![Photos : आसनसोल के बर्नपुर से बड़े पैमाने पर अवैध पटाखे जब्त, पुलिस ने चलाया था अभियान 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/dccddf23-8e94-478a-922f-b7e4016107b8/Asansol_1__1_.jpg)
आसनसोल, राम कुमार : पश्चिम बंगाल के नारायणपुर, नीलगंज, बारासात में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के मामलों के बाद राज्य सरकार काफी सतर्क हो गई है. ऐसे में इस घटना के बाद से पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है.
![Photos : आसनसोल के बर्नपुर से बड़े पैमाने पर अवैध पटाखे जब्त, पुलिस ने चलाया था अभियान 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/00405396-2fc4-48e8-a3ee-30bcd633ea93/Asansol_2__1_.jpg)
पुलिस ने आसनसोल के हीरापुर थाना क्षेत्र के रामबांध से भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया है. मालूम हो कि गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद हीरापुर थाने की पुलिस ने इलाके में छापेमारी की और भारी मात्रा में पटाख बरामद किया है.
![Photos : आसनसोल के बर्नपुर से बड़े पैमाने पर अवैध पटाखे जब्त, पुलिस ने चलाया था अभियान 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/06b698a7-af55-4c13-b012-4c46c81f7231/Asansol_4__1_.jpg)
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कल रात से ही अभियान चल रहा था जो सुबह समाप्त हुआ. पाटाखों के कीमत बाजार में लाखों में आंकी गई है. गोदाम का मालिक फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है.
![Photos : आसनसोल के बर्नपुर से बड़े पैमाने पर अवैध पटाखे जब्त, पुलिस ने चलाया था अभियान 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/979b7521-4072-4042-b6d5-b4d6e717cfe2/Asansol_5__1_.jpg)
सवाल यह है कि इतना पटाखा कहां से आया और उस इलाके में पटाखा क्यों जमा किया गया था ? अगर कुछ हो गया तो फिर कौन जिम्मेदार होगा? घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस घटना में अभी तक किसी को हिरासत में या गिरफ्तार नहीं किया है.
![Photos : आसनसोल के बर्नपुर से बड़े पैमाने पर अवैध पटाखे जब्त, पुलिस ने चलाया था अभियान 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/48783392-0eba-4678-ac3b-8734ae1a313c/Asansol_7.jpg)
उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर थाना अंतर्गत नीलगंज के मोशपोल इलाके में एक अवैध पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत व 10 लोगों के घायल होने की घटना से इलाका दहल उठा है. इस घटना ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिये हैं.
![Photos : आसनसोल के बर्नपुर से बड़े पैमाने पर अवैध पटाखे जब्त, पुलिस ने चलाया था अभियान 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/821da090-22f3-4cc7-a6a1-d25d38872793/Asansol_8.jpg)
उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना समेत अन्य जिलों में भी अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट व आग लगने की घटनाएं हुई हैं, जिसमें कइयों की जान गयी है. इसके बावजूद पुलिस सख्त कार्रवाई करने से बचती है. कुछेक जिलों में घर में ही पटाखे के छोटे-छोटे कारखाने चल रहे हैं.