18.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 10:42 pm
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड : संकल्प यात्रा में हेमंत सरकार पर भड़के बाबूलाल मरांडी, बोले- राज्य सरकार को गरीबों की नहीं है चिंता

Advertisement

हजारीबाग के बरकट्ठा में बीजेपी की संकल्प यात्रा में बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि इस सरकार को गरीबों की कोई चिंता नहीं है. वहीं, मोदी सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील पार्टी कार्यकर्ताओं से की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बरकट्ठा (हजारीबाग), रेयाज खान : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा अन्य जिलों से होते हुए हजारीबाग पहुंची. बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय मैदान में आयोजित जनसभा में बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि इस सरकार को गरीबों की कोई चिंता नहीं है. वहीं, मोदी सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील पार्टी कार्यकर्ताओं से की.

- Advertisement -

केंद्र की मोदी सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं को शुरू कर लाभ पहुंचाया

सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबों की चिंता करते हुए कई कल्याणकारी योजनाओ को शुरू कर लाभ पहुंचाया है. जबकि झारखंड की सरकार सिर्फ भष्टाचार और घोटाला करने वालों को बचाने में लगी है. ब्लाॅक से लेकर थाने में पैसे के बिना कोई काम नहीं होता है.

Also Read: झारखंड : जागो प्रशासन जागो! चाईबासा में जान जोखिम में डालकर रेल लाइन पार कर रहे लोग, नहीं ले रहा कोई सुध

अपराधमुक्त झारखंड बनाने के लोगों से सहयोग की अपील

उन्होंने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लगभग चार साल होने के बाद भी राज्य में कोई विकास नहीं हुआ, बल्कि हत्या, दुष्कर्म, अपहरण, भ्रष्टाचार आदि के क्षेत्र में विकास हुआ है. आदिवासी के नाम पर राजनीति करने वाले हेमंत सोरेन और उसके परिवार ने सबसे ज्यादा आदिवासियों को लूटा है. आज राज्य में कानून का राज नहीं, बल्कि इनके शासनकाल में अपराधी बेखौफ हैं. उन्होंने अपराधमुक्त झारखंड बनाने के लोगों से सहयोग की अपील की.

अगर सीएम बेदाग हैं, तो ईडी के सवालों से क्यों भाग रहे

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री बेदाग हैं, तो ईडी के सवालों से क्यों भाग रहे. सवाल किया कि क्यों बचने और बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में महंगे वकील के माध्यम से पैरवी करवा रहे हैं. कहा कि आज झारखंड की जनता को निर्माण कार्य और घर बनाने के लिए बालू नहीं मिल रहे. सभी नदियों के बालू को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता के दलालों व बिचौलियों को बेचा जा रहा है.

Also Read: झारखंड : पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में 32 बिरहोर परिवार की स्थिति काफी दयनीय, मूलभूत सुविधाओं से हैं वंचित

जन संकल्प बना बीजेपी का संकल्प

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में झारखंड की 14 लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में डालकर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने तथा राज्य में मजबूत बीजेपी सरकार बनाने का आह्वान किया. साथ ही कहा कि बीजेपी का यह संकल्प अब जन संकल्प बन गया है.

राज्य के सभी 81 विधानसभा में बीजेपी की संकल्प यात्रा

विधायक अमित यादव ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार से त्रस्त होकर सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में संकल्प यात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कहा कि हेमंत सरकार को हटाकर राज्य में बाबूलाल मरांडी की सरकार बनानी है. बीजेपी सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में जन कल्याण के लिए पिछले नौ साल से दृढ़ संकल्पित है.

Also Read: झारखंड : गोड्डा में सीएम हेमंत सोरेन की हुंकार, राज्य के उद्योगों में 75% स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

हजारीबाग के बरकट्ठा में संकल्प यात्रा का तीसरा चरण

संकल्प यात्रा के तीसरे चरण में कारवां हजारीबाग के बरकट्ठा पहुंचा. यहां बुढ़िया माता मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद ब्लॉक मैदान में बरकठ्ठा विधानसभा क्षेत्र की विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर पूर्व सांसद रवींद्र राय, जमुआ विधायक केदार हाजरा, बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता सह जिप सदस्य कुमकुम देवी मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने किया, वहीं संचालन मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक ने किया. विधायक अमित यादव ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भेट किया.

संकल्प यात्रा में ये रहे शामिल

इस अवसर पर जिप अध्यक्ष उमेश मेहता, सुरेंद्र भाई मोदी, पूर्व प्रमुख सह पंसस प्रीति गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि रघुवीर प्रसाद, केदार साव, सुशील पांडेय, बेड़ोकला मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद, चलकुशा प्रखंड अध्यक्ष अशोक वर्णवाल, महामंत्री अजय सिंह, इचाक मंडल अध्यक्ष जयनंदन मेहता, जिला ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, बिंदू सोनी, अनील आजाद, छोटेलाल प्रसाद मेहता, इंद्रदेव यादव, रीतलाल प्रसाद, प्रणव वर्मा, बटेश्वर मेहता, टुन्नू गोप, सुनील मेहता, कुलदीप पांडेय, युवा मोर्चा अध्यक्ष टिंकू प्रसाद, रवींद्र शर्मा, शमीम अंसारी, देवेंद्र पांडेय, खलील अंसारी, समन ठाकुर, जयप्रकाश मोदी, सुरेंद्र पासवान, अर्जुन साव, रमेश वर्णवाल, जिबाधन प्रसाद, देवीलाल साव, महेश राम समेत बरकट्ठा विधान सभा क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम : डुमरिया प्रखंड के 90 गांव के लोग सीएचसी पर निर्भर, पर खुद का हाल बेहाल, कैसे होगा इलाज

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें