18.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 08:38 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

चंदन सोनार से होटल व्यवसायी बना चंद्रमोहन निकला देश के सबसे बड़े किडनैपिंग गिरोह का सरगना, 6 राज्यों की पुलिस को थी तलाश

Advertisement

गुजरात के हीरा व्यापारी के पुत्र सोहैल हिंगोरा के अपहरण में वह मुख्य आरोपी है. इस अपहरण में 25 करोड़ रुपये फिरौती वसूलने की बात चर्चा में है. छह राज्यों बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, बंगाल और गुजरात पुलिस को विभिन्न अपहरणकांडों में उसकी तलाश थी. बराकर इलाके के युवा उद्योगपति तेजपाल सिंह अपहरण कांड में सीआइडी की टीम ने उसे गिरफ्तार किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

आसनसोल : तेजपाल अपहरणकांड की जांच कर रही सीआईडी ने देश के सबसे बड़े अपहरण गिरोह के सरगना चंदन सोनार को गिरफ्तार कर लिया है. 10 वर्षों से अपनी पहचान बदलकर होटल व्यवसायी के रूप में सिंघरौली (मध्यप्रदेश) में जीपी पैलेस होटल का संचालन कर रहा था. चंदन को किडनैपिंग किंग के रूप में पूरे देश में जाना जाता है.

गुजरात के हीरा व्यापारी के पुत्र सोहैल हिंगोरा के अपहरण में वह मुख्य आरोपी है. इस अपहरण में 25 करोड़ रुपये फिरौती वसूलने की बात चर्चा में है. छह राज्यों बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, बंगाल और गुजरात पुलिस को विभिन्न अपहरणकांडों में उसकी तलाश थी. बराकर इलाके के युवा उद्योगपति तेजपाल सिंह अपहरण कांड में सीआइडी की टीम ने उसे गिरफ्तार किया.

2011 में जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद हो गया गायब

वर्ष 2010 में एक अपहरण के मामले में पटना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. रांची और हाजीपुर जेल में भी वह बंद था. वर्ष 2011 में जमानत पर रिहा होने के बाद वह गायब हो गया. तबसे वह अपनी पहचान बदलकर सिंघरौली में रहने लगा. वहां वह एक शानदार होटल बनाया. इसके साथ ही वह ठेकेदारी का कार्य भी करता था. सिंघरौली में उसने कोई अपराध नहीं किया.

Also Read: चुनावी मुद्दों पर मुखर हुए व्यवसायी, कहा- आनेवाली पीढ़ी के लिए तेज हो विकास कार्य

अन्य राज्यों में होने वाले हर अपहरण में उसका नाम आता था. उसके शागीर्द पुलिस को कांड में उसकी संलिप्ता की जानकारी देते, लेकिन वह कहां है, अभी कैसा दिखता है, इसकी जानकारी पुलिस को नहीं होती थी. सूरत के हीरा व्यापारी के पुत्र सोहैल हिंगोरी का अपहरण पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था. इस कांड में चंदन का नाम आया.

झारखंड के कई अपहरण मामले में था चंदन का हाथ

वर्ष 2020 में रायपुर से व्यवसायी प्रवीण सोमानी के अपहरण में भी चंदन सोनार गैंग का नाम आया. इसके अलावा भी झारखंड के गोमिया से व्यवसायी महाबीर जैन, रांची में होटल कावेरी के संचालक लव भाटिया, ज्वेलर परेश मुखर्जी, जमीन कारोबारी मदन सिंह के बेटे के अपहरण में भी इस गिरोह का नाम आया. इसके अनेकों शागिर्द पकड़े गए लेकिन पुलिस को चंदन हाथ नहीं लगा.

Also Read: 24 घंटे में ही प्लास्टर से क्रेप बैंडेज! हमें तो मालूम ही नहीं था कि हड्डी के इलाज में बंगाल इतना आगे निकल गया है
तेजपाल अपहरण में फिरौती लेने की बात स्वीकारी

प्राथमिक पूछताछ में चंदन ने सीआईडी अधिकारियों को बताया कि फिरौती की पूरी रकम (2.60 करोड़ रुपये) उसने संग्रह की थी. उसने किसे कितना पैसा दिया इसे लेकर बार-बार वह अपना बयान बदल रहा है. अधिकारियों को उम्मीद है कि रिमांड अवधि में मामले का पूरा खुलासा हो जाएगा.

सगे संबंधियों से नहीं रखता था संपर्क

चंदन सिंघरौली में अपने माता-पिता, भाई, पत्नी और एक बेटे के साथ रहता है. उसकी दो बहनें भी हैं. सीआईडी को उसने बताया कि बहनों के साथ भी वह कोई संपर्क नहीं रखता था. उसे डर था कि किसी प्रकार उसके नाम का खुलासा हो गया तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी. किसी सगे-संबंधी को दस वर्षों में उसने फोन पर भी बात नहीं की.

Also Read: ममता के चोटिल होने के बाद बंगाल विधानसभा चुनाव की सरगर्मी को मिली नयी दिशा, अंकगणित में हो सकता है बड़ा उलटफेर
फिरौती से 500 करोड़ से अधिक कमाये

चंदन सोनार और उसके गिरोह का मुख्य पप्पू चौधरी ने अपहरण के जरिये 500 करोड़ रुपये से अधिक की उगाही की है. सीआईडी की टीम इसकी भी जांच कर रही है. पूरे देश में कुल 40 अपहरण के मामलों में चंदन सोनार गिरोह का नाम सामने आया है. किसी भी कांड को अंजाम देने के लिए चंदन उस इलाके के लड़कों को ही काम में लगाता था. पूरा प्लान खुद तैयार करता था, स्थानीय लड़के उसपर अमल करते थे. स्थानीय लड़कों के पकड़े जाने के बाद भी चंदन के नाम का खुलासा नहीं होता था. जिसके कारण ही वह अबतक पुलिस से बचता रहा है.

सीआइडी टीम को मिल रही है हर राज्य से सराहना

चंदन सोनार को पकड़ने के लिए राज्य सीआईडी टीम को सभी राज्यों से सराहना मिल रही है. छह राज्यों में चंदन का आतंक रहा है. व्यवसायी उसका नाम सुनते ही कांप जाते थे. 10 वर्षों तक नाम बदलकर सिंघरौली में रहने की भनक किसी भी राज्य की पुलिस को नहीं मिली थी.

Also Read: बंगाल में अल्पसंख्यकों ने लगाये जय श्री राम के नारे और थाम लिया बीजेपी का झंडा

पश्चिम बंगाल सीआईडी की टीम द्वारा उसे गिरफ्तार करने की सूचना सभी राज्यों में पहुंच गयी है. जहां जिस थाने में भी चंदन के खिलाफ मामला दर्ज है या अपहरण हुआ है, सभी जगहों की पुलिस सीआईडी से संपर्क किया है. वे यहां आकर चंदन से पूछताछ करेंगे. दस वर्षों के दौरान उसके कहां-कहां कांड किया इसका खुलासा हो सकता है.

Posted By : Mithilesh Jha

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें