![Varanasi News: मुख्य सचिव और डीजीपी पहुंचे वाराणसी, कानून-व्यवस्था और वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/cf9c0a7d-3de3-43db-bc0d-a703ef776346/WhatsApp_Image_2022_01_09_at_16_02_57.jpeg)
Varanasi News: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और डीजीपी मुकुल गोयल अपने एकदिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणासी पहुंचे. यहां उन्होंने कानून व्यवस्था के साथ ही कोविड की तीसरे लहर से निपटने एवं वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की.
![Varanasi News: मुख्य सचिव और डीजीपी पहुंचे वाराणसी, कानून-व्यवस्था और वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/d02efc65-2cd9-4856-85bd-bbe680710fb1/WhatsApp_Image_2022_01_09_at_16_02_56__1_.jpeg)
प्रदेश के दोनों उच्चाधिकारियों ने सबसे पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का दर्शन-पूजन किया. दर्शन पूजन करने के पश्चात उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था और उनके आवागमन की जानकारी ली.
![Varanasi News: मुख्य सचिव और डीजीपी पहुंचे वाराणसी, कानून-व्यवस्था और वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/59a8add8-2766-406b-aae4-25c876de325b/WhatsApp_Image_2022_01_09_at_16_02_55.jpeg)
वाराणासी निरीक्षण के लिए पहुंचे मुख्य सचिव और डीजीपी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का दर्शन-पूजन किया. दर्शन पूजन करने के पश्चात उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था और उनके आवागमन की जानकारी लेते हुए विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा का रिवाइज प्लान बनाए जाने की बात कही. इसके लिए पुलिस-प्रशासन और मंदिर प्रशासन को एक साथ मिलकर एक व्यवस्थित रूपरेखा तैयार करने के लिए कहा, जिससे कि श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो.
![Varanasi News: मुख्य सचिव और डीजीपी पहुंचे वाराणसी, कानून-व्यवस्था और वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/26dd6c1e-69e0-48ce-a130-4547b7b53cb3/WhatsApp_Image_2022_01_09_at_16_03_01.jpeg)
मुख्य सचिव और डीजीपी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के पश्चात निरीक्षण करते हुए कहा कि संडे के स्पेशल ड्राई कैंप का प्रचार कराया जाना अब जरूरी है. पहले के सुरक्षा प्लान में अब बदलाव की आवश्यकता है. इसलिए सभी सुरक्षा एजेंसियों को शामिल करते हुए एक नया रिवाइज प्लान तैयार करने और उसका पालन कराने की आवश्यकता है.
![Varanasi News: मुख्य सचिव और डीजीपी पहुंचे वाराणसी, कानून-व्यवस्था और वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/6fb5f9d0-a8d1-4ece-a380-3d4030fcff14/WhatsApp_Image_2022_01_09_at_16_02_57__1_.jpeg)
उत्तर प्रदेश के मुख्य मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि पहले विश्वनाथ मंदिर आने के लिए काफी संकरी गलियां हुआ करती थीं. आज यह परिसर काफी बड़ा हो गया है. इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को भी उसी तरह व्यवस्थित किया जाना चाहिए. इसके लिए पुलिस-प्रशासन और मंदिर प्रशासन साथ मिलकर एक व्यवस्थित रूपरेखा तैयार करे, जिससे कि श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो.
![Varanasi News: मुख्य सचिव और डीजीपी पहुंचे वाराणसी, कानून-व्यवस्था और वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/37f413cb-3688-4549-bae6-54e43268be82/WhatsApp_Image_2022_01_09_at_16_02_58.jpeg)
डीजीपी ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर अब वृहद रूप ले चुका है. इसलिए इसके सुरक्षा प्लान में बदलाव किया जाना जरूरी है. इसके लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों को मिलकर एक रिवाइज प्लान तैयार करना चाहिए.
![Varanasi News: मुख्य सचिव और डीजीपी पहुंचे वाराणसी, कानून-व्यवस्था और वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/e64a2925-7177-4e8f-8bb4-1722f30c0b1a/WhatsApp_Image_2022_01_09_at_19_08_55.jpeg)
दोनों अधिकारी यात्री सुविधा केंद्र गए और वहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा. वहां से लगने वाली लाइन और उसमें मिलने वाली सुविधाओं को यात्रियों के बीच जाकर देखा. शौचालय, पेयजल सहित टिकट और जूता-चप्पल रखने की व्यवस्थाओं को भी देखा. इसके पश्चात गेट नंबर 2 सरस्वती फाटक की तरफ गए यात्री सुविधा केंद्र द्वितीय में आवागमन की व्यवस्था की जांच की.
![Varanasi News: मुख्य सचिव और डीजीपी पहुंचे वाराणसी, कानून-व्यवस्था और वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की 8 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/0b876e31-ac65-48fd-a999-a63593f92016/WhatsApp_Image_2022_01_09_at_19_08_55__1_.jpeg)
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए दोनो अधिकारियों ने श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान धीमी गति से हो रहे वैक्सीनेशन की वजह पूछी. सीएमएस को निर्देशित किया कि रविवार को 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए शुरू किए गए स्पेशल ड्राई कैंप का प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए आएं.
![Varanasi News: मुख्य सचिव और डीजीपी पहुंचे वाराणसी, कानून-व्यवस्था और वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की 9 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/2a34a78e-d1ff-4bce-85a7-3f099f96d835/WhatsApp_Image_2022_01_09_at_19_08_54.jpeg)
उन्होंने सीएमएस डॉ. प्रसन्न कुमार से पूछा कि प्रतिदिन कितने लोग वैक्सीनेशन के लिए आ रहे हैं. टीकाकरण केंद्र पर बैठी नर्स से वैक्सीनेशन के बारे में पूछा और यह भी जाना कि इस डेस्क पर कोविड की कौन सी वैक्सीन लग रही है. मुख्य सचिव ने कहा कि व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि जो लोग सप्ताह के बाकी दिन व्यस्त रहते हैं, वो रविवार को आकर टीका लगवाएं.
(फोटो रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी)