13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 02:59 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bengal Election Result 2021 |Malda|: मालदा में 50 साल बाद ध्वस्त हुआ कांग्रेस का गढ़, तृणमूल ने किया कब्जा

Advertisement

Bengal Election Result 2021 |Malda|: मालदा जिला की 12 में से 8 सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने बढ़त बना ली है, तो 4 सीटों पर भाजपा आगे है. अपने ही गढ़ में कांग्रेस और उसके साथी कहीं मुकाबले में नहीं दिख रहे. इंगलिश बाजार, वैष्णवनगर, हबीबपुर और रतुआ विधानसभा सीट पर भाजपा को बढ़त हासिल है, तो मालदा, मानिकचक, मोथाबाड़ी, सूजापुर, चांचल, हरिश्चंद्रपुर, मालतीपुर एवं गजोले में तृणमूल कांग्रेस ने बढ़त बना रखी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bengal Election Result 2021 |Malda|: करीब 50 साल बाद कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले सूजापुर विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने भारी बढ़त हासिल कर ली है. इसके साथ ही बंगाल के दिग्गज कांग्रेसी नेता गनी खानचौधरी का यह गढ़ ध्वस्त हो गया है. यहां तृणमूल उम्मीदवार अब्दुल गनी ने 49 हजार से अधिक वोटों की बढ़त हासिल कर ली है.

- Advertisement -

मालदा जिला की 12 में से 8 सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने बढ़त बना ली है, तो 4 सीटों पर भाजपा आगे है. अपने ही गढ़ में कांग्रेस और उसके साथी कहीं मुकाबले में नहीं दिख रहे. इंगलिश बाजार, वैष्णवनगर, हबीबपुर और रतुआ विधानसभा सीट पर भाजपा को बढ़त हासिल है, तो मालदा, मानिकचक, मोथाबाड़ी, सूजापुर, चांचल, हरिश्चंद्रपुर, मालतीपुर एवं गजोले में तृणमूल कांग्रेस ने बढ़त बना रखी है.

किस सीट पर किसको कितने वोट

इंगलिश बाजार

  • तृणमूल – 24,592

  • भाजपा – 26,478 वोट

  • संयुक्त मोर्चा – 2,266

चांचल

  • तृणमूल- 26,942

  • भाजपा – 11,768

  • संयुक्त मोर्चा – 4,731

  • हरिश्चंद्रपुर

  • तृणमूल कांग्रेस – 24235

  • भाजपा – 6445

  • संयुक्त मोर्चा – 4208

मालतीपुर

  • तृणमूल – 15999

  • भाजपा – 7877

  • संयुक्त मोर्चा – 2820

गजोले

  • तृणमूल- 33986

  • भाजपा- 23842

  • संयुक्त मोर्चा – 3887

मालदा

  • तृणमूल – 49101

  • भाजपा – 40875

  • संयुक्त मोर्चा – 11482

मानिकचक

  • तृणमूल – 22037

  • भाजपा – 18893

  • संयुक्त मोर्चा 2389

मोथाबाड़ी

  • तृणमूल – 34143

  • भाजपा – 22123

  • संयुक्त मोर्चा – 6744

वैष्णवनगर

  • तृणमूल – 16880

  • भाजपा – 20249

  • संयुक्त मोर्चा – 7102

हबीबपुर

  • तृणमूल – 21204

  • भाजपा – 26831

  • संयुक्त मोर्चा – 3020

सूजापुर

  • तृणमूल – 50454

  • भाजपा – 4902

  • संयुक्त मोर्चा – 7781

रतुआ

  • तृणमूल – 21423

  • भाजपा – 23493

  • संयुक्त मोर्चा – 1962

  • पायल खातून निर्दलीय – 1438

मालदा जिला -2016 में मालदा जिले के मालदा उत्तर लोकसभा की 6 सीटों में से 4 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा रहा जबकि दो सीटों पर लेफ्ट ने जीत हासिल की थी. वहीं टीएमसी और आरएसपी दूसरे स्थान पर रही. 2016 में बीजेपी इस मुकाबले में खुद को शामिल नहीं कर सकी थी. मगर, 2019 की उपचुनाव में हबीबपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी कब्जा जमाने में सफल हुई थी. 2019 लोकसभा चुनाव में मोदी की लहर में मालदा उत्तर लोकसभा सीट भी नहीं बच सकी थी. इस सीट पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया था. वहीं 2016 में मालदा दक्षिण लोकसभा क्षेत्र की 5 सीटों में से 3 सीट पर कांग्रेस, 1 सीट पर निर्दलीय और एक सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. 2019 में बीजेपी कांग्रेस के इस किले को नहीं ढहा सकी थी.

मालदा जिला –

मालदा जिले की 12 सीटों पर दो बार में यानी सातवें और आठवें चरण में वोटिंग हुई है. मालदा उत्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटों हबीबपुर, गाजोल, चांचल, हरीशचंद्रपुर , मालतीपुर और रतुआ पर सातवें चरण 26 अप्रैल को और इसी क्षेत्र की मालदा विधानसभा सीट पर आठवें चरण में वोटिंग हुई है. मालदा दक्षिण लोकसभा क्षेत्र की 5 विधानसभा सीटों मानिकचक, इंगलिशबाजार, मोथाबाड़ी, सुजापूर और वैष्णवनगर पर आठवें और अंतिम चरण में 29 अप्रैल को वोटिंग हुई है.

2016 विधानसभा चुनाव में किसने मारी थी बाजी

47. मालतीपुर-अलबैरूनी जुल्करनैन (कांग्रेस )

45. चांचल- आसिफ महबूब (कांग्रेस )

50. मालदा- भूपेंद्र नाथ हल्दर (कांग्रेस )

44. गाजोल (एससी) -दिपाली विश्वास (लेफ्ट)

53. सुजापूर – इशा खान चौधरी (कांग्रेस )

43. हबीबपुर (एसटी) – खगेन मुर्मू (लेफ्ट), 2019 में उपचुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी.

49. मानिकचक- मो. मोताकिन आलम (कांग्रेस )

46. हरीशचंद्रपुर – आलम मोस्ताकी (कांग्रेस )

51. इंगलिशबाजार – निहार रंजन घोष (निर्दलीय)

52. मोथाबाड़ी- यास्मीन सबिना (कांग्रेस )

48. रतुआ- समर मुखर्जी (कांग्रेस )

54. वैष्णवनगर- स्वाधीन कुमार सरकार ( बीजेपी )

2019 लोकसभा परिणाम पर एन नजर

मालदा जिले के उत्तर और दक्षिण मालदा लोकसभा सीट पर 2019 में समीकरण बदला था. हालांकि मालदा उत्तर पर बीजेपी का कब्जा हो गया लेकिन मालदा दक्षिण पर कब्जा जमाना बीजेपी के लिए संभव नहीं पायी. 2019 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी से खगेन मुर्मू ने जीत हासिल की थी. मालदा उत्तर के अंतर्गत आने वाली इन 6 विधानसभा सीट पर बीजेपी के खगेन मुर्मू को 509524 वोट मिले थे जबकि टीएमसी की मौसम बेनजीर नूर को 425236 वोट मिले थे. कांग्रेस तीसरे और लेफ्ट चौथे स्थान पर थी. 2019 में भी मालदा दक्षिण लोकसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा. कांग्रेस के अब्दुल हासेम खान चौधरी ने जीत हासिल की थी. उन्हें 4,44,270 वोट मिले थे. अब्दुल हासेम खान चौधरी ने बीजेपी की श्रीरूपा मित्रा चौधरी को हराया था. उन्हें 4,36, 048 वोट मिली थी.

Posted by : Babita Mali

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें