15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 09:05 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

भाजपा प्रत्याशियों की जीत को यूपी- फिरोजाबाद में हुंकार भरेंगे CM योगी, आगरा में आज रहेगा रूट डायवर्जन

Advertisement

मुख्यमंत्री की सभा को लेकर आगरा प्रशासन ने गुरुवार दोपहर 12:00 बजे से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है. शाहगंज चौराहा (संगीता चौराहा) से पंचकुइंया की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे. स्पीडकलर लैब चौराहा शाहगंज से सोरों कटरा होकर पंचकुइंया की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

आगरा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत के लिए जनसभा करने आगरा आ रहे हैं. वे आगरा के जीआईसी मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री की सभा को लेकर जिला प्रशासन ने गुरुवार दोपहर 12:00 बजे से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है. पुलिस कमिश्नर डॉ जितेंद्र सिंह और डीएम नवनीत सिंह चहल ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री 11:20 पर खेरिया एयरपोर्ट पर आ जाएंगे. यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा मथुरा के लिए प्रस्थान करेंगे. वहां से फिरोजाबाद जाएंगे. दोपहर 3:00 बजे फिरोजाबाद से खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. करीब 3:15 आगरा के जीआईसी मैदान पर पहुंचकर 4:00 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे.

- Advertisement -

बंद रहेंगे कई मार्ग, कहीं ट्रैफिक डायवर्ट  रहेगा

-रामनगर पुलिया चौराहा की तरफ से किसी भी प्रकार का भारी वाहन कोठी मीना बाजार मैदान की तरफ नहीं आ सकेगा. इस दौरान भारी वाहन रामनगर पुलिया, मारूति स्टेट चौराहा से बोदला चौराहा और अन्य वैकल्पिक मार्गों से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

-मारूति स्टेट चौराहा से किसी भी प्रकार का भारी वाहन कोठी मीना बाजार मैदान की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.

-साकेत चौराहा से कोठी मीना बाजार मैदान की तरफ रैली से सम्बन्धित वाहनों को छोड़कर किसी भी प्रकार का वाहन कोठी मीना बाजार की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. यह वाहन साकेत चौराहा से लोहामण्डी एवं सीओडी तिराहा, भोगीपुरा, रुई की मण्डी चौराहा एवं अन्य वैकल्पिक मार्गों से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

कोठी मीना बाजार गोल चक्कर पर रैली वाहन को ही एंट्री

– कोठी मीना बाजार गोल चक्कर (एसीपी लोहामण्डी कार्यालय चौराहा) से जीआईसी ग्राउन्ड की ओर रैली से सम्बन्धित चार पहिया वाहनों के अलावा किसी भी प्रकार का वाहन जीआईसी. ग्राउन्ड की ओर नहीं जाने दिया जाएगा.

– डबल फाटक शाहगंज से रूई की मण्डी चौराहा की ओर दो पहिया वाहनों के अलावा किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा.

– तीन पहिया और चार पहिया वाहन डबल फाटक से ईदगाह होते हुए जा सकेंगे.

– शाहगंज चौराहा (संगीता चौराहा) से पंचकुइंया की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे. स्पीडकलर लैब चौराहा शाहगंज से सोरों कटरा होकर पंचकुइंया की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.

यहां होगी पार्किंग , वीआइवी गेट पर केवल पुलिस वाहन पार्क होंगे

-भगवान टाकीज और क्लब चौराहा से एमजी रोड की ओर से रैली में आने वाले बड़े वाहनों की पार्किंग पुलिस अस्पताल ग्राउन्ड और छोटे वाहनों की पार्किंग डीआई ओएस ग्राउन्ड एवं सरस्वती विद्या मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तहसील रोड में करायी जाएगी.

-सिकन्दरा एवं बोदला एवं भरतपुर की ओर से रैली में सम्मिलित होने के लिए आने वाले बड़े वाहनों एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग कोठी मीनाबाजार मैदान मे करायी जाएगी.

-वीआईपी वाहनों की पार्किंग जीजीआईसी कालेज के पीछे खाली मैदान कोठी मीना बाजार रोड साइड एवं अशोक नगर तिराहा के पास कराई जाएगी.

-पुलिस के अधीकारी- कर्मचारी के वाहनों की पार्किंग पंचकुइया चौराहा के पास अम्बेडकर भवन, अशोकनगर रोड साइड माथुर वैश्य धर्मशाला एवं वीवीआईपी. गेट के सामने मण्डलीय मनोविज्ञान केन्द्र कार्यालय में पार्क कराये जायेंगे. चार पहिया वाहनों एवं दो पहिया वाहनों की सामान्य पार्किंग पंचकुइया से शाहगंज रोड पर जीआईसी ग्राउन्ड और राजकीय पुस्तकालय के ग्राउन्ड में करायी जाएगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें