![Photos: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण में ऐसा रहा मतदाताओं का उत्साह 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/2fcc53c5-006b-4206-9719-b8bd32dbd76c/chhattisgarh_election_2023_voters_enthusiasm.jpg)
छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा चरण जारी है. राज्य के युवा वोटरों में मतदान के प्रति जबर्दस्त उत्साह देखा गया. पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि उन्होंने वोट कर लिया है. युवा मतदाताओं ने वोट डालने के बाद अपने अनुभव भी साझा किए.
![Photos: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण में ऐसा रहा मतदाताओं का उत्साह 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/3982d15a-f153-4ba0-b397-d2d0162fcea0/chhattisgarh_election_2023_first_time_voters_enthusiasm.jpg)
युवा मतदाताओं ने लोगों से अपील की है कि वे भी अपने घरों से निकलें और अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए उनकी तरह अपने मताधिकार का प्रयोग करें. रुद्री स्थित संगवारी मतदान केंद्र में पहली बार मतदाता बनी लड़कियों के चेहरे पर वोट डालने के बाद की खुशी देखते ही बन रही थी.
![Photos: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण में ऐसा रहा मतदाताओं का उत्साह 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/1a493b68-7245-41be-9412-a39d02c8642b/chhattisgarh_election_2023_first_time_voters_enthusiasm_photo.jpg)
दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इन सीटों पर 1.63 करोड़ से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं, जो मतदान कर सकते हैं. इनमें से 5,64,968 वोटर पहली बार मतदान करेंगे. इनकी उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है और वोटर के रूप में पहली बार पंजीकृत हुए हैं.
Also Read: छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: कांग्रेस जीती, तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने दिया ये जवाब![Photos: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण में ऐसा रहा मतदाताओं का उत्साह 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/42913d4e-a01f-4d0e-a859-e41ab5df90d3/chhattisgarh_election_2023_voters_enthusiasm_photo_news.jpg)
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी ने सपरिवार रुद्री स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर लोकतंत्र के इस उत्सव में किया अपने मताधिकार का प्रयोग. उन्होंने लोगों से अपील की है कि भारी से भारी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचें और अपना वोट जरूर डालें.
![Photos: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण में ऐसा रहा मतदाताओं का उत्साह 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/c3147e3b-c968-4c02-9139-42576dd2299a/chhattisgarh_election_2023_chandrayaan_3_kedarpur.jpg)
छत्तीसगढ़ में जिन 70 सीटों पर वोट हो रहे हैं, उनमें महिलाओं की संख्या पुरुष वोटरों से ज्यादा है. मतदान के दौरान भी यह स्पष्ट दिखा. पुरुषों से ज्यादा महिलाएं मतदान केंद्र पर दिख रहीं हैं. छत्तीसगढ़ में पुरुष-महिला वोटर अनुपात 1004 है. यानी 1000 पुरुष वोटर के मुकाबले 1004 महिला वोटर हैं.
![Photos: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण में ऐसा रहा मतदाताओं का उत्साह 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/97b0eeaa-a023-4b8b-a64c-76831c02e1b2/chhattisgarh_election_2023_happy_voting_day.jpg)
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से कई प्रयास किए गए हैं. इसी प्रयास के तहत मतदान केंद्र के बाहर ‘हैप्पी वोटिंग’ के भी पोस्टर लगाए गए हैं. पहले चरण में सात नवंबर को छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. तब 78 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
Also Read: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का ऐसा है राजनीतिक जीवन, अंबिकापुर से लगातार तीन बार जीते चुनाव![Photos: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण में ऐसा रहा मतदाताओं का उत्साह 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/0e2d4604-f769-4427-ac53-19d780206374/chhattisgarh_election_2023_voters_enthusiasm_photo_news__1_.jpg)
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में अब तक करीब 20 फीसदी वोटिंग हुई है. मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अब मतदान में तेजी आएगी और पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी 75 फीसदी से अधिक वोटिंग होगी.