![Photos: छत्तीसगढ़ पहुंची प्रियंका गांधी, सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं ने ऐसे किया स्वागत 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/8d83ed21-4afb-4e1c-93f3-48284a505c3c/chhattisgarh_cm_bhupesh_baghel_welcomes_priyanka_gandhi_at_airport_cg_election__3_.jpg)
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया है. देश के अलग-अलग हिस्से से अलग-अलग दलों के नेता भी छत्तीसगढ़ आने लगे हैं. अपनी पार्टी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने के लिए. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ पहुंचीं हैं. आज भिलाई में उन्होंने महिला समृद्धि सम्मेलन में भाग लिया.
![Photos: छत्तीसगढ़ पहुंची प्रियंका गांधी, सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं ने ऐसे किया स्वागत 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/2c38f7e9-716d-40f1-aac6-b2fd8430b0ce/chhattisgarh_cm_bhupesh_baghel_welcomes_priyanka_gandhi_at_airport_cg_election__2_.jpg)
बृहस्पतिवार (21 सितंबर) को छत्तीसगढ़ पहुंचने पर सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रियंका गांधी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया. एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत कई नेताओं ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया.
Also Read: VIDEO: छत्तीसगढ़ आकर झूठ बोल रहे प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री, बोले कांग्रेस नेता आनंद शुक्ला![Photos: छत्तीसगढ़ पहुंची प्रियंका गांधी, सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं ने ऐसे किया स्वागत 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/52932a02-8333-4f81-8299-550d665120d1/chhattisgarh_cm_bhupesh_baghel_welcomes_priyanka_gandhi_at_airport_cg_election__1_.jpg)
प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ आगमन पर सूबे के नेताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा गया. प्रियंका ने भी सभी नेताओं से उनका हालचाल जाना. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्विटर पर प्रियंका गांधी को महिला सशक्तिकरण की मुखर आवाज बताया. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने वालों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल थे.
![Photos: छत्तीसगढ़ पहुंची प्रियंका गांधी, सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं ने ऐसे किया स्वागत 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/a02d8722-2c72-4bd4-a11b-ce2a77a4fb46/chhattisgarh_cm_bhupesh_baghel_welcomes_priyanka_gandhi_at_airport_cg_election.jpg)
छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. हालांकि, चुनाव की तारीखों का ऐलान अब तक निर्वाचन आयोग की ओर से नहीं किया गया है, लेकिन राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गईं हैं. सभी दलों के नेता अभी से प्रचार अभियान में जुट गए हैं. कांग्रेस ने परिवर्तन यात्रा रथ निकालने के साथ-साथ 21 उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है.
![Photos: छत्तीसगढ़ पहुंची प्रियंका गांधी, सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं ने ऐसे किया स्वागत 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/877d6eec-07ed-4cd9-a185-05c067eec082/chhattisgarh_cm_bhupesh_baghel_welcomes_priyanka_gandhi_at_airport_cg_election__4_.jpg)
छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए नवंबर के अंत तक या दिसंबर के पहले सप्ताह में चुनाव करा लिए जाएंगे. इसलिए अभी से सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. उधर, बीजेपी ने 21, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने 9 और आम आदमी पार्टी (आप) ने 10 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.
Also Read: क्यों बोले छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल- पीएम मोदी सिर मुंडाएं तो हिमंता विस्व सरमा को हिंदू मानूं