13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 03:17 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड : गिरिडीह में अपने लाल के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, नम आंखों से दी विदाई

Advertisement

पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान अजय कुमार राय का पार्थिव शरीर गिरिडीह जिला अंतर्गत देवरी के ढेंगाडीह पहुंचा. यहां पहुंचते ही पूरा इलाका अजय भैया अमर रहे के नारे से गूंज उठा. वहीं, लोगों ने अपने लाल को नम आंखों से अंतिम विदाई दी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवान अजय कुमार राय (31 वर्ष) का पार्थिव शरीर रविवार की दोपहर गिरिडीह जिला अंतर्गत देवरी के ढेंगाडीह स्थित पैतृक घर पहुंचा. अपने लाल के अंतिम दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े. शहीद के पार्थिव शरीर को ढेंगाडीह पंचायत सचिवालय प्रांगण में रखा गया था. यहां पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक केदार हाजरा, एसपी दीपक कुमार शर्मा, कमांडेंट कपिंग गिल, खोरीमहुआ एसडीओ मनोज कुमार, खोरीमहुआ के एसडीपीओ मुकेश महतो, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट ब्रजेश कुमार एवं अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के द्वारा शव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने मातमी धुन बजाया. श्रद्धांजलि की औपचारिकता के बाद पार्थिव शरीर पैतृक घर ले जाया गया. रस्म के बाद गांव स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. लोगों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी. मुखाग्नि बड़े भाई मनोज कुमार ने दी. इस दौरान देशभक्ति के नारे गूंजते रहे.

- Advertisement -

शहीद के पार्थिव शरीर गांव आते ही गूंजा भारत माता की जय

इसके पहले सीआरपीएफ सेवन बटालियन के कमांडेंट कपिंग गिल, द्वितीय कमान अधिकारी राजेश्वर सिंह यादव, 112 के उप कमांडेंट राजेंद्र सिंह रेगर, सहायक कमांडेंट ब्रजेश कुमार ने शहीद जवान की पत्नी करिश्मा देवी व पिता राजो राय को पार्थिव शरीर सुपुर्द किया. इसके बाद 112 बटालियन के उप कमांडेंट राजेंद्र सिंह रेगर ने जवान की पत्नी करिश्मा को 50 हजार रुपये नकद व शोकसंदेश पत्र सुपुर्द किया गया. लोग शहीद के अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही इंतजार में थे. रास्ते में दोनों तरफ, पेड़ों और छतों पर लोग खड़े थे. लगभग ढाई बजे तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर के आते ही हर तरफ भारत माता की जय के नारे गूंजने लगे.

Also Read: पुलवामा में आतंकी हमले में गिरिडीह का लाल अजय शहीद, आज आयेगा शव

अजय भैया अमर रहे का गूंजा नारा

शहीद जवान अजय कुमार राय के अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ अजय भैया अमर रहे का नारा लगा रही थी. पूरा ढेंगाडीह गांव अजय भैया अमर रहे का नारा से गूंज उठा.

शहीद के पिता को दी सांत्वना

अंतिम दर्शन के लिए शहीद जवान का शव ढेंगाडीह स्थित पंचायत सचिवालय प्रांगण में रखे जाने के बाद पुत्र के शव को देख जवान अजय के पिता राजो राय का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पत्नी करिश्मा देवी के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक केदार हाजरा, गिरिडीह के एसपी दीपक शर्मा, झामुमो नेत्री गीता हाजरा, भाजपा नेता विनय शर्मा ने राजो राय व परिवार के अन्य सदस्यों को सांत्वना दी.

भारत माता की रक्षा में शहीद हुए अजय : अन्नपूर्णा देवी

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि देश सेवा में सीआरपीएफ जवान अजय राय ने बलिदान दिया है. आजादी के अमृत काल में देश के प्रत्येक व्यक्ति के अंदर भारत माता के प्रति देश भक्ति जागृत हुई है. उनके पिता राजो राय ने भारत माता की रक्षा के लिए एक बेटा खोया है. क्षेत्र की जनता उनके साथ खड़ी है. जरूरत पड़ने पर उन्होंने परिजनों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. प्रावधान के तहत सीआरपीएफ की ओर से सरकारी सुविधा मुहैया करवायी जा रही है. नियमानुसार परिवार के सदस्यों को लाभ दिलाया जायेगा.

Also Read: Independence Day: राज्यपाल दुमका में तो सीएम रांची में करेंगे झंडोत्तोलन, जानें मंत्री कहां फहरायेंगे तिरंगा

गांडेय विधायक डॉ सरफराज ने वीर सपूत को दी श्रद्धांजलि

वहीं, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने आतंकी हमले में शहीद हुए गिरिडीह के वीर सपूत अजय कुमार राय को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने आतंकी घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस घटना से गिरिडीह जिला के लोग काफी मर्माहत हैं. उन्होंने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में झामुमो परिवार पीड़ित परिजनों के साथ खड़ा है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से शोकाकुल परिवार को हरसंभव मदद पहुंचाने का अनुरोध किया. डॉ अहमद ने कहा कि हमारे वीर जवान देश की सीमा पर तैनात रहकर देशवासियों की रक्षा करते हैं. देश की रक्षा करते हुए गिरिडीह का लाल शहीद हुआ है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ केंद्र सरकार को और भी अधिक सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

शहीद जवान के नाम तोरणद्वार बनाने की मांग

ढेंगाडीह पंचायत के पूर्व मुखिया व सांसद प्रतिनिधि उषा कुमारी ने शहीद जवान अजय राय के नाम से मुख्य मार्ग से ढेंगाडीह गांव तक जाने वाली सड़क भंडराटांड़ मोड़ के पास तोरणद्वार बनवाने की मांग की. ब्रह्मर्षि समाज के जिलाध्यक्ष गौरीशंकर सिंह ने जिला मुख्यालय में शहीद के नाम से पार्क निर्माण करवाने की मांग की.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : पहली बार एनडीए का होगा प्रत्याशी, पहले बीजेपी-आजसू दोनों के होते थे प्रत्याशी

शहीद अजय के सम्मान में युवाओं ने निकाली बाइक रैली

शहीद सीआरपीएफ जवान अजय कुमार राय के सम्मान में युवाओं ने रविवार को तिरंगा के साथ बाइक रैली निकाली. इस दौरान रैली में शामिल युवा भारत माता की जय, शहीद अजय अमर रहे का नारा लगाते हुए ढेंगाडीह से चतरो व्यावसायिक मंडी पहुंचे. यहां पर शहीद अजय का शव पहुंचते ही शव के साथ रैली में शामिल सैकड़ों लोग ढेंगाडीह पहुंचे.

शहीद के सम्मान में घरों के बाहर खड़े थे लोग

रैली चतरो मंडी से तिरंगा यात्रा के साथ शहीद का शव लेकर चल रही थी. इस दौरान शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोग अपने-अपने घरों के बाहर खड़े थे. महिला, पुरुष, बच्चे सभी घर का काम, दिनचर्या को भूलकर लोग जवान अजय को देखने के लिए लालायित दिखे.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 17 अगस्त को करेंगी नॉमिनेशन, जीत सुनिश्चित करने पर जोर

सुबह से ही गांव पहुंचने लगे थे लोग

सीआरपीएफ जवान अजय कुमार राय का शव गांव लाये जाने की सूचना पर आसपास के गांवों के लोग सुबह से ढेंगाडीह गांव पहुंचने लगे थे. सुबह पहुंचे लोग जवान का शव पहुंचने तक गांव में इंतजार करते रहे. दोपहर में शव पहुंचने पर लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

भीड़ को नियंत्रित करने को तैनात था पुलिस बल

शहीद जवान अजय कुमार की अंतिम यात्रा में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ढेंगाडीह गांव से भंडराटांड़ मोड़ तक पुलिस बल तैनात किया गया था. महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गयी थी. सीओ राजमोहन तुरी, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, देवरी के थाना प्रभारी सूरज कुमार, धनवार के थाना प्रभारी पीकू प्रसाद मुस्तैदी के साथ भीड़ को नियंत्रित करते दिखे.

Also Read: PHOTOS: बहरागोड़ा में मरीज को ठेला से अस्पताल पहुंचा रहे परिजन, कई जिलों में काम पर लौटे एंबुलेंस कर्मी

शहीद जवान अजय हमेशा रहेंगे अमर : चुन्नूकांत

पुलवामा में शहीद हुए अजय राय की शहादत पर इलाके में शोक की लहर है. इसके पूर्व रांची से उनका शव गिरिडीह पहुंचा, तो जगह-जगह उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. बार एसोसिएशन के महासचिव चुन्नूकांत ने बताया कि शहीद जवान के पिता राजू राय पेशे से अधिवक्ता लिपिक हैं. शहीद अजय का शव रांची से चलने के साथ ही उनके परिजनों को उनके पैतृक गांव पहुंचाना था. सूचना के बाद अधिवक्ता साथियों के साथ पटेल नगर से उनके पूरे परिवार को गांव भेजने का इंतजाम किया. उनके गांव पहुंचने वालों में अन्य लोगों के अलावा अधिवक्ता कौशलेंद्र कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार, अभय कुमार सिंह के अलावे काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

अजय की वीर गाथा रखी जायेगी याद : विधायक

विधायक केदार हाजरा ने कहा कि ढेंगाडीह गांव के सीआरपीएफ जवान देश की सेवा करते हुए शहीद हुए हैं. श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने शहीद अजय को होनहार युवक बताया. लोगों को उसकी कमी जीवन भर खलेगी. देश के नाम कुर्बान होने की उनकी वीर गाथा को लोग जीवन भर याद रखेंगे.

Also Read: भोजन की तलाश में हर साल बंगाल से झारखंड आते 125 हाथी, इसके उत्पात से परेशान हैं लोग

पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन को पहुंचे कई नेता

शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, ब्रह्मर्षि समाज के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मैनेजर प्रसाद सिंह, भाजपा नेता कामेश्वर पासवान, सुबोध राय, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, अजय राय, उषा कुमारी, बीस सूत्री अध्यक्ष बिमल कुमार सिंह, राजधनवार के प्रमुख गौतम सिंह, मुखिया बनारस प्रसाद सिंह, कांग्रेस नेता रामनारायण दास, धोकल दास, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय, भाजपा के नुनूलाल मरांडी, दारा हाजरा, अविनाश चंद्र राय, पंकज राम, उमेश राय, भाकपा माले के उसमान अंसारी, रामकिशुन यादव, बलवीर कुमार, झामुमो नेता किशोर वर्मा, समाजसेवी पप्पू कुमार, मिंटू कुमार, नागेश्वर यादव, गौरी शंकर सिंह आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भी जताया दुख

आतंकी हमले में गिरिडीह के लाल के शहीद होने पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहर दु:ख व्यक्त किया है. राज्यपाल ने शहीद अजय कुमार राय को नमन करते हुए शोकाकुल परिवार वालों को इस घटी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सीआरपीएफ के जवान अजय के शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त किया. कहा कि झारखंड की माटी के लाल के शहीद होने से काफी व्यथित हैं. उन्होंने दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करते हुए इस दु:ख की घड़ी में परिवार वालों को सहन करने की शक्ति देने कामना ईश्वर से की है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : बोकारो के ऊपरघाट में कभी गूंजती थी नक्सलियों की गोलियां, अब शांति से होता है मतदान

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें