बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान हो गया है. पहले चरण में 27 मार्च और दूसरे चरण में 1 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इस बीच पश्चिम बंगाल के डीजीपी वीरेंद्र का तबादला कर दिया गया है. नीरज नयन पांडेय अब पश्चिम बंगाल के नये डीजीपी होंगे. चुनाव आयोग ने इसके लिए बंगाल के मुख्य सचिव के नाम पत्र जारी कर दिया है.
पत्र में कहा गया है कि नीरज नयन पांडेय तत्काल प्रभाव से पश्चिम बंगाल के नये डीजीपी होंगे. बता दें कि नीरज नयन पांडेय पश्चिम बंगाल कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं. चुनाव आयोग ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद आयोग ने यह राज्य के वर्तमान डीजीपी वीरेंद्र का तबादला करने का फैसला किया है. उनके स्थान पर नीरज नयन पांडेय पश्चिम बंगाल के नये डीजीपी होंगे.
चुनाव आयोग ने यह भी आदेश दिया है कि वर्तमान डीजीपी वीरेंद्र को ऐसा कोई भी पद नहीं दिया जाना चाहिए जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से राज्य में हो रहे विधानसभा चुनावों के संचालन से संबंधित हो. इसके साथ की आयोग ने कहा है कि आयोग के फैसले को लागू करके इसकी जानकारी बुधवार सुबह 10 बजे तक आयोग को दे दी जाये.
![चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के Dgp वीरेंद्र हटाये गये, नीरज नयन पांडेय बने पुलिस प्रमुख, Ec ने मुख्य सचिव को दिया यह आदेश 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-03/35e55841-fd62-47b0-9de3-e037b7fa5423/a3d33e43_6a2c_496c_8ddf_6e165db07669.jpg)
पश्चिम बंगाल विधानसभा के 294 सीटों के लिए चुनाव 2021 आठ चरणों में होगा. पहला चरण 27 मार्च को और अंतिम 29 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे.
पश्चिम बंगाल में इस बार बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव कराये जायेंगे. 27 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए केंद्रीय बलों की 415 कंपनियों को तैनात किया जायेगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
Posted By: Pawan Singh