21.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 11:23 am
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिजली चोरी की ऐसी तकनीक जिसने भी देखी, उसके होश उड़ गए; आपने नहीं देखा होगा ऐसा जुगाड़

Advertisement

Bijli Chori Ka Jugaad Viral News - यह कुछ ऐसा था, जिसे देखने के बाद अफसरों के भी होश उड़ गए. दरअसल, बिजली चोरी की इस घटना में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और लगभग 100 कमरों के लिए बिजली की चोरी हो रही थी. इससे सरकार को बड़ी चपत लग रही थी. बिजली चोरी का यह मामला और उसका तरीका जिसने भी देखा, वह हैरान रह गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bijli Chori Ka Jugaad Viral : बिजली चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार का रवैया सख्त है. समय-समय पर इस कृत्य के लिए सरकार अभियान चलाती है. इस क्रम में ऐसे घरों की लगातार तलाश की जा रही है, जिनमें बिजली चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे घरों को तलाश कर लोगों पर केस दर्ज कराया जा रहा है और साथ ही तगड़ा जुर्माना भी लगाया जा रहा है. इस बीच कई बार ऐसे मामले सामने आ जाते हैं, जब बिजली चोरी की तकनीक देख लोगों के होश उड़ जाते हैं. दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से एक हालिया मामले ने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, ग्रेटर नोएडा से बिजली चोरी का बहुत बड़ा मामला सामने आया है.

- Advertisement -

दीवार के अंदर लगा था जुगाड़

नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड की टीम ने बीते दिनों ग्रेटर नोएडा के तुगलकपुर में छापा मारा. छापेमारी की इस कार्रवाई में एक बिजली चोरी का बड़ा मामला सामने आया. यह कुछ ऐसा था, जिसे देखने के बाद अफसरों के भी होश उड़ गए. दरअसल, बिजली चोरी की इस घटना में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और लगभग 100 कमरों के लिए बिजली की चोरी हो रही थी. इससे सरकार को बड़ी चपत लग रही थी. बिजली चोरी का यह मामला और उसका तरीका जिसने भी देखा, वह हैरान रह गया.

Also Read: Dhiraj Sahu IT Raid Case: नोट गिनने की मशीन क्या होती है और यह कैसे काम करती है?

100 मीटर लंबा केबल बाहर निकाला

दरअसल इस मामले में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के मालिक ने दीवार के अंदर से ही जबरदस्त जुगाड़ लगा रखा था और इसे ऊपर से प्लास्टर की मदद से ढंक दिया था. प्लास्टर के नीचे तारों को छिपाया गया था, जिससे किसी को भी इस बारे में पता ना चल सके. बिजली विभाग की टीम ने इस मामले का पर्दाफाश किया औरव दीवार खोदकर लगभग 100 मीटर लंबा केबल बाहर निकाला है. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के मालिक ने दीवार में प्लास्टर के नीचे केबल को छुपाया हुआ था, जिससे किसी को पता न चले.

यह तकनीक अपनायी गई

बिजली विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी ने खंभे से सर्विस केबल को काटकर बीच में अतिरिक्त केबल जोड़ी और उसी के सहारे बिजली चोरी करता पकड़ा गया. किसी को इस बात का शक न हो, इसके लिए केबल को छत के ऊपर से ले जाकर उसे बालकनी से होते हुए दीवार के अंदर पक्के प्लास्टर के अंदर छिपाया गया था. आरोपी के पास 12 किलोवाट का घरेलू कनेक्शन है, लेकिन उसके यहां व्यवसायिक उपयोग के लिए 44 किलोवाट का लोड जोड़कर बड़े पैमाने पर बिजली चोरी हो रही थी.

20 लाख रुपये का जुर्माना, मामला दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिजली विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के मालिक पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही, कोतवाली में मालिक के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें