24.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 07:26 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

UP News: यूथ फेस्टिवल का रंगारंग समापन, वर्णिका बनी मिस आगरा, कपिल मिस्टर और मिसेज हरसिमरन

Advertisement

UP News: मिस दीवा यूनिवर्स नेहल चूडास्मा, फैशन डिजायनर सब्यासाची सत्पथी, अभिनेत्री शांतिप्रिया, फैशन डिजायनर रीना ढाका ने उभरते मॉडल और फैशन डिजायनरों को उत्साह वर्धन किया. वहीं कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल ने विजेता प्रतिभाओं को ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

आगरा. जगमगाती रोशनी व संगीत के सुरों से सजी शाम ताजनगरी के युवाओं के लिए कई तोहफे लेकर आयी. मिस दीवा यूनिवर्स नेहल चूडास्मा, फैशन डिजायनर सब्यासाची सत्पथी, अभिनेत्री शांतिप्रिया, फैशन डिजायनर रीना ढाका ने उभरते मॉडल और फैशन डिजायनरों को उत्साह वर्धन किया. वहीं कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल ने 19 मई से (डेढ़ माह तक) प्रतिस्पर्धाओं के कई दौर से गुजरने के बाद विजेता प्रतिभाओं को ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

- Advertisement -

कार्यक्रम में 92 प्रतिभागियों ने भाग लिया

फतेहाबाद रोड स्थित आई लव माई आगरा सेल्फी प्वाइंट पर एडीए व वर्ड डिजायनिंग फोरन द्वारा आयोजित आगरा यूथ फेस्टीवल के पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारम्भ पुलिस कमिश्नर प्रीतेन्द्र सिंह, एडीए वीसी चर्चित गौड़, पूरन डाबर, कमिश्नर अमित गुप्ता, एडीजी रवि कृष्ण, एसएसपी नरेन्द्र कुमार, वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम के सीईओ अंकुश अनामी, आगरा विवि की वीसी आशु रानी, डॉ. रंजना बंसल, एडीएम राकेश कुमार ने सम्मलित रूप से किया. तीन राउंड में आयोजित मिस्टर, मिस व मिसेस आगरा कॉन्टेस्ट में लगभग 92 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

इंट्रोडक्शन, प्रश्नोत्तरी की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद के मिस आगरा का ताज वर्णिका शर्मा, मिस्टर आगरा कपिल, मिसेज आगरा हरसिमरन कौर के सिर पर सजा. मुख्य अतिथि एसपी सिंह बघेल ने विजेताओं को ट्राफी प्रदान करते हुए कहा कि ऐसे मंच युवाओं की रचनात्मकता व कलात्मकता को भारने में योगदान करते हैं. इस अवसर पर डब्ल्यूडीएफ की ओर से श्रुति कुलश्रेष्ठ, पुष्पेन्द्र सिंह, शिल्पी, रवि, हरप्रीत, निशा, गायत्री, सोनल आदि उपस्थित थे.

आगरा यूथ फेस्टीवल का किया जाएगा आयोजन

वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम के सीईओ कुश अनामी ने बताया कि एडीए के सहयोग से अगले वर्ष नए रूप रंग में और बड़े स्तर पर आगरा यूथ फेस्टीवल का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रांत के कलाकारों को मंच प्रदान होगा. साथ ही देशभर के बुनकरों के माध्यम से भारतीय परिधानों की लुप्त होती कला और संस्कृति को वैश्विक मंच पर पहुंचाना उद्देश्य है.

Also Read: यूपी के कौशांबी में तांत्रिक के दरवाजे पर महिला ने जहर खाकर दी जान, मां के बाद बेटी से गलत करने का आरोप
विजेता प्रतिभागियों की सूची

  • 1-इंस्ट्रूमेंट कैटेगरी- बांसुरी वादक सुमित सोनी प्रथम, तबला वादक परम सारस्वत प्रथम रनर अप, सोहिल अब्बास द्वितीय रनर अप.

  • 2-सिंगिंग सीनियर कैटेगरी- गौरव गोस्वामी प्रथम, कृष्णा अग्रवाल प्रथम रनर अप, दृष्टिराज सोनी द्वितीय रनर अप.

  • 3-जूनियर कैटेगरी- रत्नम रायजादा प्रथम, कृष्मा अग्रवाल प्रथम रनर अप, दृष्टिराज सोनी द्वितीय रनर अप.

  • 4- सब जूनियर कैटेगरी- आद्या द्विवेदी प्रथम, अयान खान प्रथम रनर अप, तरंग कौशलानी द्वितीय रनर अप.

  • 5-डांस ग्रुपः देवेश डांस ग्रुप प्रथम, प्रकृति डांस ग्रुप प्रथम रनरअप, श्रीमती बैजयन्ती देवी स्कूल द्वितीय रनरअप.

  • 6-डुएट डांसः आकृति व नियति प्रथम.

  • 7-सोलो डांस सीनियर कैटेगरीः तोयशी प्रथम, उमंग द्वितीय, नित्या तृतीय.

  • 8-सोलो डांस जूनियर कैटेगरीः दिव्या शर्मा प्रथम.

  • 9-सोलो डांस सब जूनियर कैटेगरीः अविका प्रथम, अक्षिता द्वितीय, व्यान तृतीय.

  • 10-ड्रामा और डांसः चित्रांश प्रथम.

  • 11-मिमिकरीः जीत राज सिंह प्रथम.

  • 12- कविताः शिवांगी प्रथम.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें