नई दिल्ली : भारत में नई कारों, मोटरसाइकिलों और अन्य वाहनों के साथ-साथ यूज्ड कारों की डिमांड भी काफी है. खासकर, त्योहारों के सीजन में यूज्ड कारों की बिक्री बढ़ जाती है. कई बार कारों के शौकीन अपने कलेक्शन में नई कारों को शामिल करने का प्लान करते हैं. इसके अलावा, कुछ लोग गाड़ी बदलने के लिए अपनी पुरानी कारों को सेल कर देते हैं. ऐसी स्थिति, मार्केट में किफायती दामों पर सस्ती यूज्ड कारें मिल जाती हैं. यहां पर हम आपको 3 से 5 पांच की रेंज में उन 7 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं.
![Photo: 3 से 5 लाख रुपये तक रेंज में मिल रही ये 7 यूज्ड कारें, 26-30 Km तक माइलेज 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/0eae13e8-fed8-4536-b3e7-38c8cbba7216/Maruti_Suzuki_Alto_CNG.jpg)
मारुति सुजुकी ऑल्टो का सीएनजी वेरिएंट 796 सीसी इंजन के साथ आता है. यह गाड़ी करीब 31.59 किलोमीटर की माइलेज दे देती है. एक्स-शोरूम में यह करीब 2.5 लाख रुपये की कीमत पर मिल जाती है.
![Photo: 3 से 5 लाख रुपये तक रेंज में मिल रही ये 7 यूज्ड कारें, 26-30 Km तक माइलेज 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/60355c2a-96fc-4719-9ee7-e420934ff699/Hyundai_Santro_CNG.jpg)
हुंडई सैंट्रो का सीएनजी वेरिएंट 1086 सीसी इंजन के साथ आता है. इस वेरिएंट में गाड़ी करीब 30.48 किलोमीटर की रेंज दे देती है. एक्स-शोरूम में यह करीब 3.5 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.
![Photo: 3 से 5 लाख रुपये तक रेंज में मिल रही ये 7 यूज्ड कारें, 26-30 Km तक माइलेज 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/87761190-dd91-4112-8f5c-8eeed813d82f/Tata_Tiago_CNG.jpg)
टाटा टियागो का सीएनजी वेरिएंट 1199 सीसी इंजन के साथ आता है. इस वेरिएंट में गाड़ी करीब 26 किलोमीटर की रेंज दे देती है. एक्स-शोरूम में यह करीब 3.8 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.
![Photo: 3 से 5 लाख रुपये तक रेंज में मिल रही ये 7 यूज्ड कारें, 26-30 Km तक माइलेज 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/fc7236d2-6b1f-4a62-9c6e-f877b7ff50f5/Maruti_Suzuki_Wagon_R_CNG.jpg)
मारुति सुजुकी वैगन आर का सीएनजी वेरिएंट 998 सीसी इंजन के साथ आता है. इस वेरिएंट में गाड़ी करीब 32.52 किलोमीटर की रेंज दे देती है. एक्स-शोरूम में यह करीब 4.2 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.
![Photo: 3 से 5 लाख रुपये तक रेंज में मिल रही ये 7 यूज्ड कारें, 26-30 Km तक माइलेज 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/8cad34df-4322-4eca-812a-b9ec2a2c33e2/Hyundai_Grand_i10_Nios_CNG.jpg)
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस का सीएनजी वेरिएंट 1197 सीसी इंजन के साथ आता है. इस वेरिएंट में गाड़ी करीब 26.2 किलोमीटर की रेंज दे देती है. एक्स-शोरूम में यह करीब 4.6 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.
Also Read: PHOTO: दिवाली में मोटरसाइकिलों पर बंपर छूट दे रही होंडा, 5000 तक कैशबैक, 100 पर्सेंट फाइनेंस![Photo: 3 से 5 लाख रुपये तक रेंज में मिल रही ये 7 यूज्ड कारें, 26-30 Km तक माइलेज 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/918c40de-eee2-41ac-bdde-a64823ca5781/Maruti_Suzuki_Eeco_CNG.jpg)
मारुति सुजुकी ईको का सीएनजी वेरिएंट 1196 सीसी इंजन के साथ आता है. इस वेरिएंट में गाड़ी करीब 20.88 किलोमीटर की रेंज दे देती है. एक्स-शोरूम में यह करीब 4.5 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.
Also Read: 15 मिनट में लोन फटाफट, Diwali में मोटरसाइकिल घर लाने का बेहतरीन मौका दे रही ये कंपनी![Photo: 3 से 5 लाख रुपये तक रेंज में मिल रही ये 7 यूज्ड कारें, 26-30 Km तक माइलेज 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/a4ca57d9-e0a6-41fd-b2cd-a4d05b07f765/Chevrolet_Beat_CNG.jpg)
शेवरले बीट का सीएनजी वेरिएंट 995 सीसी इंजन के साथ आता है. इस वेरिएंट में गाड़ी करीब 26.6 किलोमीटर की रेंज दे देती है. एक्स-शोरूम में यह करीब 4.8 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.
Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर मकान बनाने से आपकी फैमिली रहेगी सेफ, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम