![Deepika Padukone Pregnant: प्रेग्नेंट हैं दीपिका पादुकोण? 5 साल बाद रणवीर सिंह के घर गूंजेगी बच्चे की किलकारी! 1 Deepika4 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/deepika4-3-1024x640.jpg)
हाल ही में बाफ्टा समारोह में दीपिका पादुकोण ने अपने लुक से सबका ध्यान खींच लिया. एक्ट्रेस के लुक की तारीफ हर किसी ने की. एक्ट्रेस के देसी अंदाज का हर कोई दीवाना हो गया.
![Deepika Padukone Pregnant: प्रेग्नेंट हैं दीपिका पादुकोण? 5 साल बाद रणवीर सिंह के घर गूंजेगी बच्चे की किलकारी! 2 Deepika2 2 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/deepika2-2-1-1024x640.jpg)
दीपिका पादुकोण की तसवीरें वायरल होते ही फैंस कयास लगे कि वो प्रेग्नेंट है. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस और उनके पति रणवीर सिंह अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले है.
![Deepika Padukone Pregnant: प्रेग्नेंट हैं दीपिका पादुकोण? 5 साल बाद रणवीर सिंह के घर गूंजेगी बच्चे की किलकारी! 3 Ranveer Singh And Deepika Padukone](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/ranveer-singh-and-deepika-padukone-1024x569.jpg)
द वीक की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका अपनी दूसरा ट्राइमेस्टर में हैं. हालांकि उन्हें देखकर नहीं लगता कि वो अपने दूसरे ट्राइमेस्टर में है. इस बीच उनके बाफ्टा लुक को देखकर फैंस कयास लगा रहे है कि तसवीरों में उनका बेबी बंप दिख रहा है.
![Deepika Padukone Pregnant: प्रेग्नेंट हैं दीपिका पादुकोण? 5 साल बाद रणवीर सिंह के घर गूंजेगी बच्चे की किलकारी! 4 Deepika Padukone 11](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/deepika-padukone-11-1024x847.jpg)
फिलहाल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इसपर कुछ कहा नहीं है. फैंस कपल की तरफ से अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं. अगर खबर सच है तो उनके फैंस काफी खुश होंगे.
![Deepika Padukone Pregnant: प्रेग्नेंट हैं दीपिका पादुकोण? 5 साल बाद रणवीर सिंह के घर गूंजेगी बच्चे की किलकारी! 5 Deepika Padukone 9](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/deepika-padukone-9-1024x597.jpg)
वहीं, द वीक की रिपोर्ट की मुताबिक, अटकलों के अनुसार, दीपिका और रणवीर मानसून में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे. बता दें कि कपल ने साल 2018 में शादी की थी.
![Deepika Padukone Pregnant: प्रेग्नेंट हैं दीपिका पादुकोण? 5 साल बाद रणवीर सिंह के घर गूंजेगी बच्चे की किलकारी! 6 Fighter 1 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/fighter-1-1-1024x640.jpg)
पिछली बार दीपिका पादुकोण फिल्म फाइटर में नजर आई थी और इसमें उनके अपोजिट ऋतिक रोशन थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई. इसमें अनिल कपूर भी थे. इसमें एक्ट्रेस स्क्वाड्रन लीडर मीनल ‘मिन्नी’ राठौड़ के किरदार में दिखी थी.
![Deepika Padukone Pregnant: प्रेग्नेंट हैं दीपिका पादुकोण? 5 साल बाद रणवीर सिंह के घर गूंजेगी बच्चे की किलकारी! 7 Deepika Padukone 8](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/deepika-padukone-8-1024x599.jpg)
दीपिका नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर भी सुर्खियों में है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास और कमल हासन है. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह फिल्म 600 करोड़ रुपये के बजट पर बन रही है और यह अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म है.
![Deepika Padukone Pregnant: प्रेग्नेंट हैं दीपिका पादुकोण? 5 साल बाद रणवीर सिंह के घर गूंजेगी बच्चे की किलकारी! 8 Singham Again 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/singham-again-1-1024x640.jpg)
रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन का हिस्सा दीपिका पादुकोण है. इसमें अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे बड़े स्टार्स है. फिल्म से दीपिका का लुक रिवील हो चुका है.
![Deepika Padukone Pregnant: प्रेग्नेंट हैं दीपिका पादुकोण? 5 साल बाद रणवीर सिंह के घर गूंजेगी बच्चे की किलकारी! 9 Ranveer Singh 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/ranveer-singh-2-1024x640.jpg)
रणवीर सिंह ‘डॉन 3’ में अब नजर आएंगे. डॉन 3 को आखिरकार कियारा आडवाणी के रूप में अपनी लीडिंग लेडी मिल गई है. यह पहली बार होगा जब रणवीर और कियारा पहली बार साथ में काम करेंगे.
Also Read: Don 3: कियारा आडवाणी संग रोमांस करेंगे रणवीर सिंह, ‘डॉन 3’ में होगा जबरदस्त धमाका