![दीपिका पादुकोण ने रिजेक्ट की ये 10 फिल्में, जो बाद में हुई सुपरहिट,लिस्ट में संजय लीला भंसाली की मूवी भी शामिल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/07a52d52-1934-48c0-a078-adbacfa98173/gangubai_bo_latest.jpg)
संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी दीपिका पादुकोण को आलिया भट्ट के साथ एक रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि वो आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करना चाहती थी.
![दीपिका पादुकोण ने रिजेक्ट की ये 10 फिल्में, जो बाद में हुई सुपरहिट,लिस्ट में संजय लीला भंसाली की मूवी भी शामिल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/06b5a04e-71e1-4499-b70e-081ac721c2af/deepika.jpg)
दीपिका ने एक इंटरव्यू के दौरान ये कहा था की काश वो रॉकस्टार का हिस्सा बन पति क्योंकि उन्हें वो फिल्म बेहद पसंद आई थी. रॉकस्टार में इम्तियाज अली द्वारा रणबीर कपूर और नरगिस फाकरी को कास्ट किया गया था.
![दीपिका पादुकोण ने रिजेक्ट की ये 10 फिल्में, जो बाद में हुई सुपरहिट,लिस्ट में संजय लीला भंसाली की मूवी भी शामिल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/27722262-4473-48ab-bf7d-76b43fa2c7a2/deepika_padukone.jpg)
दीपिका बॉलीवुड की एकमात्र अदाकारा है जिन्हें विन डीजल के साथ काम करने का ऑफर मिला था, लेकिन दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी होने के कारण दीपिका ने फास्ट ओर फ्यूरिउस 7 के ऑफर को ठुकरा दिया था.
![दीपिका पादुकोण ने रिजेक्ट की ये 10 फिल्में, जो बाद में हुई सुपरहिट,लिस्ट में संजय लीला भंसाली की मूवी भी शामिल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/db33e706-4e9a-4661-92dd-8725530ffe30/deep2.jpg)
खबरों के अनुसार दीपिका पादुकोण को मशहूर फिल्म धूम के सीक्वेल धूम 3 में फिल्म की किरदार आलिया का रोल ऑफर हुआ था. अन्य प्रोजेक्ट्स में शामिल होने के कारण वो इस फिल्म को हां नहीं कर पाई थी. बाद में इस रोल में कैटरीना कैफ को देखा गया था.
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म रॉय में उनके साथ दीपिका को कास्ट किया जाना था, लेकिन एक्ट्रेस द्वारा इस ऑफर को ठुकराने के बाद इस फिल्म में रणबीर के साथ जैकलीन नजर आई.
![दीपिका पादुकोण ने रिजेक्ट की ये 10 फिल्में, जो बाद में हुई सुपरहिट,लिस्ट में संजय लीला भंसाली की मूवी भी शामिल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/589c60b2-c51c-40ba-8fb4-8df9026119dd/deepika_padukone.jpg)
दीपिका पादुकोण ने सालों पहले एक इंटरव्यू में कहा था की वो सलमान खान के साथ काम करना चाहती हैं. हालांकि वो पहले ही कई फिल्मों के साथ बिजी थी जिस वजह से वो फिल्म सुल्तान का हिस्सा नहीं बन पाई. बाद में ये फिल्म अनुष्का को ऑफर हुई और ये फिल्म एक शानदार हिट बनी.
![दीपिका पादुकोण ने रिजेक्ट की ये 10 फिल्में, जो बाद में हुई सुपरहिट,लिस्ट में संजय लीला भंसाली की मूवी भी शामिल 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/1d321942-3e7d-4aa2-a103-983fbf6e6d88/salman4.jpg)
सूरज बड़जात्या की निर्देशित फिल्म प्रेम रतन धन पायो पहले दीपिका को ऑफर हुई थी और उनके मना करने के बाद ये फिल्म सोनम कपूर को ऑफर हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.
शाहरुख खान,कैटरीना कैफ अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म जब तक है जान में कैटरीना के रोल के लिए पहले दीपिका को अप्रोच किया गया था. हालांकि उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया. उन्होंने ऐसा क्यों किया इसकी वजह आज तक साफ नहीं हुई है.
![दीपिका पादुकोण ने रिजेक्ट की ये 10 फिल्में, जो बाद में हुई सुपरहिट,लिस्ट में संजय लीला भंसाली की मूवी भी शामिल 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/2396c3e0-d0ba-4d72-a4d1-81cad7c9bbb0/Bajrangi_Bhaijaan_2.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुप्रसिद्ध फिल्म बजरंगी भाईजान में करीना कपूर खान की जगह पहले दीपिका पादुकोण को कास्ट किया जाना था. लेकिन एक्ट्रेस ने इस ऑफर को ठुकरा दिया जिसके बाद करीना को ये फिल्म मिल गई.
![दीपिका पादुकोण ने रिजेक्ट की ये 10 फिल्में, जो बाद में हुई सुपरहिट,लिस्ट में संजय लीला भंसाली की मूवी भी शामिल 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/7629522f-2cdf-4c9a-90ff-c16eecd9b6cf/deep4.jpg)
सलमान खान और जैकलीन फर्नाडीज की एक्शन फिल्म किक पहले दीपिका पादुकोण को ऑफर हुई थी. लेकिन दीपिका पहले से दूसरे फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त थी जिस वजह से वो इस फिल्म के लिए हां नहीं कर पाई.
Also Read: Fighter: फाइटर में ऋतिक रोशन ने कितनी ली फीस? दीपिका पादुकोण के हाथ लगे सिर्फ इतने करोड़