17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 11:01 pm
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

स्टेटिस्टिशियन के तौर पर बनाएं अपना भविष्य, ऐसे करें तैयारी

Advertisement

स्टेटिस्टिक्स यानी सांख्यिकी गणित की एक शाखा है, जो डेटा एकत्र करने, विश्लेषण करने, व्याख्या करने से संबंधित है. स्टेटिस्टिशियन इस डेटा का उपयोग आर्थिक, व्यावसायिक, सामाजिक समस्याओं को हल करने में करते हैं. बैंकिंग, बीमा, स्वास्थ्य सेवा आदि कार्यक्षेत्रों में स्टेटिस्टिक्स की अहम भूमिका होती है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

हाल के वर्षों में स्टेटिस्टिक्स छात्रों के बीच करियर के तौर पर सबसे अच्छे विकल्पों में से एक बन गया है. आपकी अगर आंकड़ों में रुचि है और स्टेटिस्टिक्स यानी सांख्यिकी को चुनने का विचार कर रहे हैं, तो आप सही दिशा में हैं. लगभग सभी साइंटिफिक फील्ड में नवीनतम रुझानों एवं व्यवहार के निष्कर्ष के लिए बड़े पैमाने पर स्टेटिस्टिक्स का इस्तेमाल होता है. स्टेटिस्टिक्स राष्ट्र और कंपनियों की रणनीति बनाने में भी मदद करता है, इसलिए इसमें करियर की बेहतरीन राहें मौजूद हैं.

क्या है स्टेटिस्टिक्स

गणित की एक शाखा में आंकड़ों के जरिये अर्थपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध कराने से संबंधित अध्ययन किया जाता है, जिसे सांख्यिकी (स्टेटिस्टिक्स) कहते हैं. यह स्टडी लॉजिक, मैथमेटिक्स, स्टेटिस्टिकल रीजनिंग, डेटा के विश्लेषण, डेटा के मूल्यांकन और अनुसंधान विधियों की बुनियादी अवधारणाओं पर केंद्रित विषय है. सांख्यिकी में मुख्य रूप से अध्ययन के दो क्षेत्र हैं-आनुमानिक सांख्यिकी और वर्णनात्मक सांख्यिकी. इन दोनों शाखाओं के आधार पर अनिवार्य रूप से एक ठोस और वैज्ञानिक समाधान निकाला जाता है.

स्किल, जो हैं जरूरी

एक पेशेवर स्टेटिस्टीशियन डेटा एकत्र करने और उनके आधार पर पूर्वानुमान व भविष्य की घोषणा करता है. एक अच्छा स्टेटिस्टीशियन बनने के लिए कुशल गणितीय क्षमता, एनालिटिकल एवं प्रॉब्लम सॉल्विंग अप्रोच, एल्गोरिदम और मशीन लर्निंग के साथ परिचय, बिजनेस की अच्छी समझ होनी चाहिए. सांख्यिकी में करियर बनाने के इच्छुक व्यक्ति को विश्लेषणात्मक सोच और गणित में रुचि विकसित करनी चाहिए. .

करियर की राहें हैं यहां

यह विषय डेटा साइंटिस्ट, स्टेटिस्टीशियन, बिजनेस एनालिस्ट, इंडियन स्टेटिस्टिकल ऑफिसर आदि के तौर पर आगे बढ़ने के विकल्प देता है. पेशेवर स्टेटिस्टीशियन के लिए पब्लिक सेक्टर ऑर्गनाइजेशन, कॉरपोरेट समूहों, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन और निजी कंपनियों में जॉब के बेहतरीन मौके होते हैं. आप इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विसेज, इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेज और सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सफलता हासिल कर बतौर प्रशासनिक अधिकारी आगे बढ़ सकते हैं. इसके अलावा स्टेटिस्टीशियन रिसर्च, फाइनेंशियल मार्केट, जनसंख्या अध्ययन, इलेक्शन कैंपेन, मार्केटिंग एंड सेल्स आदि क्षेत्रों में काम कर सकते हैं.

आइएसआइ से करें स्टेटिस्टिक्स की पढ़ाई

इंडियन स्टेटिस्टिकल इंस्टीट्यूट (आइएसआइ) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के डिग्री एवं डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. प्रसिद्ध वैज्ञानिक व सांख्यिकीविद प्रशांत चंद्र महालनोबिस के प्रयासों से 1931 में कोलकाता में स्थापित हुए देश के इस प्रतिष्ठित संस्थान से पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपके पास आवेदन का मौका है. स्टेटिस्टिक्स एवं मैथ्स विषयों की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्र योग्यता के आधार पर अपने पसंदीदा कोर्स में प्रवेश के लिए कदम बढ़ा सकते हैं.

कोर्स, कैंपस एवं योग्यता

  • बैचलर कोर्स : तीन वर्षीय बैचलर ऑफ स्टेटिस्टिक्स (ऑनर्स) कोलकाता कैंपस एवं बैचलर ऑफ मैथमेटिक्स (ऑनर्स) बेंगलुरु कैंपस से कर सकते हैं.

  • योग्यता : मैथमेटिक्स एवं इंग्लिश विषयों के साथ बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास अभ्यर्थी यह कोर्स कर सकते हैं.

  • मास्टर कोर्स : दो वर्षीय मास्टर ऑफ स्टेटिस्टिक्स दिल्ली कैंपस, मास्टर ऑफ मैथमेटिक्स कोलकाता एवं बेंगलुरु कैंपस, मास्टर ऑफ साइंस एंड क्वांटिटेटिव इकोनॉमिक्स कोलकाता एवं दिल्ली कैंपस संचालित करता है. इसके अलावा यह संस्थान अपने विभिन्न कैंपस में क्वालिटी मैनेजमेंट साइंस, लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस में एमटेक एवं कंप्यूटर साइंस, क्रिप्टोलॉजी एवं सिक्योरिटी, क्वालिटी, रिलायबिलिटी एवं ऑपरेशंस रिसर्च में एमटेक करने का विकल्प भी देता है.

  • योग्यता : कोर्स के अनुसार योग्यता एवं कैंपस के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.

  • पीजी डिप्लोमा कोर्स : एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कर सकते हैं-स्टेटिस्टिकल मैथड एंड एनालिटिक्स, एग्रीकल्चरल एंड रूरल मैनेजमेंट (स्टेटिस्टिकल मैथड एंड एनालिटिक्स के साथ), अप्लाइड स्टेटिस्टिक्स में.

  • योग्यता : स्टेटिस्टिकल मैथड एंड एनालिटिक्स में पीजी के लिए मैथमेटिक्स के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री या बीई/ बीटेक होना चाहिए. अन्य पीजी कोर्सेज के लिए किसी भी डिसीप्लिन में बैचलर डिग्री एवं बारहवीं में मैथमेटिक्स/ स्टेटिस्टिक्स एक विषय के तौर पर होना चाहिए.

एडमिशन टेस्ट से मिलेगा प्रवेश

सभी कोर्सेज में आइएसआइ एडमिशन टेस्ट एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा. एडमिशन टेस्ट का आयोजन 14 मई, 2023 को होगा. बैचलर कोर्स में प्रवेश के लिए बहुविकल्पीय और वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्नों वाले दो पेपर होंगे, जिनमें 12वीं स्तर के मैथमेटिक्स के प्रश्न पूछे जायेंगे. लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. कोर्स के अनुसार टेस्ट के पाठ्यक्रम एवं पैटर्न और पुराने प्रश्न पत्रों को डाउनलोड कर प्रिंट लेने के लिए इंस्टीट्यूट की वेबसाइट देखें. टेस्ट की तैयारी के लिए पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र उपयोगी हैं.

ऐसे करें आवेदन

  • इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.

  • अंतिम तिथि : 5 अप्रैल, 2023.

  • विवरण देखें : https://www.isical.ac.in/~adm ission/

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें