![Countries Without A Railway Network: दुनिया की इन देशों में नहीं चलती है ट्रेन, सड़क का ही प्रयोग करते हैं लोग 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/04cd9f5c-e934-4ce2-ba75-2626db1b08b9/1_andorra_country.jpg)
अंडोरा देश
इसके अलावा, अंडोरा यूरोप में छठा और दुनिया में 16वें नंबर पर सबसे छोटे देश के रूप में जाना जाता है. इसके पास भी कभी अपना रेल नेटवर्क नहीं रहा. यहां का सबसे करीबी स्टेशन फ्रांस में है और यहां से इस देश तक जाने के लिए बस सेवा है.
![Countries Without A Railway Network: दुनिया की इन देशों में नहीं चलती है ट्रेन, सड़क का ही प्रयोग करते हैं लोग 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/21cc2fa8-5a05-461f-87ad-bee36d254f25/2_bhutan.jpg)
भूटान
भूटान दक्षिण एशिया का सबसे छोटा देश है. अभी तक, इस देश में कोई रेलवे नेटवर्क नहीं है. लेकिन विचार यही है कि भूटान के दक्षिणी हिस्से को भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाए.
![Countries Without A Railway Network: दुनिया की इन देशों में नहीं चलती है ट्रेन, सड़क का ही प्रयोग करते हैं लोग 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/4c65eb47-9e9f-4abc-87e6-f670f448fa83/3_cyprus_country.jpg)
सिपरस
सिपरस में वर्तमान में रेल नेटवर्क नहीं है. हालांकि, यहां 1905 से 1951 के बीच रेलवे का संचालन होता था. लेकिन, वित्तीय संकट की वजह से यहां रेल नेटवर्क को बंद करना पड़ा.
![Countries Without A Railway Network: दुनिया की इन देशों में नहीं चलती है ट्रेन, सड़क का ही प्रयोग करते हैं लोग 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/0fe10883-f4be-43cf-999c-a259ceda1fd6/4_kuwait.jpg)
कुवैत
कुवैत दुनिया का वो देश है जहां पर तेल का अकूम भंडार मौजूद है. इसके बावजूद यहां पर एक भी रेल नेटवर्क नहीं है. वर्तमान समय में कुवैत में कई रेलवे प्रोजेक्ट्स की योजना तैयार की गई है. देश ने 1200 मील लंबे गल्फ रेलवे नेटवर्क की योजना बनाई है जो कुवैत सिटी से ओमान के बीच होगा.
![Countries Without A Railway Network: दुनिया की इन देशों में नहीं चलती है ट्रेन, सड़क का ही प्रयोग करते हैं लोग 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/dcb72638-f9b7-4a3d-b311-063b6534034b/5_east_timor.jpg)
पूर्वी तिमोर
पूर्वी तिमोर में संचार नेटवर्क और परिवहन बुनियादी ढांचा बहुत खराब स्थिति में है. पूर्वी तिमोर में कभी रेलवे नेटवर्क नहीं रहा है. इस देश की प्राथमिक परिवहन व्यवस्था केवल सड़क है और वह भी बहुत खराब स्थिति में है.
![Countries Without A Railway Network: दुनिया की इन देशों में नहीं चलती है ट्रेन, सड़क का ही प्रयोग करते हैं लोग 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/d8730cf3-9193-4628-8f1a-50014b109602/6_iceland.jpg)
आइसलैंड
आइसलैंड में रेल नेटवर्क है, जिनकी संख्या तीन है। हालांकि, इसमें से एक भी सार्वजनिक नहीं है. यही वजह है कि यहां के आम लोगों के पास रेल नेटवर्क की सुविधा नहीं है.
![Countries Without A Railway Network: दुनिया की इन देशों में नहीं चलती है ट्रेन, सड़क का ही प्रयोग करते हैं लोग 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/af31a1f7-1f27-4c28-aa1d-f120175a80b3/a3d49917-4421-4b6a-af63-ee346bab1002.jpg)
इन देशों में नहीं है रेल नेटवर्क
अंडोरा
भूटान
सिपरस
पूर्वी तिमोर
गिनी-बिसाऊ
आईसलैंड
कुवैत
किब्या
मकाऊ
माल्टा
मार्शल आइलैंड
मॉरिशस
माइक्रोनेशिया
नाइजर
ओमान
कतर