Valentine’s Day 2024 Best Park in Lucknow For Couples: फरवरी कपल्स के लिए बेहद खास होता है. इसे रोमांटिक महीना भी कहा जाता है. 7 से लेकर 14 फरवरी तक का सप्ताह वैलेंटाइन डे का होता है. इस समय कपल्स एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं. अगर आप यूपी में हैं और वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए पार्क खोज रहे हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे. कपल्स के लिए लखनऊ में बेस्ट पार्क.
कुकरैल घड़ियाल पार्क
![कपल्स के लिए बेस्ट हैं लखनऊ के ये पार्क, स्पेशल बनाना चाहते हैं Valentine'S Day तो आप भी पहुंचे, देखें लिस्ट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/557e3216-9c2a-4896-8f06-8567fd457575/Kukrail_Crocodile_Park__2_.jpg)
अगर आप लखनऊ में है और अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे के दिन घूमने के लिए बेस्ट और सुरक्षित पार्क खोज रहे हैं तो कुकरैल घड़ियाल पार्क जा सकते हैं.
Also Read: सर्दियों में घूमने के लिए तलाश रहे हैं जगह तो यहां देखें लिस्ट
![कपल्स के लिए बेस्ट हैं लखनऊ के ये पार्क, स्पेशल बनाना चाहते हैं Valentine'S Day तो आप भी पहुंचे, देखें लिस्ट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/15a9dcfa-ad33-4fd7-854c-f7189ebe3cb7/00__1_.jpg)
यह पार्क सुबह 9 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक खुला रहा है. यहां आप शांति के साथ बॉयफ्रेंड या फिर गर्लफ्रेंड के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.
![कपल्स के लिए बेस्ट हैं लखनऊ के ये पार्क, स्पेशल बनाना चाहते हैं Valentine'S Day तो आप भी पहुंचे, देखें लिस्ट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/58db6968-8996-477b-a242-295756ccbd16/Ambedkar_Park__2_.jpg)
लखनऊ में मौजूद अंबेडकर पार्क फैमिली के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. यहां पर सबसे अधिक परिवार के साथ लोग घूमने के लिए आते हैं. आप इस वैलेंटाइन आप अपने बच्चों और परिवार के साथ अंबेडकर पार्क सैर करने जा सकते हैं.
![कपल्स के लिए बेस्ट हैं लखनऊ के ये पार्क, स्पेशल बनाना चाहते हैं Valentine'S Day तो आप भी पहुंचे, देखें लिस्ट 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/9f34705f-938e-4d67-9dd4-f30a3e41c70a/Ambedkar_Park_3__1_.jpg)
इस पार्क में हाथियों की मूर्तियां हैं साथ ही फाउंटेन भी लगा है. इसके अलावा यहां म्यूजियम भी है. यह पार्क सुबह 11 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुला रहता है.
![कपल्स के लिए बेस्ट हैं लखनऊ के ये पार्क, स्पेशल बनाना चाहते हैं Valentine'S Day तो आप भी पहुंचे, देखें लिस्ट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/bf9fdd3c-b31d-42e1-8e57-ceb571747d3c/l__1_.jpg)
यूपी की राजधानी लखनऊ में कपल्स के लिए बेस्ट पार्क लोहिया है. वैसे तो यहां सुबह के वक्त लोग टहलने के लिए भी आते हैं. यह पार्क करीब 80 एकड़ में फैला हुआ है.
Also Read: ये हैं सिक्किम में घूमने की बेस्ट जगहें
![कपल्स के लिए बेस्ट हैं लखनऊ के ये पार्क, स्पेशल बनाना चाहते हैं Valentine'S Day तो आप भी पहुंचे, देखें लिस्ट 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/1381d6f1-0053-4e35-a996-7fcc0aa00b53/p__1_.jpg)
यहां आपको सुंदर बागवानी, पैदल ट्रैक, एक कृत्रिम झील और एक टावर देखने को मिल जाएगा. लोहिया पार्क सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुला रहता है. वैलेंटाइन डे के दिन आप यहां अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं.
![कपल्स के लिए बेस्ट हैं लखनऊ के ये पार्क, स्पेशल बनाना चाहते हैं Valentine'S Day तो आप भी पहुंचे, देखें लिस्ट 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/d05ef595-3612-4ac0-a412-ea3189914cec/Janeshwar_Mishra_Park__1_.jpg)
वैलेंटाइन डे पर आप अपने दोस्तों के साथ जनेश्वर मिश्र पार्क घूमने के लिए जा सकते हैं. इसे एशिया का सबसे बड़ा पार्क कहा जाता है. क्योंकि यह 376 एकड़ में फैला हुआ है. यहां आपको इतना स्पेस मिल जाएगा कि आप अपने पार्नटर के साथ शांति से क्वालिटी बिता सकते हैं.
Also Read: अंडमान एंड निकोबार घूमने कब जाएं, जब भी करें विजिट तो इन खूबसूरत जगहों पर जाना न भूलें