17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 12:02 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Crime News : धनबाद में ऑटो चालक की हत्या कर शव जंगल में फेंका, इलाके में सनसनी

Advertisement

Jharkhand Crime News : धनबाद जिले के बस्ताकोला के बोर्रागढ़ ओपी अंतर्गत शिमलाबहाल मुख्य मार्ग के समीप जंगल में झरिया शमशेर नगर निवासी मो रियाज (24 वर्ष) की शुक्रवार को हत्या कर शव फेंक दिया गया. लोगों ने जंगल में शव देखा तो सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand Crime News : धनबाद जिले के बस्ताकोला के बोर्रागढ़ ओपी अंतर्गत शिमलाबहाल मुख्य मार्ग के समीप जंगल में झरिया शमशेर नगर निवासी मो रियाज (24 वर्ष) की शुक्रवार को हत्या कर शव फेंक दिया गया. लोगों ने जंगल में शव देखा तो सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना पाकर बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी सौरभ चौबे दलबल के साथ पहुंचे और छानबीन की. शव एक पत्थर के पास पड़ा था. उसके गले पर धारदार हथियार से प्रहार करने का निशान भी पाया गया है. घटनास्थल से महज कुछ दूरी पर सड़क किनारे मृतक की बाइक संख्या जेएच10 सी एल- 6658 खड़ी मिली. बाइक नंबर के आधार पर उसकी पहचान झरिया शमशेर नगर निवासी मो रियाज के रूप में हुई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. मृतक रियाज का पिता मो.खुदुश अंसारी फेरी का काम करते हैं, जबकि उसके भाई मुमताज का कहना था कि रियाज व उसके दो अन्य भाई मिलकर टेंपो चलाते हैं. परिजनों ने मो रियाज की हत्या कर शव फेंकने की आशंका पुलिस के समक्ष जतायी है.

पुलिस को मिले हैं कई साक्ष्य

बोर्रागढ़ ओपी पुलिस को घटनास्थल के समीप झाड़ियों से एक चाकू का नया कवर, एक माला व अन्य साक्ष्य मिले हैं. पुलिस घटनास्थल से मिले साक्ष्य व बाइक को जब्त कर थाना ले गयी. घटनास्थल से मृतक का मोबाइल गायब पाया गया. समाचार लिखे जाने तक परिजन शिकायत देने को लेकर बोर्रागढ़ ओपी पहुंचे हुए हैं. घटना से पूर्व रियाज ने अपने भाई मुमताज को दो बार फोन किया था. लेकिन मुमताज फोन रिसीव नहीं कर पाया था. मुमताज ने बोर्रागढ़ पुलिस को बताया कि फोन जब आया तो वह गाड़ी चला रहा था. जब इधर से रियाज के नंबर पर फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ बताने लगा. रियाज अपने घर शमशेर नगर झरिया से कुछ ही देर में वापस लौटने की बात कह कर बाइक लेकर निकला था.

Also Read: PM Awas Yojana के लाभुक हैं, तो सावधान ! Cyber ठग झांसे में लेकर आधार कार्ड व बायोमेट्रिक से कर रहे ठगी

कुछ दिन पहले मिनहाज व रियाज में हुई थी मारपीट

पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले ही मिनहाज व रियाज के बीच मारपीट हुई थी. उसमें कोयरीबांध निवासी आरिफ उर्फ भूरा रियाज का पक्षधर था. उसने मिनहाज की जमकर पिटाई कर दी थी. मिनहाज गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका इलाज बंगाल के एक अस्पताल में चल रहा है. पुलिस का मानना है कि पुरानी रंजिश में किसी ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो झरिया थाना, बोर्रागढ़ ओपी व अन्य थाना में मिनहाज, आरिफ व मृतक रियाज पर लोहा व डीजल चोरी को लेकर कई मामले दर्ज हैं. इधर, बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी सौरभ चौबे ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है. प्रथमदृष्टया मामला हत्या का है. यह पता लगाया जा रहा है कि वह किसके साथ यहां आया था. रियाज के हत्यारों का जल्द पता लगा लिया जायेगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें