15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 08:38 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

गोरखपुर: सीएम योगी ने की ‘टिफिन पर चर्चा’, बोले- पीएम मोदी के विजनरी नेतृत्व में विश्व में जमी भारत की धमक

Advertisement

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर के गोकुल अतिथि भवन में भाजपा के संपर्क महाभियान के तहत 'टिफिन पर चर्चा' कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नौ साल पूरे होने पर देश की धमक पूरे विश्व में जमी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Gorakhpur : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दौरे पर गोरखपुर में मौजूद है. गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन रविवार को सीएम योगी मोदी सरकार के 9 वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे हैं महासंपर्क महा अभियान के अंतर्गत गोरखपुर शहर विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक सह “टिफिन पर चर्चा” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.

- Advertisement -

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के सफलतम कार्यकाल में भारत का धमक पूरे विश्व में जमी है. यह देश हित में पीएम मोदी की विजनरी नेतृत्व और अनथक परिश्रम का प्रतिफल है. उन्होंने कहा कि आज संकट के समय दुनिया भारत और पीएम मोदी के प्रति ही आशा भरी निगाहों से देखती है.

अपनी उपलब्धियों का खुद बखान करने में उतना महत्व नहीं- सीएम

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हम अपनी उपलब्धियों को अगर खुद बताते हैं तो इसका उतना महत्व नहीं होता है. लेकिन अगर दुनिया हमारी महत्व और उपलब्धियों को मानती हैं और सम्मान देती है तो यह वास्तविक सम्मान होता है. उन्होंने कहा कि 2014 के पहले हालात क्या था वैश्विक मंच पर भारत की क्या स्थिति थी इसे सभी लोग भली-भांति जानते हैं. और 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सकारात्मक बदलाव आया है यह भी देश ही नहीं पूरी दुनिया देख रही है.

दुनिया में मिल रहा भारतवंशियों को सम्मान- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि 2014 के पहले भारत के नागरिकों, प्रवासियों, भारतवंशियों को वह सम्मान नहीं मिलता था जिसके वह हकदार थे. लेकिन नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल में भारतीय नागरिकों, प्रवासियों, भारतवंशियों को समूचे विश्व में सम्मान मिल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा के मामले में भारत बहुत मजबूत हुआ है. आज भारत की सीमाओं पर कोई टेंढी नजरों से नहीं देख सकता है. सीमा पर कब्जा करने या आतंकी गतिविधियों का दुस्साहस नहीं कर सकता है. यदि कोई घटना हो गई तो दुनिया के देश सफाई देने लगते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के स्वाभिमान व सम्मान की रक्षा करना सीखा है.

सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले कश्मीर में उग्रवाद, पूर्वोत्तर के राज्यों में अलगाववाद व देश के 12 से 15 राज्यों में नक्सलवाद की समस्या चरम पर थी. आज कश्मीर में धारा 370 समाप्त होने से शांति ,सौहार्द व विकास का माहौल है. वहां हुई पंचायत चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और भारतीय जनता पार्टी को भी बड़ा समर्थन मिला. पहले यह सिर्फ कल्पना थी अब वास्तविक है.

हवाई चप्पल वाले कर रहे हैं हवाई यात्रा – सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा की पीएम मोदी की परिकल्पना है कि हवाई चप्पल पहने वाला नागरिक हवाई यात्रा कर सकें यह परिकल्पना पूरी होती नजर आ रही है. 1947 से 2014 तक देश में कुल 74 एयरपोर्ट थे. जबकि 2014 से 2022 के बीच 74 नए एयरपोर्ट बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि 1947 से 2014 तक देश में सिर्फ 5 एम्स थे जबकि 2014 से 2022 तक 15 नए एम्स बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष में एक माह तक चलने वाली 14 प्रकार के कार्यक्रमों से सभी कार्यकर्ताओं को जोड़ने का आवाहन किया. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी के मार्गदर्शन में गोरखपुर को मिले विशेष सौगात का भी उल्लेख किया.

अपना टिफिन खुद लेकर पहुंचे थे सीएम

रविवार को सिविल लाइन के गोकुल अतिथि भवन में शहर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक सह “टिफिन पर चर्चा” सीएम योगी के प्रतिबंध भूमिका नजर आई. भाजपा नेतृत्व से हुए जारी दिशानिर्देश के मुताबिक अन्य कार्यकर्ताओं की भांति मुख्यमंत्री भी अपने साथ टिफिन लेकर आए थे. बैठक में संबोधन समाप्त होने के बाद उन्होंने खुद टिफिन बॉक्स खोलकर कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज कर उन्हें आनंदित किया. मुख्यमंत्री के साथ सांसद रवि किशन शुक्ला, महापौर डॉ मंगला श्रीवास्तव ,भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, नीलम सोनकर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह समेत अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने भी अपनी कुर्सियों पर बैठकर टिफिन सहभोज किया.

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें