![7000 रुपये से सस्ते ये स्मार्टफोन्स फीचर्स के मामले में हैं काफी दमदार, देखें पूरी लिस्ट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/dc37ba0a-972b-474d-82ff-ca7ce8426b9e/Redmi_A2__1_.jpg)
Best Smartphones Under 7K: अगर आप इस समय अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन, ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको स्मार्टफोन मार्केट में अवेलेबल उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 7,000 रुपये से कम है और ये सभी बेस्ट की केटेगरी में आते हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
![7000 रुपये से सस्ते ये स्मार्टफोन्स फीचर्स के मामले में हैं काफी दमदार, देखें पूरी लिस्ट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/4711ff98-e83a-417d-9549-4e1cb586790d/realme_narzo_50i.jpg)
Realme Narzo 50i Prime
आप अगर चाहें तो इस स्मार्टफोन को अमेजन से फिलहाल 6,799 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन में आपको एक बड़ी 6.5 इंच की डिस्प्ले के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिल जाती है. इसके रियर में आपको 8 मेगापिक्सल का और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का शूटर देखने को मिल जाता है. पावरफुल परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Unisoc T616 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
![7000 रुपये से सस्ते ये स्मार्टफोन्स फीचर्स के मामले में हैं काफी दमदार, देखें पूरी लिस्ट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/ebebcb7f-c8d8-4777-8e16-6cf9a136cdc0/Samsung_Galaxy_M04.jpg)
Samsung Galaxy M04
अगर आप सैमसंग ब्रैंड को पसंद करते हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 6,799 रुपये रखी गयी है. स्पेक शीट पर नजर डालें तो कंपनी ने इस सर्टफोन में एक बड़ा 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर देखने को मिल जाता है.
![7000 रुपये से सस्ते ये स्मार्टफोन्स फीचर्स के मामले में हैं काफी दमदार, देखें पूरी लिस्ट 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/b40f5ec3-56cd-4ee3-b1ee-5028884b9982/infinix_smart_7_new.jpg)
Infinix Smart 7
ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन को 6,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड किया गया है. इस स्मार्टफोन में आपको 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिल जाता है. Infinix के इस स्मार्टफोन में आपको एक 6.6 इंच के डिस्प्ले के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर देखने को मिल जाता है. इस स्मार्टफोन में आपको 6000mAh की बैटरी भी मिल जाती है.
![7000 रुपये से सस्ते ये स्मार्टफोन्स फीचर्स के मामले में हैं काफी दमदार, देखें पूरी लिस्ट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/1014e386-500c-4370-8719-c8cbe463e155/Redmi_A2.jpg)
Redmi A2
अगर आप चाहें तो विजयसेल्स की वेबसाइट से इस स्मार्टफोन को 6,621 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. स्पेक शीट पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.52 इंच का डिस्प्ले, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज और 8 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर देखने को मिल जाता है.
![7000 रुपये से सस्ते ये स्मार्टफोन्स फीचर्स के मामले में हैं काफी दमदार, देखें पूरी लिस्ट 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/f5dd990d-f831-4f90-82bb-381be9234f44/POCO_C55_offers__1_.jpg)
Poco C55
पोको का यह स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर फ़िलहाल 6,499 रुपये की कीमत पर लिस्टेड किया गया है. इस स्मार्टफोन में आपको 6.71 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट, पावरफुल परफॉरमेंस के लिए MediaTek Helio G85 चिपसेट और फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर दिया गया है.