![Fifa World Cup 2022: अर्जेंटीना की जीत पर शाहरुख ने जो कहा, उसे जान हो जाएंगे भावुक, Messi का किया जिक्र 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/23cfa45a-f2ae-40de-9bb9-476769357253/messi.jpg)
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया. ये मैच बेहद शानदार औऱ जबरदस्त रहा. मैच देखने के लिए स्टेडियम में कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे. जीत के बाद बॉलीवुड अपना रिएक्शन दे रहे है.
![Fifa World Cup 2022: अर्जेंटीना की जीत पर शाहरुख ने जो कहा, उसे जान हो जाएंगे भावुक, Messi का किया जिक्र 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/c622d247-1065-4455-b146-3810831ddf77/white_5_.jpg)
शाहरुख खान ने जो ट्वीट किया, उसे जानकर आप थोड़े भावुक हो जाएंगे. ट्वीट के साथ उन्होंने अपना बचपन याद किया. किंग खान ने लिखा, हम अब तक के शानदार विश्व कप फाइनल में से एक के समय में जी रहे हैं. मुझे मां के साथ एक छोटे से टीवी पर वर्ल्ड कप देखना याद है.
![Fifa World Cup 2022: अर्जेंटीना की जीत पर शाहरुख ने जो कहा, उसे जान हो जाएंगे भावुक, Messi का किया जिक्र 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/3fa7af52-1e4b-46a7-b193-b572e1ca4d90/srk2.jpg)
शाहरुख खान आगे ट्वीट में लिखते हैं, अब भी वही उत्साह अपने बच्चों के साथ… और हम सभी को टैलेंट, कड़ी मेहनत और सपनों में विश्वास दिलाने के लिए धन्यवाद मेसी.’ बता दें कि एक्टर फीफा विश्व कप 2022 के लिए कतर पहुंचे थे, जहां उन्होंने अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मैच से पहले अपनी फिल्म पठान का प्रमोशन किया.
![Fifa World Cup 2022: अर्जेंटीना की जीत पर शाहरुख ने जो कहा, उसे जान हो जाएंगे भावुक, Messi का किया जिक्र 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/645f1270-edfb-4527-93be-23b82501d99c/srk4.jpg)
शाहरुख खान ने फुटबॉलर वेन रूनी को अपना आइकॉनिक स्टाइल सिखाते नजर आए. शाहरुख की मूवी पठान अगले महीने 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म का पहला गाना रिलीज हो चुका है और इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्रॉहम भी है.
![Fifa World Cup 2022: अर्जेंटीना की जीत पर शाहरुख ने जो कहा, उसे जान हो जाएंगे भावुक, Messi का किया जिक्र 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-07/22a1525d-a0b5-4ca8-8abe-c5a2bd13001a/shahrukh_khan_1_.jpg)
हाल ही में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन के साथ कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 28वें संस्करण में शामिल हुए थे. इसमें जया बच्चन भी थी. फेस्टिवल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आए थे.