Also Read: दुबई एयरपोर्ट पर अचानक ममता बनर्जी और श्रीलंका के राष्ट्रपति की हुई मुलाकात, बंगाल आने का दिया निमंत्रण
राज्य के अन्य जिलों से बेहतर स्थिति में कोलकाता : फिरहाद हकीम

कोलकाता समेत राज्यभर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आये दिन लोगों की मौत हो रही है. कोलकाता में मंगलवार को भी डेंगू से एक महिला की मौत हो गयी. इसके बावजूद कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम का मानना है कि राज्य के अन्य जिलों की तुलना में डेंगू का प्रकोप कम है. उन्होंने साफ कहा कि डेंगू नियंत्रित है. मेयर ने कहा कि कोलकाता का वातावरण उमस भरा है. मलेरिया और डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारियां लगभग 100 साल पहले थीं और आज से 100 साल बाद भी रहेंगी.

Also Read: कोलकाता नगर निगम बना रणक्षेत्र, मेयर हस्तक्षेप करते रहे और तृणमूल -भाजपा पार्षद लड़ते रहे
केंद्र सरकार के कार्यालयों में सफाई पर नहीं दिया जा रहा जोर

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, महानगर में केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों में साफ-सफाई पर जोर नहीं दिया जा रहा है. केंद्र सरकार की विभिन्न इमारतों में डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं. बंदरगाह, रेलवे, केंद्र में बंद कारखानों में कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं. इस वजह से डेंगू फैल रहा है. उन्होंने कहा कि महानगर में डेंगू को नियंत्रण में रखने के लिए निगम का स्वास्थ्य विभाग भी दिन-रात काम कर रहा है. महानगर में डेंगू को लेकर विपक्ष की आलोचना के जवाब में मेयर ने कहा कि पहले बंगाल की स्वास्थ्य व्यवस्था क्या थी और अब क्या हुआ? बंगाल के लोग जानते हैं. अस्पतालों में काफी सुधार हुआ है.

Also Read: बंगाल : 24 घंटे में डेंगू से तीन लोगों की मौत, उपमेयर ने मेडिकल कॉलेज व वर्ण परिचय मार्केट का किया दौरा

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें