![Photos: यहां मिलते हैं सर्दी के सबसे सस्ते गर्म कपड़े, मात्र 50 रुपये में खरीदे कोट और स्वेटर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/ef3e7578-1e18-43a9-a079-615170d6f1ca/____1_.jpg)
Cheap Woolen Cloth: सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे मौसम में लोग गर्म कपड़े हर साल खरीदते हैं. अगर आप भी सस्ते दाम में गर्म कपड़ा खरीदना चाहते हैं तो राजस्थान के चूरू जा सकते हैं. यहां आपको एक हजार के अंदर वूलन कपड़े मिल जाएंगे. आइए जानते हैं इस मार्केट बारे में विस्तार से.
![Photos: यहां मिलते हैं सर्दी के सबसे सस्ते गर्म कपड़े, मात्र 50 रुपये में खरीदे कोट और स्वेटर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/8100fe75-ff5f-46c8-a247-c9d99d032232/____1_.jpg)
सस्ते दाम में वूलन कपड़े
इस बात से तो सभी वाकिफ होंगे कि सर्दी की शुरुआत के साथ ही गर्म कपड़ों का व्यवसाय भी जोरों से चलने लगता है. अगर आप सस्ता दाम में उलन कपड़े खरीदना चाहते हैं तो चूरू जा सकते हैं.
Also Read: IRCTC लेकर आया है केरल घूमने का शानदार मौका, जानें किराया![Photos: यहां मिलते हैं सर्दी के सबसे सस्ते गर्म कपड़े, मात्र 50 रुपये में खरीदे कोट और स्वेटर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/6187c58a-e6e4-4c32-9f9f-3cddbc55e0ed/___1_.jpg)
यहां जिला मुख्यालय के पास SBM ट्रेडिंग कंपनी है. जहां आप थोक माल कम दाम में उठा सकते हैं. यहां पर 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की रेट में गर्म कपड़े मिलते हैं.
![Photos: यहां मिलते हैं सर्दी के सबसे सस्ते गर्म कपड़े, मात्र 50 रुपये में खरीदे कोट और स्वेटर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/3de5ad0e-f2a2-4565-8a32-95794965e72b/____1_.jpg)
चूरू के इस कंपनी में आपको 50 रुपए में बच्चों की पेंट, लेडीज पायजामा, मफलर, स्टॉल, टीशर्ट, 100 रुपए में, जेंट्स पायजामा, लेडीज स्वेटर, साइज कोट और 200 रुपए में, जेंट्स कोट, लेडीज कोट, बच्चों के कोट, लेडीज लांग कोट, ब्लेजर, हुड्डी, लेडीज ब्लेजर, बुरहान कोट मिल जाएगा.
Also Read: Destinations In Winter: दिसंबर-जनवरी महीने में घूमने का है मन तो इन डेस्टिनेशन को ट्रैवल लिस्ट में करें शामिल![Photos: यहां मिलते हैं सर्दी के सबसे सस्ते गर्म कपड़े, मात्र 50 रुपये में खरीदे कोट और स्वेटर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/eac942b3-da3e-4b2a-be71-8708d7c0ef70/____1_.jpg)
कोरिया से आता है माल
दरअसल इस कंपनी के सबी माल कोरिया से आता है. जहां मॉल वगैरह बंद होते हैं इसलिए कम दाम में ये गर्म कपड़े मिलते हैं.
![Photos: यहां मिलते हैं सर्दी के सबसे सस्ते गर्म कपड़े, मात्र 50 रुपये में खरीदे कोट और स्वेटर 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/44843fbf-526c-454d-85af-48481aa1609f/____1_.jpg)
लॉट के माल का पूरा हब कोरिया में ही है और भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल समेत कई देशों में इस लॉट के माल की सबसे अधिक डिमांड है.
Also Read: बिना वीजा जा रहे हैं थाईलैंड घूमने तो इन जगहों पर विजिट करना न भूलें