16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

CUET Result 2023 Date: इस दिन तक जारी हो सकता है सीयूईटी यूजी का रिजल्ट, NTA ने जारी किया फाइनल आंसर-की

Advertisement

CUET Result 2023 Date: सीयूईटी यूजी 2023 के परिणाम सोमवार, 17 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदेश कुमार ने पुष्टि की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

CUET Result 2023 Date: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट या सीयूईटी यूजी 2023 के परिणाम सोमवार, 17 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदेश कुमार ने पुष्टि की है. पहले, यह कहा गया था कि यह परिणाम 15 जुलाई या उससे पहले जारी किया जाएगा. इसकी घोषणा होने के बाद उम्मीदवार cuet.samarth.ac.in पर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं.

- Advertisement -

जारी हुई सीयूईटी पीजी की आंसर की, यहां से करें चेक

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी 2023) की अनंतिम उत्तर कुंजी इसकी आधिकारिक वेबसाइट – cuet.nta.nic.in पर जारी कर दी गई है. जैसे ही सीयूईटी पीजी उत्तर कुंजी 2023 उपलब्ध होगी, उम्मीदवारों को इसके खिलाफ आपत्तियां उठाने की अनुमति दी जाएगी. एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – cuet.nta.nic.in, और nta.ac.in पर जाकर एनटीए सीयूईटी पीजी उत्तर कुंजी 2023 डाउनलोड कर सकते हैं.

यहां सबसे पहले सीयूईटी का रिजल्ट

सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए इस लिंक पर सबसे पहले अपना परिणाम चेक कर सकेंगे- cuet.samarth.ac.innta.nic.in

CUET UG Result 2023: यहां देखें सीयूईटी यूजी रिजल्ट चेक करने का तरीका

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर, ‘CUET UG 2023 Scorecard’ लिंक पर क्लिक करें (जल्द एक्टिव होगा)

स्टेप 3: लॉग पेज खुल जाएगा, यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें.

स्टेप 4: आपका सीयूईटी यूजी स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

स्टेप 5: स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

कुल 16.85 लाख छात्र उपस्थित हुए थे

बता दें कि इस बार सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा में कुल 16.85 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. एनटीए ने प्रोविजनल आंसर-की जारी कर उम्मीदवारों को 01 जुलाई 2023 तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया था. एनटीए अब प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी करेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन नामांकन के लिए आवेदन- 13 जुलाई से 18 जुलाई तक

प्रथम सूची का प्रकाशन- 25 जुलाई ( संबंधित कॉलेज की वेबसाइट पर देख सकते हैं )

शिकायत व आपत्ति की तिथि- 19 से 20 जुलाई तक ( संबंधित कॉलेज में )

प्रथम सूची से नामांकन- 26 जुलाई से 03 अगस्त 2023 तक

द्वितीय सूची का प्रकाशन ( सीटें खाली रहने पर )- 04 अगस्त 2023

द्वितीय सूची से नामांकन की तिथि- 04 अगस्त से 11 अगस्त

तृतीय सूची का प्रकाशन ( सीटें रिक्त रहने पर )- 12 अगस्त

सृतीय सूची से नामांकन – 12 अगस्त से 18 अगस्त तक

कक्षा प्रारंभ- 07 अगस्त

सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा का रिजल्ट जल्द

कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा, सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होने की संभावना है. चूंकि 12 जुलाई को सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई, इसलिए जल्द ही रिजल्ट जारी होने की संभावना है.

गुरुवार तक चांसलर पोर्टल पर किस कॉलेज में कितने विद्यार्थियों ने किया आवेदन

  • 1. एबीएम कॉलेज- 952

  • 2. एजेके कॉलेज चाकुलिया – 31

  • 3. बीडीएसएल महिला कॉलेज घाटशिला- 145

  • 4. बहरागोड़ा कॉलेज, बहरागोड़ा- 978

  • 5. डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर- 424

  • 6. डिग्री कॉलेज खरसांवा- 16

  • 7. डिग्री कॉलेज मझगांव- 279

  • 8. डिग्री कॉलेज मनोहरपुर- 267

  • 9. जीसी जैन कॉमर्स चाईबासा- 472

  • 10. घाटशिला कॉलेज, घाटशिला- 2678

  • 11. जीआइआइटी प्रोफेशनल कॉलेज- 10

  • 12. जेकेएम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स- 239

  • 13. जेकेएस कॉलेज मानगो- 302

  • 14. जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर – 1547

  • 15. जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज- 1500

  • 16. जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज- 1007

  • 17. केएस कॉलेज सरायकेला- 1486

  • 18. करीम सिटी कॉलेज – 1018

  • 19. एलबीएसएम कॉलेज- 2284

  • 20. महिला कॉलेज चाईबासा- 1353

  • 21. महिला महाविद्यालय सरायकेला खरसांवा- 112

  • 22. एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ ग्रेजुएट स्टडीज – 01

  • 23. मॉडल महाविद्यालय, खरसांवा- 191

  • 24. मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज- 12

  • 25. नोवामुंडी कॉलेज नोवामुंडी- 210

  • 26. पटमदा ड़िग्री कॉलेज, जल्ला – 519

  • 27. रंभा कॉलेज गितिलता- 15

  • 28. एसबी कॉलेज चांडिल- 1779

  • 29. एसआरकेएम डिग्री कॉलेज चाकुलिया- 51

  • 30. सेंट ऑगास्टिन कॉलेज मनोहरपुर- 302

  • 31. टाटा कॉलेज चाईबासा- 2666

  • 32. ग्रेजुएट कॉलेज- 1782

  • 33. वीर अर्जुन सिंह कॉलेज, सोनुआ- 102

  • 34. एक्सआइटीइ गम्हरिया- 26

CUET Exam क्या है?

CUET का पूरा नाम कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ( Common University Entrance Test ) है इस प्रवेश परीक्षा को हिंदी में विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा कह के ही बुलाया जाता है. ये आपके लिए CUET Full Form in Hindi – Common University Entrance Test है .

जो कोई विद्यार्थी भी इस Entrance Exam को पास कर लेते हैं उन्हें देशभर में स्थित कुल 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Central Universities )में से किसी भी एक विश्वविद्यालय में एडमिशन प्राप्त होता है यह एडमिशन उनके नंबर पर निर्भर करता है कि आपके इस एग्जाम में कितने नंबर आए हैं, इस नंबर लाने को हम CutOff भी बोलते हैं यह Cutoffs के नाम से जाना जाता है. अब सिर्फ India मे Central Universities ही नहीं बल्कि अब State Universities और Deemed Universities में भी इसके कटऑफ (Cut-offs ) पर Admission मिल रहे है.

यह जो एग्जाम है यह कंप्यूटर पर आधारित एग्जाम( Exam ) होता है अतः परीक्षार्थी ( Applicant ) को इस परीक्षा ( Exam) में शामिल होने के लिए कंप्यूटर के ऊपर एग्जाम का टेस्ट देना है एक और मुख्य बात इस परीक्षा का आयोजन NTA ( नेशनल टेस्टिंग एजेंसी – National Testing Agency ) के द्वारा करवाया जाता है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें