21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:27 pm
21.1 C
Ranchi
HomeUttar PradeshAgraUP News: मथुरा में पार्टी विशेष को वोट न देने पर अनुसूचित...

UP News: मथुरा में पार्टी विशेष को वोट न देने पर अनुसूचित जाति के लोगों पर हमला, कई घायल

- Advertisment -

Mathura News: मथुरा जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र में पार्टी विशेष को वोट न देने पर अनुसूचित जाति के लोगों पर हमला करने का मामला सामने आया है. इसका खुलासा वायरल हो रहे वीडियो से हुआ. मथुरा में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में10 फरवरी को मतदान हुआ था.

इस वीडियो में कुछ लोग असलहा लहराते और पथराव करते हुए दिखायी दे रहे हैं. वहीं आरोप है कि जब घायल व्यक्ति थाने पर पहुंचा तो पुलिस ने मामला दर्ज करने की बजाय उसे थाने से भगा दिया.

Also Read: Agra Chunav 2022 Voting: आगरा में 60.33, तो मथुरा में 63.28 फीसद हुआ मतदान
मारपीट और पथराव में 10 लोग घायल

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को एक पार्टी के समर्थकों और अनुसूचित जाति के लोगों में विवाद हो गया. इस दौरान समर्थकों ने मारपीट और पथराव कर दिया. असलहे से फायरिंग भी की गई. इस घटना में 10 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है.

Also Read: UP Chunav 2022: मथुरा की इस सीट पर ‘श्याम’ ने रचा ऐसा चक्रव्यूह, जिसे भेदना हर किसी के लिए रहा मुश्किल
पुलिस ने थाने से भगाया

आरोप है कि घायल लोग जब मगोर्रा थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी बात सुनने की बजाय उन्हें थाने से भगा दिया. जब उच्च अधिकारियों तक बात पहुंची तो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जातिसूचक शब्दों का किया प्रयोग

ग्रामीणों के मुताबिक, रविवार को कुछ लोग अनुसूचित जाति के लोगों की बस्ती में आए. उन्होंने कहा कि तुमने हमारे प्रत्याशी को वोट क्यों नहीं दिया. इसके बाद जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट और पथराव करना शुरू कर दिया.

Also Read: UP BJP Candidate List: आगरा में 5 और मथुरा में एक विधायक की काटी गई टिकट, नए लोगों को मिला मौका
तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई- सीओ गोवर्धन

सीओ गोवर्धन गौरव कुमार त्रिपाठी के मुताबिक, घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है. तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Posted By: Achyut Kumar

Mathura News: मथुरा जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र में पार्टी विशेष को वोट न देने पर अनुसूचित जाति के लोगों पर हमला करने का मामला सामने आया है. इसका खुलासा वायरल हो रहे वीडियो से हुआ. मथुरा में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में10 फरवरी को मतदान हुआ था.

इस वीडियो में कुछ लोग असलहा लहराते और पथराव करते हुए दिखायी दे रहे हैं. वहीं आरोप है कि जब घायल व्यक्ति थाने पर पहुंचा तो पुलिस ने मामला दर्ज करने की बजाय उसे थाने से भगा दिया.

Also Read: Agra Chunav 2022 Voting: आगरा में 60.33, तो मथुरा में 63.28 फीसद हुआ मतदान
मारपीट और पथराव में 10 लोग घायल

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को एक पार्टी के समर्थकों और अनुसूचित जाति के लोगों में विवाद हो गया. इस दौरान समर्थकों ने मारपीट और पथराव कर दिया. असलहे से फायरिंग भी की गई. इस घटना में 10 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है.

Also Read: UP Chunav 2022: मथुरा की इस सीट पर ‘श्याम’ ने रचा ऐसा चक्रव्यूह, जिसे भेदना हर किसी के लिए रहा मुश्किल
पुलिस ने थाने से भगाया

आरोप है कि घायल लोग जब मगोर्रा थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी बात सुनने की बजाय उन्हें थाने से भगा दिया. जब उच्च अधिकारियों तक बात पहुंची तो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जातिसूचक शब्दों का किया प्रयोग

ग्रामीणों के मुताबिक, रविवार को कुछ लोग अनुसूचित जाति के लोगों की बस्ती में आए. उन्होंने कहा कि तुमने हमारे प्रत्याशी को वोट क्यों नहीं दिया. इसके बाद जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट और पथराव करना शुरू कर दिया.

Also Read: UP BJP Candidate List: आगरा में 5 और मथुरा में एक विधायक की काटी गई टिकट, नए लोगों को मिला मौका
तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई- सीओ गोवर्धन

सीओ गोवर्धन गौरव कुमार त्रिपाठी के मुताबिक, घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है. तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Posted By: Achyut Kumar

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें