24.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 07:25 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं बिलासपुर संभाग की सीटें

Advertisement

चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने इस बार बिलासपुर संभाग में प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी. इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अपनी अपनी पार्टियों के पक्ष में रैलियां कीं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शुक्रवार (17 नवंबर) को जिन 70 सीटों पर मतदान होगा, उनमें बिलासपुर संभाग की वे 25 सीटें भी शामिल हैं, जो राज्य विधानसभा में लगभग एक तिहाई विधायक भेजती है. इन सीटों पर जीत के लिए कांग्रेस और भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. राज्य के पांच संभागों में से एक मध्य क्षेत्र में स्थित बिलासपुर संभाग में सबसे अधिक 25 विधानसभा क्षेत्र हैं, जो राज्य में यह फैसला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं कि सत्ता की चाबी किसके हाथ लगेगी. बिलासपुर संभाग एक ऐसा क्षेत्र है, जहां से कांग्रेस को वर्ष 2018 के चुनाव में अन्य जगहों के मुकाबले कम सीटें मिली थीं. वर्ष 2018 में संभाग में 24 सीटें थीं, जिनमें से कांग्रेस ने 12 जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सात सीटें जीती थी. वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को दो और तत्कालीन अजीत जोगी के नेतृत्व वाली जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को तीन सीटें मिली थी.

- Advertisement -

कांग्रेस-बीजेपी ने लगा दी है पूरी ताकत

छत्तीसगढ़ में सारंगढ़-बिलाईगढ़ के नाम से नए जिले के निर्माण के बाद, बिलाईगढ़ सीट, जो पहले रायपुर संभाग में थी, बिलासपुर संभाग में शामिल कर दी गई. वर्ष 2018 में बिलाईगढ़ सीट कांग्रेस ने जीती थी. वर्ष 2018 में इस क्षेत्र की दो सीटों पर जीत हासिल करने वाली बसपा ने इस बार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के साथ गठबंधन किया है. राज्य में आम आदमी पार्टी भी मैदान में है. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने इस बार बिलासपुर संभाग में प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी. इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अपनी अपनी पार्टियों के पक्ष में रैलियां कीं.

बिलासपुर संभाग में हैं आठ जिले

बिलासपुर संभाग में आठ जिले रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, सक्ती तथा सारंगढ़-बिलाईगढ़ शामिल हैं. संभाग की पांच सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए तथा पांच सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर से सांसद अरुण साव ने दावा किया कि आंतरिक सर्वेक्षणों के अनुसार, बीजेपी इस क्षेत्र की 25 में से 20 सीटें जीत सकती है. लोरमी विधानसभा सीट से प्रत्याशी साव ने कहा कि पार्टी ने संभाग में नए चेहरों के साथ-साथ वरिष्ठ नेताओं को भी मैदान में उतारा है.

Also Read: CG Election 2023 LIVE: भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, अरुण साव समेत 958 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

बिलासपुर संभाग के दिग्गज उम्मीदवार

विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल (जांजगीर-चांपा सीट), पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी (रायगढ़), बीजेपी के दिग्गज नेता दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव के परिवार के दो सदस्य (संयोगिता जूदेव (चंद्रपुर) और प्रबल प्रताप सिंह जूदेव (कोटा) इस संभाग में अन्य प्रमुख बीजेपी उम्मीदवारों में से हैं. इधर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पिछले चुनाव में पार्टी को बिलासपुर संभाग में अपेक्षा से कम सफलता मिली थी. इसलिए पार्टी ने संभाग में प्रचार के लिए विस्तृत योजना बनाई.

बिलासपुर संभाग में नहीं था कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन

शुक्ला ने कहा कि हमने पिछली बार राज्य में तीन-चौथाई बहुमत से जीत हासिल की थी, लेकिन बिलासपुर संभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने बताया कि खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे शीर्ष नेताओं ने इस बार क्षेत्र में आक्रामक रूप से प्रचार किया. शुक्ला ने कहा कि यह क्षेत्र प्रमुख रूप से कृषि प्रधान क्षेत्र भी है और पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार द्वारा 2,600 रुपये प्रति क्विंटल पर धान की खरीद किए जाने और न्याय योजनाओं से पार्टी को चुनाव में मदद मिलेगी.

Also Read: छत्तीसगढ़ चुनाव : कोरबा में बीजेपी उम्मीदवार रामदयाल उइके के वाहन से 11.50 लाख नकद बरामद

कांग्रेस को इन बातों पर है भरोसा

कांग्रेस ने सत्ता में बने रहने पर धान खरीद दर बढ़ाकर 3,200 रुपए प्रति क्विंटल करने और कृषि ऋण माफ करने का भी वादा किया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि घोषणा पत्र के वादे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की किसान-ओबीसी नेता की छवि से भी कांग्रेस को फायदा होगा. शुक्ला ने कहा कि हम पिछले नुकसान की भरपाई कर लेंगे. बीजेपी और कांग्रेस के दावों के बीच इस क्षेत्र की कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है, जो दोनों बड़े दलों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है. इस क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री दिवंगत अजित जोगी का काफी प्रभाव था. हालांकि, दोनों राष्ट्रीय दलों का दावा है कि मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही होगा.

17 नवंबर को होगा चुनाव

बिलासपुर से कांग्रेस के विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के लगभग 95 प्रतिशत नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. पांडेय का मुकाबला चार बार के विधायक और पूर्व मंत्री बीजेपी के अमर अग्रवाल से है. पांडेय ने वर्ष 2018 में अग्रवाल को हराया था. बिलासपुर संभाग में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत (सक्ती सीट), मंत्री उमेश पटेल (खरसिया) और जयसिंह अग्रवाल (कोरबा) भी कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं, जिनके भाग्य का फैसला 17 नवंबर को होगा.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण में 100 उम्मीदवार दागी, 56 पर गंभीर आपराधिक मामले

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें