22.1 C
Ranchi
Monday, March 3, 2025 | 01:59 am
22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

अलीगढ़ का सोहेल खान बना डांस दीवाने 3 का रनर अप, सलमान खान ने कहा था- कासिमपुर का सुल्तान

Advertisement

Dance Deewane 3: अलीगढ़ का रहने वाला 6 साल के सोहेल खान डांस दीवाने 3 के रनर अप बने हैं. उन्हें सलमान खान ने कासिमपुर का सुल्तान की उपाधि दी थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Dance Deewane 3: डांस की दुनिया में सोहेल खान ने अलीगढ़ का नाम पूरे देश में ही नहीं पूरे विश्व में रोशन किया है. सोहेल खान ने अपने डांस टैलेंट के बल पर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के टैलेंट शो डांस दीवाने 3 में जगह बनाई और फिर एक के बाद एक पायदान को पार करते हुए ग्रैंड फिनाले में एंट्री की और ग्रैंड फिनाले में रनर अप बनकर अलीगढ़ का नाम सुनहरे अक्षरों में लिख दिया.

डांस दीवाने 3 में सोहेल ऐसे बना रनर अप

अलीगढ़ के कासिमपुर का रहने वाला सोहेल खान एक के बाद एक स्टेप पार करते हुए डांस दीवाने 3 के ग्रैंड फिनाले में वोटिंग के मुकाम को भी पार करते हुए पहुंचा. सोहेल खान के साथ ग्रैंड फिनाले में अमन, गुंजन, सोमांश, पीयूष और सूचना ने भी एंट्री की‌. ग्रैंड फिनाले में विख्यात अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती उपस्थित थे. साथ में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और जज के रूप में धर्मेश सर व तुषार कालिया भी उपस्थित थे. शो का संचालन अभिनेत्री व कॉमेडियन भारती सिंह व हर्ष लिंबाचिया कर रहे थे.

Also Read: Aligarh News: शहर में रियल एस्टेट मार्केट की बूम, कोरोना संकट के लॉकडाउन के बाद धड़ाधड़ बिक रहे फ्लैट्स
Undefined
अलीगढ़ का सोहेल खान बना डांस दीवाने 3 का रनर अप, सलमान खान ने कहा था- कासिमपुर का सुल्तान 4

ग्रैंड फिनाले में एक-एक कर सभी ने अपने अपने टैलेंट को प्रस्तुत किया और अंत में ग्रैंड फिनाले में विजेता बेशक पीयूष बने हो परंतु रनर अप बनकर अलीगढ़ के सोहेल खान ने सभी का दिल जीत लिया और अलीगढ़ का नाम रोशन किया.

Also Read: Aligarh News: प्राइवेट बस को पेंट करके बना दिया सरकारी, पुलिस चेकिंग में ड्राइवर की खुली पोल तो हुई गिरफ्तारी सोहेल खान 8 महीने से भी ज्यादा परिवार से रहे दूर

सोहेल खान की माधुरी दीक्षित के शो डांस दीवाने 3 में एंट्री इसी वर्ष जनवरी-फरवरी में हुई थी. तब से लेकर के ग्रैंड फिनाले यानी कि अक्टूबर तक लगभग 8 महीनों से ज्यादा समय तक नन्हा 6 साल का सोहेल खान अपने परिवार से दूर रहा और एक से एक बेहतर प्रस्तुति दी.

सोहेल खान अलीगढ़ के इस जगह से रखता है संबंध

अलीगढ़ से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर कासिमपुर पावर हाउस के रेलवे लाइन के पास एफसीआई मस्जिद है. उस मस्जिद के पास सोहेल खान का घर है और उसी घर के पास में उनकी डांस एकेडमी है, जहां उनके गुरु ललित कुमार ने उनको डांस सिखाया और इस मुकाम तक पहुंचाया. ललित कुमार पूरे डांस दीवाने 3 के दौरान सोहेल खान के साथ रहे और उनका पल-पल साथ निभाया और इस मुकाम तक पहुंचा कर अपने गुरु होने का हक अदा किया.

सोहेल खान के नाम पर जल्द ही अलीगढ़ में खुलेगा एक स्टूडियो
Undefined
अलीगढ़ का सोहेल खान बना डांस दीवाने 3 का रनर अप, सलमान खान ने कहा था- कासिमपुर का सुल्तान 5

सोहेल खान के गुरु ललित कुमार के साथ प्रभात खबर की बातचीत में ललित कुमार ने बताया कि सोहेल खान के रनरअप बनने के बाद अलीगढ़ लौटने पर अलीगढ़ में उनके नाम से एक स्टूडियो भी शुरू किया जाएगा, जहां पर डांस के सितारों को तराशा जाएगा.

Also Read: Dance Deewane 3 : पियूष गुरभेले बने ‘डांस दीवाने सीजन 3’ के विनर, इस जज ने पहले ही ले लिया था ऑटोग्राफ शो से लौटने पर अलीगढ़ में होगा सोहेल खान का भव्य स्वागत

सोहेल खान के गुरु ललित कुमार ने बताया कि सोहेल खान के सोमवार को अलीगढ़ में लौटने के बाद अलीगढ़ में भी स्वागत होगा और साथ ही साथ कासिमपुर जहां पर सोहेल खान का घर है, वहां पर भी लोग सोहेल खान के लिए आंखें बिछाए बैठे हुए हैं.

सलमान खान ने सोहेल खान को कहा था ‘कासिमपुर का सुल्तान’

सोहेल खान को अभिनेता सलमान खान ने कासिमपुर का सुल्तान की उपाधि दी थी. सोहेल खान को कासिमपुर का सुल्तान, अलीगढ़ का सुल्तान, भारत का सुल्तान लोग कहने लगे हैं.

सोहेल ने रनर अप बनकर भी अपनी जीत को साबित किया

कलर्स टीवी पर माधुरी दीक्षित के शो डांस दीवाने 3 में सोहेल खान के रनर अप बनने पर सोहेल खान के साथ हमेशा रहे उनके गुरु ललित कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि सोहेल ने जबसे डांस सीखना शुरू किया, तब से लेकर के डांस दीवाने 3 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचने और रनर अप बनने तक जी तोड़ मेहनत की है. डांस दीवाने 3 में ग्रैंड फिनाले तक पहुंचना उनकी सबसे बड़ी जीत है. जीत-हार तो जीवन के दो पहलू हैं, परंतु सोहेल खान ने ग्रैंड फिनाले में पहुंचकर और रनर अप बनकर भी अपनी जीत को साबित किया है.

Also Read: Dance Deewane 3: शो में आने के लिए एक्ट्रेस मुमताज ने मांगे थे 50 लाख! नहीं मानी गई डिमांड सोहेल खान के पिता हैं मोटर मैकेनिक
Undefined
अलीगढ़ का सोहेल खान बना डांस दीवाने 3 का रनर अप, सलमान खान ने कहा था- कासिमपुर का सुल्तान 6

सोहेल खान के पिता शहजाद खान मोटर मैकेनिक हैं और उनकी माता गृहणी. शहजाद खान के दो बच्चे हैं- सोहेल खान और एक लड़की यानी कि सोहेल खान की एक बहन. सोहेल खान के दादी बाबा भी उसके साथ रहते हैं. सोहेल खान के नाना-नानी कासिमपुर पावर हाउस के पास स्थित नगौला गांव में रहते हैं.

बचपन से ही सोहेल खान बनना चाहते थे डांसर

सोहेल खान के पिता शहजाद खान ने बताया कि सोहेल खान बचपन से ही एक्टरों के डांस देखता था और उन्हीं की तरह मशहूर डांसर बनना चाहता था और डांस दीवाने 3 में पहुंचकर रनर अप बनने से उसका सपना पूरा हुआ है और वह एक अच्छे डांसर की श्रेणी में शामिल हो गया है.

(रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़)

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर