![Photos : आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में लगी भयावह आग 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/c8a4a78e-11bb-48db-9bb0-9f71bc298ea4/DUrgapur_Fire_1.jpg)
दुर्गापुर, अविनाश यादव : आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (ए डी डी ए) के दुर्गापुर सिटी सेंटर स्थित कार्यालय में बीते रात अचानक आग लग गई. जिससे पूरे इलाके में आतंक मंच गया. आग की भयावह लपटें कार्यालय के सभी विभागों में पूरी तरह फैल गई.
![Photos : आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में लगी भयावह आग 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d222a0e6-7db1-4ac2-8296-cff27949822f/DUrgapur_Fire_1111.jpg)
करीब 6 घंटे से अधिक समय तक आग लगने के कारण कार्यालय के भीतर जरूरी कागजात ,कंप्यूटर समेत जरूरी उपकरण पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए. खबर मिलते ही दुर्गापुर, अंडाल एयरपोर्ट ,रानीगंज, पानागढ़ के दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची एवं आग बुझाने में जुट गई.
![Photos : आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में लगी भयावह आग 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1ffa0377-7439-4355-be47-76a68e9ff9fb/DUrgapur_Fire.jpg)
आग को बुझाने में दमकल वाहिनी को काफी मशक्कत करनी पड़ी . इस दौरान कार्यालय के पीछे की दीवार को तोड़कर फायर की टीम अंदर प्रवेश कर आग बुझाने में जुटी गई.सूचना मिलते ही ए डी डी ए के चेयर मैन तापस बनर्जी, सी ई ओ समेत प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
![Photos : आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में लगी भयावह आग 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d61722f9-8af4-4cc1-87e9-5440020417ec/DUrgapur_Fire_111.jpg)
श्री बंदोपाध्याय ने बताया कि आग लगने की कारणों की सठीक जानकारी नहीं मिल पाई है. अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ही आग लगी है. कार्यालय में सुरक्षा गार्ड तैनात थे, रात करीब 1:30 बजे कार्यालय के बाथरूम के पास धुआं निकलता देख सुरक्षा गार्ड्स ने इसकी सूचना सभी को दी.
![Photos : आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में लगी भयावह आग 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/ba8120e4-5039-47da-a644-7a7b1b58fc54/WhatsApp_Image_2023_09_19_at_08_34_49__2_.jpeg)
दुर्गापुर फायर ब्रिगेड की टीम पहले ही पहुंच गई थी लेकिन आग को बुझाने में असफल रहने के कारण अंडाल एयरपोर्ट के फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.
![Photos : आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में लगी भयावह आग 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/7bd9d971-02ef-4697-8f31-d50d54c0a110/WhatsApp_Image_2023_09_19_at_08_34_50.jpeg)
आग की लपटों में काफी कुछ जलकर खाक हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.