पूर्वी बर्दवान (मुकेश तिवारी) : पूर्वी बर्दवान जिले के औसग्राम विधानसभा क्षेत्र के 210 और 112 नम्बर बूथ के निकट बीजेपी के बूथ कैंप पर टीएसमी समर्थकों ने हमला कर दिया. इस घटना में 4 बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गये. जानकारी के अनुसार शिवग्राम में बीजेपी के बूथ कैंप पर हमला चलाया गया. घटना में चार बीजेपी कार्यकर्ता घायल हुए है. उन्हें गुसकुड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
बीजेपी का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ता बूथ 210 और 112 नंबर के पास सड़क के किनारे बूथ कैंप में बैठे थे तभी टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया. इसके साथ ही उनकी पिटायी की. हालांकि टीएमसी ने आरोपों से इनकार किया है. वहीं दूसरी तरफ गलसी विधानसभा सीट के एक बूथ पर वोटिंग के दौरान बिजली चली जाने से वोटर्स ने नाराजगी जतायी और वोटिंग रोक दी.
![औसग्राम में बीजेपी के बूथ कैंप पर हमला, तो गलसी के एक बूथ पर बिजली हुई गुल, इलाके में तनाव 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-04/7ba9e70c-cdf3-4006-a7ff-e452fce6229c/galsi_electric.jpg)
जानकारी के अनुसार ये घटना गलसी विधानसभा क्षेत्र के कांकसा ब्लॉक के विद विहार अंचल के 9 नम्बर बूथ की है. बताया जाता है कि इस गांव में वोटर्स की संख्या 480 है. 15 लोगों के वोट डालने के बाद बूथ पर समस्या पैदा हुई. वोटर्स ने कहा बिजली की आपूर्ति नहीं होने तक वे वोट नहीं देंगे. इस मामले में बूथ प्रभारी बीएलओ आशीष पात्रा ने कहा उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. जानकारी होने पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई की. वहीं इस घटना को लेकर सेंट्रल फोर्स के जवानों ने भी बीएलओ पर अपना गुस्सा उतारा.
Also Read: गलसी में हिंदू वोटर्स को मतदान से रोका, विरोध में समर्थकों के साथ धरने पर बैठे बीजेपी कैंडिडेटPosted by : Babita Mali