12.7 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 05:33 am
12.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

ड्रग चैप्टर में फंसी दीपिका पादुकोण ने आयुष्मान खुराना के लिए लिखा अच्छा, ‘वि​की डोनर’ एक्टर शामिल हुए टाइम 100 लिस्ट में

Advertisement

ayushmann khurrana only indian actor on time 100 most influential list with pm narendra modi deepika padukone wrote a note bud : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्‍मान खुराना (Ayushmann Khurrana) कम ही समय में इंडस्‍ट्री का ए‍ि चर्चित चेहरा बनकर उभरे हैं. अब उन्‍होंने एक और सफलता हासिल कर ली है. आयुष्‍मान Time 100 Most Influential List में शामिल हो गए हैं. इस लिस्‍ट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शामिल हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Ayushmann Khurrana : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्‍मान खुराना (Ayushmann Khurrana) कम ही समय में इंडस्‍ट्री का ए‍ि चर्चित चेहरा बनकर उभरे हैं. अब उन्‍होंने एक और सफलता हासिल कर ली है. आयुष्‍मान Time 100 Most Influential List में शामिल हो गए हैं. इस लिस्‍ट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शामिल हैं. खास बात यह है कि आयुष्‍मान इस साल लिस्‍ट में शामिल होने वाले अकेले भारतीय अभिनेता बने हैं. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने उनकी तारीफ की है.

- Advertisement -

आयुष्‍मान खुराना ने Time मैग्‍जीन के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल होने की खुशी इंस्‍टाग्राम पर साझा की है. आयुष्‍मान खुराना के इस पोस्‍ट पर लोग जमकर रिएक्‍ट कर रहे हैं और उन्‍हें ढेरों बधाई दे रहे हैं. दीपिका पादुकोण ने एक्‍टर के लिए ए‍क खास नोट लिखा है.

दीपिका पादुकोण ने लिखा है, ‘मुझे आयुष्‍मान खुराना उनकी डेब्यू फिल्‍म ‘विक्‍की डोनर’ से याद हैं. हालांकि वह मनोरंजन इंडस्‍ट्री कई और माध्‍यमों से सालों से ही जुड़े हुए हैं. लेकिन आज आप और हम उनके बारे में जिस वजह से बात कर रहे हैं, वो है उनकी फिल्मों के माध्‍यम से बहुत ही बेहतरीन किरदारों का प्रभाव. जहां अक्‍सर पुरुषों के किरदार ‘मर्दानगी’ की निर्धारित सीमाओं में बंधे हैं, वहीं आयुष्‍मान ने इन सभी परंपराओं को तोड़ते हुए नए किरदार बनाए हैं.’

Also Read: Bollywood Drug News: दीपिका पादुकोण की मैनेजर ने NCB से 25 सितंबर तक मांगी मोहलत, बताया ये कारण

वहीं, टाइम की आधिकारिक वेबसाइट में दीपिका पादुकोण के संदेश में आगे लिखा है, ‘भारत की 1.3 बिलियन से अधिक की आबादी में केवल कुछ ही प्रतिशत लोग अपने सपनों को जिंदा देखते हैं और आयुष्मान खुराना उनमें से एक हैं.’ आयुष्‍मान खुराना ने यह मुकाम अपनी टैलेंट और कड़ी मेहनत की बदौलत पाया है.

आयुष्‍मान ने निभाये ऐसे अलग किरदार

बता दें कि, आयुष्‍मान खुराना ने थोड़े से समय में इंडस्‍ट्री को कई ऐसी फिल्‍मों का तोहफा दिया है जो लोगों को कुछ नया सोचने की प्रेरणा देती है. आयुष्‍मान खुराना ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘विक्‍की डोनर’ से की थी जिसमें उन्‍होंने एक स्‍पर्म डोनर का किरदार निभाया था. इसके बाद वह ‘अंधाधुंन’ में एक अंधे होने की एक्टिंग करने वाले म्‍यूजिशन का, ‘शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान’ में एक गे व्‍यक्ति का और ‘ड्रीम गर्ल’ में कॉल सेंटर वाली लड़की का किरदार निभा चुके हैं. इसके अलावा उन्‍हें हल्‍की कॉमेडी फिल्‍म ‘बधाई हो’, ‘दम लगा के हईसा’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी फिल्‍मों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत चुके हैं.

Posted By: Budhmani Minj

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें