![Akshay Kumar फिल्मों के साथ पॉलिटिक्स करेंगे ज्वाइन? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं राजनीति में जरूर... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/ba05c0a8-b6ab-47cd-9d66-46ce203571d5/akshay.jpg)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवीज दी है. हालांकि इन-दिनों उनका सितारा काम नहीं आ रहा है और उनकी बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप हो रही है.
![Akshay Kumar फिल्मों के साथ पॉलिटिक्स करेंगे ज्वाइन? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं राजनीति में जरूर... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-07/9aa6a576-7491-4b93-9c50-3f7f3750aa52/akshay_kumar_politics.jpg)
अब लेटेस्ट इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी वो पॉलिटिक्स ज्वाइन करेंगे. एक्टर ने किसी भी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को दृढ़ता से रोक दिया और भविष्य के लिए दरवाजा खुला छोड़ दिया.
![Akshay Kumar फिल्मों के साथ पॉलिटिक्स करेंगे ज्वाइन? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं राजनीति में जरूर... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/917fb32b-6ece-452a-8270-22ecda8c8c47/akshay_kuamr_interview.jpg)
राजनीति में आने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर अक्षय कुमार ने इंडिया टूडे संग बातचीत में कहा, “नहीं, मैं राजनीति में शामिल नहीं हो रहा हूं. मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा, लेकिन फिलहाल मैं राजनीति में नहीं आ रहा हूं.’
![Akshay Kumar फिल्मों के साथ पॉलिटिक्स करेंगे ज्वाइन? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं राजनीति में जरूर... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/b98fe882-3589-4cf3-b442-d22699df9945/akshay_kumar.jpg)
एक्टर से पूछा गया कि आपकी फिल्में हमेशा सीख देने वाली होती है. इसपर उन्होंने कहा, मैं ऐसी फिल्में इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि ऐसे विषयों को लोगों के सामने लाना जरूरी है.’ भगवान ने मुझे इतना अच्छा मंच दिया है कि मैं फिल्में कर सकता हूं और लोगों को अपनी फिल्मों के माध्यम से बता सकता हूं कि हमारे देश में क्या हुआ है, जैसे केसरी, सम्राट पृथ्वीराज या कोई अन्य फिल्म.
![Akshay Kumar फिल्मों के साथ पॉलिटिक्स करेंगे ज्वाइन? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं राजनीति में जरूर... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/f561b1e4-6610-417e-9973-601cbcebf398/akshay_kumar_1_.jpg)
यह पहली बार नहीं है कि अभिनेता को अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं के बारे में सवालों का सामना करना पड़ा है. 2022 में पीटीआई के साथ इंटरव्यू के दौरान उनसे यही सवाल पूछा गया था. उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ”मैं फिल्में बनाकर बहुत खुश हूं… एक अभिनेता के तौर पर, मैं सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिए हर संभव प्रयास करता हूं.
![Akshay Kumar फिल्मों के साथ पॉलिटिक्स करेंगे ज्वाइन? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं राजनीति में जरूर... 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/ef661aa9-889d-4a43-9d51-f7bb68446ad8/akshay_news.jpg)
अक्षय कुमार ने कहा था, मैंने 150 फिल्में प्रोड्यूस की हैं. मैं व्यावसायिक फिल्में बनाता हूं, कभी-कभी सामाजिक मुद्दों पर भी. मैं साल में तीन-चार फिल्में प्रोड्यूस करता हूं.
![Akshay Kumar फिल्मों के साथ पॉलिटिक्स करेंगे ज्वाइन? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं राजनीति में जरूर... 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/b9426d43-ddde-4f9b-b661-42af5cbf0172/akshay6.jpg)
फिलहाल अक्षय कुमार मिशन रानीगंज में नजर आ रहे हैं. हालांकि फिल्म ने 6 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में इसे चुनौतियों का सामना करना पड़ा.
![Akshay Kumar फिल्मों के साथ पॉलिटिक्स करेंगे ज्वाइन? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं राजनीति में जरूर... 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/98c012a6-eb4c-4a9f-b859-bb495b8a7677/MissionRaniganj.jpg)
इंडस्ट्री ट्रैकर सच्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के चार दिनों के भीतर कुल 13.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. जो उम्मीद के मुताबिक बहुत कम है.
![Akshay Kumar फिल्मों के साथ पॉलिटिक्स करेंगे ज्वाइन? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं राजनीति में जरूर... 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/2f8b8bde-2deb-4378-bcfd-8aa9d70e8610/mission_raniganj.jpg)
मिशन रानीगंज पश्चिम बंगाल की एक कोयला खदान की वास्तविक घटना पर आधारित है, जहां बाढ़ के बाद 65 खदान श्रमिकों को बचाया गया था. टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस उल्लेखनीय बचाव अभियान पर प्रकाश डालती है.