![छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए चलेगी ट्रेन, हर साल 20 हजार श्रद्धालु मुफ्त में करेंगे प्रभु श्रीराम के दर्शन 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/3e4fa18f-1eab-49ba-a6d9-0610d6edabab/ram_mandir_ayodhya2.jpg)
Chhattisgarh To Ayodhya Train: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोर-शोर पर है. भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह होनी है. जिसमें दुनियाभर से लोग शामिल होंगे. इसे लेकर पूरा उत्तर प्रदेश का राममय माहौल है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए एक ट्रेन का संचालन हो रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं को मुफ्त में यात्रा करायी जाएगी. आइए जाते हैं विस्तार से.
![छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए चलेगी ट्रेन, हर साल 20 हजार श्रद्धालु मुफ्त में करेंगे प्रभु श्रीराम के दर्शन 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/39559ea2-a486-4a47-85f0-e3168946a2dc/WhatsApp_Image_2024_01_09_at_10_41_40_AM.jpeg)
दरअसल हर साल 20 हजार श्रद्धालुओंको छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक की यात्रा कराया जाएगा. ताकि लोग फ्री में श्रीराम मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. इस योजना में वो ही श्रद्धालु मुफ्त में अयोध्या तीर्थयात्रा के लिए जा सकेंगे जो शारीरिक रूप से फिट हो.
![छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए चलेगी ट्रेन, हर साल 20 हजार श्रद्धालु मुफ्त में करेंगे प्रभु श्रीराम के दर्शन 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/bea23bb7-cd4c-4f71-812d-5488b774825d/Indian_Railway_News.jpg)
जिनकी उम्र 18 से 75 साल के बीच हो. जो चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ हो. बताया जा रहा है कि इस तीर्थयात्रा योजना के प्रथम चरण में 55 साल से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं को वरियता दी जाएगी.
Also Read: नेपाल और भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान तो आधार नहीं इन आईडी का करें इस्तेमाल, वरना लौटा दिए जाएंगे![छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए चलेगी ट्रेन, हर साल 20 हजार श्रद्धालु मुफ्त में करेंगे प्रभु श्रीराम के दर्शन 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-03/6f0e925e-e688-4443-813f-315823c5627b/37a17b58-b6cd-4d60-97b7-def8c905615e.jpg)
आपको बताते चलें कि श्रद्धालु, रायपुर, दुर्ग, रायगढ़ और अंबिकापुर स्टेशनों से ट्रेन पकड़ सकते हैं. इस योजना में श्रद्धालु को काशी विश्वनाथ मंदिर काभी दर्शन कराया जाएगा.
![छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए चलेगी ट्रेन, हर साल 20 हजार श्रद्धालु मुफ्त में करेंगे प्रभु श्रीराम के दर्शन 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/e6b75e3f-9c73-4c81-ac90-05a16ee8cbe2/17f062ef-9b87-48fc-9c17-8fd8565a883e.jpg)
जहां श्रद्धालु वाराणसी में रात्रि विश्राम करेंगे और उन्हें काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन कराया जाएगा. साथ ही गंगा आरती भी दिखाया जाएगा.
Also Read: IRCTC Odisha Tour: फरवरी में फियांसे के साथ बनाएं ओडिशा घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी लाया है किफायती टूर पैकेज