24.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 07:02 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Dil Bechara Trailer : सुशांत सिंह की आखिरी फिल्‍म का ट्रेलर देख भावुक हुए फैंस, बोले- सीधे दिल में उतर गए…

Advertisement

Sushant Singh Rajput, Dil Bechara trailer out, Live Updates : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा' का ट्रेलर आज ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा. फिल्म में सुशांत के अलावा डेब्यूटेंट संजना सांघी भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. आगामी 24 जुलाई को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को कोई भी फ्री में देख सकता है. इसके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. वहीं, फिल्म के ट्रेलर को लेकर फैंस में बेताबी बढ़ती जा रही है. जानें पल- पल की अपडेट्स...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

सीधे दिल में उतर गए सुशांत

फिल्‍म का दमदार ट्रेलर एक बार फिर यह साबित कर रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत वाकई एक शानदार अभिनेता थे. ट्रेलर में कैंसर जैसी बीमारी से लड़ते हुए दो जवान लोगों की कहानी को दिखाया गया है. सुशांत की एक्टिंग को देख फैंस लगतार ट्वीट कर रहे हैं कि आप फिर दिल में उतर गए.

- Advertisement -

14 मिनट में एक लाख से ज्‍यादा व्‍यूज

सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की 'दिल बेचारा' को 14 मिनट में ही यूट्यूब पर 100K यानी एक लाख से ज्‍यादा व्यूज मिले. इस मामले में इस फिल्‍म ने सलमान खान की फिल्‍म 'दबंग 3' के ट्रेलर के व्‍यूज को पछाड़ दिया है. दबंग 3 को 15 मिनट में इतने व्‍यूज मिले थे. फिलहाल 1 घंटे में ट्रेलर को 4 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं.

हर दर्द छीन लिया

फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभा रही संजना सांघी ने लिखा,' यहां आपके लिए पेश है, हमारा प्यार और मेहनत. #DilBecharaTrailer ट्रेलर रिलीज. वह था जिसने उसे खुश किया, और हर छोटे से छोटे पल का जश्न मनाकर उसका दर्द छीन लिया.'

ए आर रहमान ने कही ये बात

मशहूर संगीतकार ए आर रहमान ने फिल्‍म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा,' दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज... इस प्रेम कहानी का आनंद लें.'

ये हम डिसाडइ नहीं कर सकते

एक फैन ने फिल्‍म का डायलॉग साझा करते हुए लिखा,' जन्‍म कब लेना है और मरना कब है ये हम डिसाइड नहीं कर सकते, पर कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर सकते हैं.'

इंतजार खत्‍म, ट्रेलर रिलीज

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. यहां देखें VIDEO

भावुक हुए मुकेश छाबड़ा

उन्‍होंने आगे लिखा,' मैं आपके सामने हमारे सपने, मेरे दोस्‍त सुशांत के सपने को पेश कर रहा हूं, जो मेरे दिल में मेरे आखिरी सांस तक बसा रहेगा. ट्रेलर में आपको दिखेगा हमने पूरे दिल से काम किया है. इस फिल्‍म के लिए आपको कोई सब्‍सक्रिप्‍शन लेने की जरूरत नहीं हैं. सभी भारतवासी से मुफ्त में देख सकते हैं. मैं सभी से आग्रह करता हूं आप अपने परिवार के साथ, जो भी आपके सबसे ज्‍यादा करीब है उसके साथ यह फिल्‍म जरूर देखें.'

4 बजे रिलीज होगा ट्रेलर

सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि 'दिल बेचारा' का ट्रेलर 4 बजे रिलीज हो सकता है. ऐसे में फैंस की बेताबी और बढ़ गई है. सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्‍म के ट्रेलर को लेकर लोगों की उत्‍सुकता सोशल मीडिया पर लोगों के मैसेज से देखा जा सकता है.

अरमान मलिक ने टाली सॉन्‍ग की रिलीज डेट

सिंगर अरमान मलिक ने अपने नए गाने की रिलीज को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सम्मान में टाल दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मुझे अभी-अभी पता चला कि 'दिल बेचारा' भी 6 जुलाई को रिलीज हो रही है और सुशांत को दिल से सम्मान देने के लिए हमने एक टीम के रूप में मिलकर हमारे आनेवाले सिंगल सॉन्‍ग 'जरा ठहरो' की रिलीज को 8 जुलाई तक टालने का फैसला लिया है. धैर्य के लिए आपका शुक्रिया."

सुशांत की आखिरी फिल्‍म को लेकर ये रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं फैंस

सुबह से ही ट्विटर पर #DilBecharaTrailer तेजी से ट्रेंड कर रहा है. लोग प्यार और समर्थन के साथ इसपर प्‍यार बरसा रहे हैं. वे चाहते हैं कि निर्माता इसका जल्द से जल्द ट्रेलर जारी करें ताकि वे एक रिकॉर्ड कायम कर सकें. लोग अभी से ही 'दिल बेचारा' के ट्रेलर को 100 मिलियन तक पहुंचाने की बात कर रहे हैं.

संजना ने शेयर की थी सुशांत संग ये तसवीर

एक दिन पहले भी संजना संघी ने सुशांत के साथ अपनी एक तसवीर शेयर की थी. तसवीर शेयर कर उन्होंने लिखा था, ओए? तुम्हारे गंदे जोक्स पर मुझे तब तक हंसना है जब तक मेरे पेट में दर्द नहीं हो जाता. हैम एंड चीज ऑमलेट खाने में और चाय पीने में तुम्हारे साथ कंपटीशन लगाना है. स्क्र‍िप्ट को लेकर बहस करनी है कि किसकी स्क्र‍िप्ट ज्यादा फट चुकी है क्योंकि हम अंतहीन काम करते थे. तुम्हारी एनर्जी के साथ खुद को भी खड़े रखना है. जब तुम कहते थे- चल ना थोड़ा डांस करते हैं, वो भी किसी टफ सीन के बीच. युवल नोआ हरारी और फ्रयूड की किताबों पर हमारी सोच को लेकर बहस करनी है.'

संजना सांघी ने लिखा इमोशनल पोस्ट

संजना सांघी ने अपनी एक तसवीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. तसवीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'किसी ने मुझे नहीं बताया था कि ट्रेलर रिलीज से पहले इतनी नर्वसनेस होती है. मेरे पेट में रम्ब्लिंग हो रही है. मैं आप सबको और उसे (सुशांत को) अपने साथ महसूस कर सकती हूं. #DilBechara.'

Dil Bechara Trailer : सुशांत सिंह की आखिरी फिल्‍म का ट्रेलर देख भावुक हुए फैंस, बोले- सीधे दिल में उतर गए...
Dil bechara trailer : सुशांत सिंह की आखिरी फिल्‍म का ट्रेलर देख भावुक हुए फैंस, बोले- सीधे दिल में उतर गए... 1

ट्विटर पर #DilBecharaTrailer ट्रेंड कर रहा

आज सुबह से ही इस ट्रेलर को लेकर लोगों की बेताबी बढ़ती जा रही है. हालांकि ट्रेलर कितने बजे रिलीज होगा इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. सुबह से ही ट्विटर पर #DilBecharaTrailer टॉप ट्रेंड कर रहा है.

इस वजह से डिजिटल रिलीज किया जा रहा

यह फिल्म काफी लंबे वक्त से रुकी हुई थी. फिल्म को इस साल थिएटर में रिलीज करना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते इसे रोक दिया गया, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद इसे डिजिटल रिलीज किया जा रहा है.

फैंस बेताबी से कर रहे फिल्म का इंतजार

सुशांत के फैंस बड़ी बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. लोग 'दिल बेचारा' को लेकर कई तरह के पोस्ट शेयर करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी स्टारर इस फिल्म के नाम का हैशटैग जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है.

एक्ट्रेस संजना सांघी से भी हुई थी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की लीड एक्ट्रेस संजना सांघी से मुंबई पुलिस ने तकरीबन 9 घंटे तक पूछताछ की थी. इस दौरान संजना के बयान के मुताबिक उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत पर कोई मीटू का आरोप नहीं लगाया था और न ही इस तरह की कोई घटना हुई थी. उन्होंने ये भी बताया था कि सुशांत की निजी जिंदगी में क्या चल रहा है, ये कभी उन्होंने डिस्कस ही नहीं किया.

पुलिस ने की थी मुकेश छाबड़ा से पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में पुलिस ने एक्टर के दोस्त और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से पुलिस ने पूछताछ की थी. यह पूछताछ तकरीबन सात घंटे तक चली थी. मुकेश छाबड़ा ने पुलिस को बताया था कि वह सुशांत को एक फिल्म में डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है.

सुशांत की ये आखिरी फिल्म सिनेमाघर में हुई थी रिलीज

सुशांत सिंह राजपूत की सिनेमाघरों में आख़िरी रिलीज़ फ़िल्म छिछोरे है, जो सितम्बर 2019 में आयी थी. इसके बाद उनकी ड्राइव नेटफ्लिक्स पर नवंबर में रिलीज़ हुई थी.

सुशांत के करियर की आखिरी फिल्म

गौरतलब है कि फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य किरदार में हैं. ये फिल्म सुशांत के करियर की आखिरी फिल्म है, जिसका सभी लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनकी आत्महत्या के कारणों की जांच फिलहाल की जा रही है.

नॉवल द फॉल्ट इन आवर स्टार्स पर बेस्ड है मूवी

दिल बेचारा जॉन ग्रीन के 2012 के नॉवल द फॉल्ट इन आवर स्टार्स का अडेप्टेशन है. फ़िल्म का एलान 2017 के अक्टूबर महीने में किया गया था. फ़िल्म की शूटिंग जमशेदपुर में जुलाई 2018 में शुरू हुई थी. पहले इसका नाम किज़ी और मैनी था. फ़िल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग पेरस में भी हुई है.

सैफ अली खान भी दिखेंगे फिल्म में

फॉक्स स्टार द्वारा निर्मित सुशांत सिंह राजपूत की इस आखिरी फिल्म में सैफ अली खान भी एक छोटी-सी भूमिका में नजर आएंगे. एआर रहमान ने इसका संगीत दिया है.

संजना सांघी ने भी शेयर किया था पोस्टर

मुकेश के अलावा संजना ने भी ये पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर के साथ सेजना ने कैप्शन में लिखा है, 'किजी तुम्हारे बिना अधूरी है मनी. ये मेरे सबसे पसंदीद शॉट में से एक है. असली और सपने की तरह. दिल बेचारा का ट्रेलर कल रिलीज होने वाला है.'

मुकेश छाबड़ा ने शेयर किया था पोस्टर

मुकेश छाबड़ा ने अकाउंट के जरिए फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था. जिसके जरिए उन्होंने बताया है कि फिल्म का ट्रेलर छह जुलाई को रिलीज होने जा रहा है. इसे शेयर करते हुए मुकेश ने कैप्शन में लिखा है, 'सिर्फ प्यार, तुम्हारे लिए, वाहेगुरु'.

मुकेश छाबड़ा ने फिल्म को किया है डायरेक्ट

लव स्‍टोरी पर बेस्‍ड इस फिल्‍म को सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा निर्देशित कर रहे हैं. फिल्‍म में सुशांत के आपोजिट अभिनेत्री संजना सांघी नजर आएंगी. यह फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले बनी है.

24 जुलाई को डिज्नी-हॉटस्टार पर होगा रिलीज

दिल बेचारा मई महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली थी लेकिन लॉ‍कडाउन की वजह से शूटिंग टल गई. अब इसे 24 जुलाई को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.

Posted By : Divya Keshri

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें