17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

मेरठ: बाइक सवार बदमाशों ने महिला से छीना मोबाइल, घर के बाहर खड़ी होकर कर रही थी बात, पुलिस छानबीन में जुटी

Advertisement

मेरठ में बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर मोबाइल पर बात कर रही महिला से मोबाइल लूट लिया. महिला ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे फरार हो गए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

यूपी के मेरठ में बुधवार की रात में बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर मोबाइल पर बात कर रही महिला से मोबाइल लूट लिया. महिला ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ तहरीर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी.

- Advertisement -

दरअसल, नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर 9 निवासी महिला लवली पत्नी अर्पित रस्तोगी अपने मकान के सामने खड़ी होकर फोन पर बात कर रही थी. इसी दौरान दो बाइक सवार महिला के पास पहुंचे और उसका मोबाइल लूटकर भागने लगे. लवली ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा करते हुए शोर मचा दिया. शोर सुनकर आसपास के लोगों ने बाइक सवार बदमाशों को घेरने का प्रयास किया लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर नौचंदी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और पीड़ित महिला से आरोपी बदमाशों की जानकारी लेने के बाद आरोपियों की तलाश में चेकिंग की.

Also Read: Cheapest Cloth Market In Lucknow: लखनऊ में यहां मिलते हैं सबसे सस्ते कपड़े, ये हैं मार्केट के नाम
मेरठ का रिहायशी कॉलोनी है

शास्त्री नगर सेक्टर 9 मेरठ की रिहायशी कॉलोनी है. जहां बदमाशों द्वारा महिला से मोबाइल लूटने की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस पर सिर्फ फॉर्मेलिटी करने के आरोप लगाए. पीड़ित महिला के पति अर्पित रस्तोगी का आरोप है कि पुलिस खाना पूर्ति कर घटनास्थल से चली गई. जबकि आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों को देखना भी उचित नहीं समझा.

लूटेरों का जल्द होगी गिरफ्तारी- थाना प्रभारी

वहीं, थाना प्रभारी नौचंदी का कहना है कि आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी कर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास करेगी. जल्द लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

आईजी ऑफिस के बाहर परिजनों का हंगामा, बहन बोली- मेरा भाई बेकसूर

मेरठ के खन्द्रावली गांव की महिलाओं ने आईजी दफ्तर के बाहर हंगामा कर प्रदर्शन किया. महिलाओं का आरोप है कि सिपाहियों ने खुद उनके घर पहुंचकर बाइक में तमंचा रखा. इसके बाद उनके भाई को पकड़कर ले गई. बहन ने कहा, मेरा भाई बेकसूर है. वहीं सिपाही के बाइक में कुछ सामान रखने का CCTV भी सामने आया है. वहीं महिलाओं का आरोप है कि सिपाही ने खुद तमंचा रखा, इसके बाद जबरन हमें फंसाने के लिए भाई को उठाकर ले गए हैं. वहीं पूरे मामले की जांच के लिए आईजी नचिकेता झा स्वयं पड़ताल कर रहे हैं.

पीड़ित युवक के बहन ने बताई कहानी

आईजी दफ्तर पहुंची युवक की बहन राखी त्यागी ने बताया कि गांव में उनके पारिवारिक विवाद चल रहा है. आरोप लगाया कि पुलिस ने दूसरे पक्ष से साठगांठ कर उन्हें फंसाने का काम किया है. पहले सिपाहियों ने खुद घर आकर युवक को पकड़ा और बाइक में तमंचा रखा. पुलिस पर युवक को गलत तरीके से हिरासत में लेने और फंसाने का आरोप लगाया है. आईजी ने एसएसपी को तत्काल जांच कराकर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.

मेरे परिवार को जबरन फंसाया जा रहा- बहन

युवक की बहन राखी ने बताया कि खन्द्रावली गांव निवासी मेरे पापा अशोक त्यागी का दूसरे लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. दूसरे पक्ष से मिलकर पुलिस मेरे परिवार का उत्पीड़न कर रही है. उसने आगे बताया कि मंगलवार रात खरखौदा पुलिस हमारे घर पहुंची. एक पुलिसकर्मी ने उनकी बाइक के बैग में कुछ रखा और इसके बाद मेरे भाई अंकित को हिरासत में ले लिया. इसके बाद बाइक बैग से पुलिसकर्मियों ने कुछ निकाला और अंकित को साथ ले गए. तभी से उसे हिरासत में बैठा रखा है. यह पूरा घटनाक्रम उनके घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है.

परिवार के लोग रात में पहुंचे आईजी के यहां

परिवार के लोग देर रात में ही आईजी के यहां पहुंचे. लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. बुधवार सुबह वह आईजी से मिले. उन्हें सीसीटीवी फुटेज भी दिखाई. आईजी नचिकेता झा का कहना है कि रात को कोई शिकायत नहीं आई, आज बुधवार सुबह कुछ महिलाएं शिकायत लेकर आई थी. उनकी शिकायत के आधार पर गंभीरता से सीनियर रैंक के अफसर से पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के आधार पर एक्शन लिया जाएगा. पूरे मामले में एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह का कहना है कि एक शिकायत प्राप्त हुई है, सीसीटीवी भी मिला है. खरखौदा थाने के दो आरक्षी सीसीटीवी में दिख रहे हैं, पूरे मामले की जांच करा रहे हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें