![Photos: दिल्ली में बिना टिकट घूम सकते हैं इन 4 ऐतिहासिक जगहों पर, इस वीकेंड पर बनाएं प्लान 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/cd47c888-146d-47a0-a533-dbb34eba8988/o__1_.jpg)
Delhi Tourist Places Without Ticket, Place In Delhi Without Ticket: दिल्ली अपनी ऐतिहासिक धरोहर के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां देश-विदेश से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में भारत की राजधानी में उन जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप बिना टिकट घूमने के लिए जा सकते हैं. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.
![Photos: दिल्ली में बिना टिकट घूम सकते हैं इन 4 ऐतिहासिक जगहों पर, इस वीकेंड पर बनाएं प्लान 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/71ca6f2c-40a8-446e-862e-5f0165dd5518/_____1_.jpg)
इंडिया गेट
दिल्ली में अगर आप हैं तो इंडिया गेट घूमने जा सकते हैं. यहां पर आपको फ्री में एंट्री मिल जाएगी. यानी कि इंडिया गेट घूमने के लिए टिकट की जरूरत नहीं पड़ेगी. बात करें लोकेशन की तो यह ऐतिहासिक गेट राजपथ पर स्थित है. पास में ही राष्ट्रपति भवन और वॉर मेमोरियल है. सुबह से लेकर शाम तक इंडिया गेट पर लोगों की भीड़ देखने को मिलती है.
![Photos: दिल्ली में बिना टिकट घूम सकते हैं इन 4 ऐतिहासिक जगहों पर, इस वीकेंड पर बनाएं प्लान 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/c187d869-cf8a-4ba4-bb33-57f512ebc950/___1_.jpg)
लोटस टेंपल
दिल्ली में घूमने के लिए लोटस टेंपल (Lotus Temple) बेस्ट जगह है. यहां आप बिना टिकट लिए घूमने जा सकते हैं. यह मंदिर देखने में कमल के फूल की तरह है. भारत की लोटस टेंपल की तुलना ऑस्ट्रेलियाई के सिडनी स्थित ओपेरा हाउस से की जाती है. यह जगह सच में बेहद खूबसूरत है.
Also Read: PHOTOS: रूठी पत्नी को चाहते हैं मनाना, तो घुमा लाओ गोवा, IRCTC दे रहा स्पेशल टूर पैकेज![Photos: दिल्ली में बिना टिकट घूम सकते हैं इन 4 ऐतिहासिक जगहों पर, इस वीकेंड पर बनाएं प्लान 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/da4bb919-92d9-4bcb-9be5-f55d9ccd003e/____1_.jpg)
लोधी गार्डन
भारत की राजधानी दिल्ली में लोधी गार्डन है, जहां सबसे अधिक कपल्स घूमने के लिए आते हैं. दिल्ली के लोधी गार्डन में बिना टिकट एंट्री होती है. यह हुमायूं के मकबरे से मात्र 3 किमी दूर है. सुबह-शाम तक यहां लोगों की भीड़ देखने को मिलती है. इस गार्डन में सिकंदर लोधी और मोहम्मद शाह की कब्र, बड़ा गुंबद और शीशा गुंबद जैसे कई स्मारक भी आपको देखने को मिल जाएंगे.
![Photos: दिल्ली में बिना टिकट घूम सकते हैं इन 4 ऐतिहासिक जगहों पर, इस वीकेंड पर बनाएं प्लान 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/d51261b4-4775-4f20-b281-2ad8c3164d8f/___1_.jpg)
अग्रसेन की बावली
इस समय अगर आप दिल्ली में हैं और बिना टिकट घूमने के लिए जगह खोज रहे हैं तो अग्रसेन की बावली (Agrasen Ki Baoli) जा सकते हैं. यह एक संरक्षित पुरातात्विक स्थल हैं, जो नई दिल्ली में कनॉट प्लेस के पास में बना है. इस बावड़ी में सीढ़ीनुमा कुएं हैं जिसमे करीब 105 सीढ़ियां हैं. यहां जाने के लिए आपको टिकट लेनी की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Also Read: PHOTOS: परिवार के किचकिच से हो गए हैं परेशान, तो पत्नी के साथ घूम आएं अंडमान, IRCTC दे रहा है ये हॉलिडे पैकेज