![Crew First Posters Out: 'क्रू' में दिखा तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन का दमदार अंदाज, पहला पोस्टर आया सामने 1 Crew](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/crew-1024x640.jpg)
Crew First Posters Out: तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘क्रू’ इन दिनों चर्चा में है. फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ गया है. इसमें तीनों एक्ट्रेसेस काफी खूबसूरत लग रही है.
![Crew First Posters Out: 'क्रू' में दिखा तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन का दमदार अंदाज, पहला पोस्टर आया सामने 2 Crew1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/crew1-1024x640.jpg)
फिल्म ‘क्रू’ में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन एयर होस्टेस के किरदार में है. पोस्टर में वो अपने ग्लैमरस और बदमाश अवतार में दिख रही है.
![Crew First Posters Out: 'क्रू' में दिखा तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन का दमदार अंदाज, पहला पोस्टर आया सामने 3 Crew2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/crew2-1024x640.jpg)
क्रू के पोस्टर ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है. इसपर यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने फिल्म का इंतजार है. एक यूजर ने लिखा, वॉव, तीनों को देखने का इंतजार कर रहा है.
![Crew First Posters Out: 'क्रू' में दिखा तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन का दमदार अंदाज, पहला पोस्टर आया सामने 4 Crew3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/crew3-1024x640.jpg)
तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन पहली बार एक साथ आ रही हैं. एकता कपूर की अपकमिंग कमर्शियल फैमिली एंटरटेनर ‘क्रू’ को अब बड़े पर्दे पर देखने का फैंस इंतजार कर रहे हैं.
![Crew First Posters Out: 'क्रू' में दिखा तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन का दमदार अंदाज, पहला पोस्टर आया सामने 5 Crew 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/crew-1-1024x640.jpg)
मेकर्स ने कुछ दिन पहले ही फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया था. फिल्म 29 मार्च, 2024 को इस गुड फ्राइडे वीकेंड में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
![Crew First Posters Out: 'क्रू' में दिखा तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन का दमदार अंदाज, पहला पोस्टर आया सामने 6 Crew4](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/crew4-1024x640.jpg)
राजेश ए कृष्णन द्वारा निर्देशित, ‘क्रू’ बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क की फिल्म है.
![Crew First Posters Out: 'क्रू' में दिखा तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन का दमदार अंदाज, पहला पोस्टर आया सामने 7 Diljit Dosanjh 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/diljit-dosanjh-1-1024x606.jpg)
फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी है. मूवी दर्शकों को एक रोमांचक यात्रा पर ले जाने का वादा करती है. क्रू ,वीरे दी वेडिंग और पिछले साल की कॉमेडी फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग के बाद एकता और रिया के बीच तीसरा सहयोग है.
![Crew First Posters Out: 'क्रू' में दिखा तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन का दमदार अंदाज, पहला पोस्टर आया सामने 8 Kareena Kapoor 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/kareena-kapoor-2-1024x576.jpg)
पिछली बार करीना क्राइम थ्रिलर में करीना कपूर नजर आई थी. फिल्म सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित है और 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
![Crew First Posters Out: 'क्रू' में दिखा तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन का दमदार अंदाज, पहला पोस्टर आया सामने 9 Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/Teri-Baaton-Mein-Aisa-Uljha-Jiya-review-1024x640.jpg)
कृति सेनन पिछली बार फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आई थी. फिल्म में उनके अपोजिट शाहिद कपूर थे. हालांकि मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर छीक-ठाक प्रदर्शन किया था.