लाइव अपडेट
पार्टनर एक्टर माधव मोघे का निधन
दामिनी, घातक, पार्टनर और विनाशक जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता माधव मोघे का रविवार सुबह 68 साल की उम्र में निधन हो गया. वह फेफड़ों के लास्ट स्टेज के कैंसर से पीड़ित थे. एक्टर अपने मिमिक्री शो के लिए भी फेमस थे. माधव की पिछले एक महीने से तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. उनके परिवार द्वारा उन्हें मुंबई के एक अस्पताल ले जाने के बाद उन्हें फेफड़ों के कैंसर का पता चला था.
कार्तिक आर्यन के नाना का निधन
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के नाना का निधन हो गया है. उन्होंने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने अपने नाना के साथ अपने बचपन की तसवीर शेयर की है. कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, 'उम्मीद है कि आपके जैसा स्वैग मैं कभी हासिल कर पाउंगा. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. नानू.' कार्तिक आर्यन की इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स अपना दुख प्रकट कर रहे हैं.
अक्षय कुमार ने बढ़ाया वजन
अक्षय कुमार ने अपने पूरे करियर में अपनी फिटनेस को मजबूती से मेंटेन किया है. अब आनंद एल राय की रक्षा बंधन के लिए उन्हें वजन बढ़ाना पड़ा है. दिलचस्प बात यह है कि सूर्यवंशी में पुलिस वाले के रूप में दुबले दिखने के लिए उन्हें छह किलो वजन कम करना पड़ा था. अक्षय कुमार ने कहा,“मैं एक किरदार के लिए वजन कम करने या वजन बढ़ाने की प्रक्रिया का काफी आनंद लेता हूं क्योंकि मैं इसे स्वस्थ तरीके से करने में सक्षम हूं. मैंने पूरी तरह से प्राकृतिक प्रक्रिया में 5 किलो वजन बढ़ाया है. और इसने मुझे मेरी माँ के हाथ का हलवा खाने का दुर्लभ आनंद भी दिया. क्या आशीर्वाद है!
![Bollywood & Tv Live Updates : कार्तिक आर्यन के नाना का निधन, एक्टर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी](https://pkwp.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-07/16e05458-4d23-4afe-8914-71b3b0173005/0f073b00-715c-48d8-b689-4b2fcf674cea.jpg)
दिशा पटानी की बिकिनी फोटो वायरल
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने अपनी लेटेस्ट फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस तसवीर में दिशा ने ब्राउन कलर की बिकिनी पहनी हुई है और समंदर किनारे रेत पर लेटी हुई नजर आ रही है. दिशा की ये फोटो काफी ग्लैमरस है. फोटो पर फैंस खूब सारे कमेंट्स कर रहे है.
'तूफान' का बॉयकॉट करने की उठी मांग
फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म 'तूफान' का बॉयकॉट किए जाने की मांग उठ रही है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि फरहान की ये फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देती है. इस वजह से कुछ लोग इस फिल्म का बॉयकॉट किए जाने की मांग कर रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर #BoycottToofan के हैशटैग से ट्वीट कर रहे हैं.
Tweet
एवलिन शर्मा बनने वाली हैं मां
बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा मां बनने वाली हैं. एवलिन ने बॉलीवुड टाइम्स से बात करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज दी है. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं तो चांद पर होने जैसा महसूस कर रही हूं. इससे अच्छा मेरे लिए बर्थडे गिफ्ट हो ही नहीं सकता. हम आशा करते हैं कि अपने बेबी को लेकर परिवार और दोस्तों से मिलें.’ बता दें कि 2 महीने पहले सर्जन तुषान भिंडी के साथ शादी की थी.
'विक्रम' से कमल हासन का फर्स्ट लुक सामने आया
Tweet
'आचार्य' से राम चरण का फर्स्ट लुक हुआ आउट
Tweet
राहुल -दिशा कर रहे हैं संगीत के परफॉर्मेंस की तैयारी
राहुल वैद्य और दिशा परमार 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले है. शादी की तैयारी शुरू हो गई है और सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों संगीत की परफॉर्मेंस की प्रैक्टिस करते दिख रहे है. ये वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
दीया मिर्जा ने शेयर की खास तसवीर
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपने हनीमून की कुछ तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इसे शेयर कर वो लिखती है, दीया लिखती हैं, ‘साथ बिताया सबसे यादगार और जादुई वक्त'. तसवीर में एक्ट्रेस के साथ पति वैभव रेखी और सौतेली बेटी समायरा याच पर बैठे नजर आ रहे है.
9 साल पहले ऐसे दिखते थे विक्की कौशल
विक्की कौशल ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो लगाई है, जिसमें वो वाइटबोर्ड पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा, 'आज। नौ साल पहले. शुक्र. इस फोटो में एक्टर ने अपने पहले ऑडिशन के बारे में बताया है. उन्होंने 10 जुलाई, 2012 को अपना पहला ऑडिशन दिया था, जब वो 24 साल के थे.
फिल्म भेड़िया होगी इस दिन रिलीज
वरुण धवन की फिल्म भेड़िया साल 2022 में 14 अप्रैल को थियेटर में रिलीज होगी. वहीं, कृति सेनन ने भी फिल्म के रिलीज डेट के बारे में अपने फैंस को अपने इंस्टाग्राम पर बताया. बता दें कि इस फिल्म को डायरेक्टर अमर कौशिक निर्देशित कर रहे हैं और इसमें अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी है. फिल्म एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है.