21.2 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 06:32 pm
21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

साइबर क्राइम का बदला अंदाज, अब KBC में 25 लाख की लॉटरी लगने का मैसेज भेजकर कर रहे हैं ठगी, रहें सावधान

Advertisement

Jharkhand Cyber Crime News (पतना, साहिबगंज) : साइबर क्रिमिनल व्हॉट्सएप के माध्यम से मैसेज भेजकर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का हवाला देकर लॉटरी लग जाने का मैसेज और ऑडियो क्लिप भेज कर लोगों से ठगी कर रहे हैं. KBC के लकी ड्रॉ में 25 लाख की लॉटरी जीत जाने की बधाई देते हुए लॉटरी नंबर बताया जाता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand Cyber Crime News (पतना, साहिबगंज) : साइबर क्रिमिनल्स लोगों को अपने चंगुल में फंसाने के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपना रहे हैं. पहले तो मोबाइल फोन पर एटीएम, बैंक खाते से जुड़े सवाल करते थे, लेकिन यह तरीका बदल कर दूसरे माध्यम से लोगों को शिकार बनाना चाह रहे हैं. साइबर क्रिमिनल व्हॉटसएेप के माध्यम से मैसेज भेजकर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का हवाला देकर लॉटरी लग जाने का मैसेज और ऑडियो क्लिप भेज कर लोगों से ठगी कर रहे हैं.

- Advertisement -

साइबर क्रिमिनल्स काफी शातिर तरीके से यह मैसेज व्हॉट्सएप पर फॉरवर्ड कर रहे हैं. व्हॉट्सएप पर 7870728167 नंबर से आये मैसेज में KBC के लकी ड्रॉ में 25 लाख रुपये की लॉटरी जीत जाने की बधाई देते हुए लॉटरी नंबर बताया जाता है. इस नंबर पर व्हॉट्सएप के माध्यम से ही कॉल और मैसेज करने की बात कही जाती है. इस व्हॉट्सएप मैसेज के साथ एक ऑडियो क्लिप भी रहता है.

ऑडियो क्लिक भेजने वाला खुद को KBC का कस्टमर ऑफिसर बताता है और कहता है कि विभिन्न कंपनियों के 5000 मोबाइल नंबरों में लकी ड्रॉ करने के बाद आपका नंबर लकी ड्रॉ में आया है. इसके तहत आपकी 25 लाख की लॉटरी लगी है. इनाम की राशि पाने के लिए मैसेज में दिये गये नंबर पर व्हॉट्सएप पर कॉलिंग करें.

Also Read: धनबाद ADJ मर्डर केस : हाइकोर्ट ने की कड़ी टिप्पणी, ये हिट एंड रन का केस नहीं, बल्कि ब्रूटल मर्डर है

जब उस नंबर पर व्हॉट्सएप कॉल किया जाता है, तो साइबर क्रिमिनल पहले तो कॉल करने वाले उस व्यक्ति से लॉटरी नंबर पूछता है और उसकी राशि भेजने के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं का हवाला देते हुए बैंक खाते का डिटेल्स, एटीएम कार्ड नंबर और सीवीवी नंबर मांगता है.

यह सभी नंबर नहीं देने पर साइबर क्रिमिनल कॉल करने वाले व्यक्ति को 25 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवाने समेत अन्य प्रक्रियाओं के लिए पैसे की मांग करता है. इस प्रकार धीरे-धीरे साइबर क्रिमिनल उस व्यक्ति को अपना शिकार बनाना शुरू कर देता है. कुछ भोले-भाले लोग ऐसे साइबर क्रिमिनल्स की चंगुल में फंस जाते हैं और अपने जमा-पूंजी से हाथ धो बैठते हैं.

साइबर क्रिमिनल लोगों के मोबाइल फोन पर कॉल कर विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों के मोबाइल टावर उनके खाली जमीन पर लगवाने का लालच देता है. फोन करने वाला साइबर क्रिमिनल खुद को टेलीकॉम कंपनी का मैनेजर बताता है और लोगों को अपनी बातों में फंसाने का प्रयास करता है.

Also Read: धनबाद ADJ मर्डर केस : सुप्रीम कोर्ट में CBI जांच की मांग, हाइकोर्ट ने बताया नागालैंड से बदतर हालात

इसके अलावा फेसबुक में फर्जी आईडी बना कर मदद के नाम पर ठगी करने का भी मामला सामने आ रहा है. जिले में कई लोगों के नाम पर साइबर क्रिमिनल फेसबुक का फर्जी आईडी बनाकर उनके असली आईडी के दोस्तों को मैसेज भेजकर मदद की गुहार लगा कर ठगी कर रहे हैं. पिछले एक महीने में कई लोगों के नाम पर फर्जी आईडी बनाया गया है.

ऐसे ठगी से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस भी किसी भी तरह के फर्जी फोन कॉल के बहकावे में नहीं आने की अपील कर रही है. इस संबंध में बरहरवा एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्र ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार का कॉल आता है, और वो ठगी के शिकार होते हैं, तो स्थानीय थाना में शिकायत करें. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें