![Amazon सेल के दौरान सस्ते में प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का मौका, इन मोबाइल्स पर मिलेगी भारी छूट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/acdf6f10-3a27-4b6c-9640-8bd4fdd754c6/smartphones_35k.jpg)
Amazon Great Indian Festival Sale: ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म अमेजन पर इसी महीने की 8 तारीख से ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत होने वाली है. यह सेल कबतक चलेगी फिलहाल इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है. इस सेल के दौरान आपके पास मौका होगा कई तरह के प्रीमियम ब्रैंड्स के स्मार्टफोन्स को काफी सस्ते कीमत पर खरीदने का. सामने आयी जानकारी के मुताबिक इस सेल के दौरान आप OnePlus, Samsung, Realme, Xiaomi, Apple, iQOO और Motorola के स्मार्टफोन्स पर कई तरह के ऑफर्स दिए जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें प्राइम यूजर्स इस सेल का फायदा 7 अक्टूबर से ही उठा सकेंगे. तो चलिए सेल पर अवेलेबल स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
![Amazon सेल के दौरान सस्ते में प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का मौका, इन मोबाइल्स पर मिलेगी भारी छूट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/bed7734c-7436-4f59-a822-e74791dcc79a/iqoo_z7_pro_new.jpg)
iQOO Z7 Pro 5G: अगर आप अपने लिए एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस स्मार्टफोन में आपको 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है जो कि 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. बता दें यह स्मार्टफोन गेमिंग के लिए काफी जबरदस्त माना जाता है. सेल के दौरान आप इस पावरफुल स्मार्टफोन को 21,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकेंगे.
![Amazon सेल के दौरान सस्ते में प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का मौका, इन मोबाइल्स पर मिलेगी भारी छूट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d292959e-cfad-4061-b31a-5704c9ccb16a/redmi_12_5g_new.jpg)
Redmi 12 5G: अमेजन सेल के दौरान आपके पास इस स्मार्टफोन को भी काफी सस्ते कीमत पर खरीदने का मौका है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस स्मार्टफोन के 6GB वेरिएंट के लिए प्री-बुकिंग्स भी शुरू कर दी गयी है. केवल यहीं नहीं इस स्मार्टफोन के साथ ग्राहकों को 6 महीने का नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जाएगा. आप अगर चाहें तो इस स्मार्टफोन को महज 10,800 रुपये में खरीद सकते हैं.
![Amazon सेल के दौरान सस्ते में प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का मौका, इन मोबाइल्स पर मिलेगी भारी छूट 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/4e1377b6-bdb7-4417-a2a2-5da6eb197b8c/realme_narzo_60x.jpg)
Realme Narzo 60X 5G: अगर आप Realme ब्रैंड को पसंद करते हैं तो सेल के दौरान आपके पास मौका है इस स्मार्टफोन को काफी सस्ते कीमत पर खरीदने का. सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को 10,800 रुपये में लिस्टेड किया जाने वाला है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी शूटर दिया है.
![Amazon सेल के दौरान सस्ते में प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का मौका, इन मोबाइल्स पर मिलेगी भारी छूट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/9d2b9739-581e-4242-acd8-d58a4b33004f/Lava_Agni_2_5G.jpg)
Lava Agni 2 5G: अगर आप अपने लिए एक मेड इन इंडिया स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. सेल के दौरान आप इस स्मार्टफोन को महज 17,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. आप अगर चाहें तो इस स्मार्टफोन को 99 रूपये की कीमत पर प्री-बुक भी कर सकते हैं.
![Amazon सेल के दौरान सस्ते में प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का मौका, इन मोबाइल्स पर मिलेगी भारी छूट 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/689caf5d-5efc-466f-8520-f208c4f2e69d/Itel_P55_5G__1_.jpg)
Itel P55 5G: अगर आप 10 हजार रुपये से कम कीमत में एक स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस स्मार्टफोन में आपको 12GB तक रैम के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा का भी सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन को आप 8,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.