16.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 01:25 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

राजस्थान के भरतपुर ने जामताड़ा को छोड़ा पीछे, इन 10 जिलों से आये 80 प्रतिशत साइबर क्राइम के मामले

Advertisement

Cyber Crime in India: आज से पहले हरियाणा का नूह और झारखंड के जामताड़ा को साइबर क्राइम के लिए सबसे बड़ा हब माना जा रहा था. लेकिन, अब राजस्थान के भरतपुर ने इन दोनों को साइबर क्राइम के मामलों में पीछे छोड़ दिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Cyber Crime in India: बीते कुछ समय से देशभर में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आये दिन हमें नये मामलों की जानकारी मिल रही है. हाल ही में साइबर क्राइम से जुड़ी एक रिपोर्ट पेश की गयी है जिसमें यह बताया गया है कि देशभर में हो रहे इन साइबर क्राइम्स को किन जिलों से अंजाम दिया जा रहा है. सामने आयी रिपोर्ट से पता चलता है कि राजस्थान के भरतपुर और उत्तर प्रदेश के मथुरा ने भारत में साइबर क्राइम के कुख्यात हॉटस्पॉट के रूप में पहचाने जाने वाले झारखंड के जामताड़ा और हरियाणा के नूंह को पीछे छोड़ते हुए उनकी जगह ले ली है. केवल यहीं नहीं इस स्टडी से यह भी पता चला कि टॉप 10 जिले सामूहिक रूप से देश में 80 प्रतिशत साइबर क्राइम्स में अपना योगदान दे रहे हैं. बता दें यह जो स्टडी हमने आपके सामने पेश की है वह आईआईटी कानपुर-इनक्यूबेटेड स्टार्टअप द्वारा की गयी है. इन निष्कर्षों का उल्लेख फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन (एफसीआरएफ) ने अपने लेटेस्ट कम्प्रेहैन्सिव वाइट पेपर A Deep Dive into Cyber Crime Trends Impacting India में किया गया है.

- Advertisement -

क्या कहती है ये स्टडी?

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि, यह जो स्टडी है वह IIT कानपुर में स्थापित एक नॉन प्रॉफिटेबल स्टार्टअप, फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन (FCRF) द्वारा की गयी है. इस लेटेस्ट रिपोर्ट या फिर स्टडी में बताया गया है कि देश के 10 ऐसे जिले हैं जहां से साइबर क्राइम्स के 80 प्रतिशत मामलों को अंजाम दिया जा रहा है. पेश किये गए रिपोर्ट में ऑर्गनाइजेशन का दावा है कि देश में हो रहे 80 प्रतिशत साइबर क्राइम्स के मामलों का 18 प्रतिशत राजस्थान के भरतपुर से सामने आ रहे हैं जबकि, यूपी के मथुरा से 12 प्रतिशत साइबर क्राइम्स के मामलों को अंजाम दिया जा रहा है. तीसरे नंबर पर हरियाणा का नूह जिला है जहां से 11 प्रतिशत मामलों को और झारखंड के देवघर से 10 प्रतिशत साइबर क्राइम के मामलों को अंजाम दिया जा रहा है.

Also Read: Fraud Alert: अगर इस नंबर से आये कॉल्स तो हो जाएं सावधान, एक झटके में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
इन जिलों से भी आये साइबर क्राइम के मामले

पेश किये गए रिपोर्ट के अनुसार झारखंड के जामताड़ा से भी साइबर क्राइम के 9.6 प्रतिशत मामलों को अंजाम दिया जा रहा है. कई अन्य जिलों की बात करें तो साइबर क्राइम के 8.1 प्रतिशत मामले गुरुग्राम से, 5.1 प्रतिशत मामले अलवर से, 2.4 प्रतिशत मामले बोकारो से, 2.4 प्रतिशत मामले कर्मा टांड से और 2.3 प्रतिशत मामले गिरिडीह से दर्ज किये जा रहे हैं. मामले पर बात करते हुए FCRF के को-फाउंडर हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि, हमारा विश्लेषण भारत के 10 जिलों पर फोकस्ड था जहां से सबसे ज्यादा साइबर क्राइम को अंजाम दिया जाता है.

हर्षवर्धन सिंह ने कही यह बात

मामले पर बात करते हुए हर्षवर्धन सिंह ने आगे कहा कि, इन जिलों में साइबर अपराध को रोकने के लिए प्रमुख फैक्टर्स को समझना जरुरी है. साइबर क्राइम को पूरी तरह से खत्म करने के लिए एक रणनीति को तैयार करना बेहद ही जरुरी है. पेश किये गए स्टडी में कहा गया है कि, एक ओर देश में जहां स्थापित साइबर क्राइम सेंटर जरुरी खतरे पैदा कर रहे हैं. वहीं, उभरते नए हॉटस्पॉट इफेक्टिव स्टेप्स को उठाने के पीछे की जरूरतो को बता रहे हैं. स्टडी में आगे यह भी कहा गया है कि, सिम कार्ड तक आसान पहुंच ठगों को गुमनाम होकर काम करने की आजादी या फिर अनुमति देता है. इस वजह से क्रिमिनल्स को ट्रैक करने और उनपर मुकदमा चलाने की प्रतिक्रिया जटिल हो गयी है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें