![Pathaan-Jawan के बाद दीपिका पादुकोण की झोली में आए कई बड़े प्रोजेक्ट्स, 2024 में इन फिल्मों से मचाएंगी तहलका 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/03d67316-3459-4671-95a8-a1a882f67988/deepika.jpg)
दीपिका पादुकोण के लिए साल 2023 शानदार रहा, जहां उनकी ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हुईं. जवान में, एक्ट्रेस ने शाहरुख खान की पत्नी की भूमिका निभाई और एक विशेष कैमियो किया जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया.
![Pathaan-Jawan के बाद दीपिका पादुकोण की झोली में आए कई बड़े प्रोजेक्ट्स, 2024 में इन फिल्मों से मचाएंगी तहलका 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/06b5a04e-71e1-4499-b70e-081ac721c2af/deepika.jpg)
जवान फिल्म के प्रमोशन में दीपिका को मेन लीड के तौर पर नहीं दिखाया गया, लेकिन बाद में दर्शकों ने दीपिका की एक्टिंग की जमकर तारीफ की और इसने नयनतारा की भूमिका को भी फीका कर दिया. 2013 और 2014 की फिल्मों चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर के बाद एसआरके और दीपू की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर आग लगाई थी.
![Pathaan-Jawan के बाद दीपिका पादुकोण की झोली में आए कई बड़े प्रोजेक्ट्स, 2024 में इन फिल्मों से मचाएंगी तहलका 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/589c60b2-c51c-40ba-8fb4-8df9026119dd/deepika_padukone.jpg)
दीपिका साल 2024 में कई बड़े बजट और बहुप्रतीक्षित फिल्मों की रिलीज के साथ फिर से लोगों के दिलों और बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए तैयार है. अभिनेत्री की साल की सभी तीन रिलीज आईएमडीबी की 2024 की मोस्ट अवेटेड भारतीय फिल्मों में टॉप पांच में थीं.
![Pathaan-Jawan के बाद दीपिका पादुकोण की झोली में आए कई बड़े प्रोजेक्ट्स, 2024 में इन फिल्मों से मचाएंगी तहलका 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/27722262-4473-48ab-bf7d-76b43fa2c7a2/deepika_padukone.jpg)
सिद्धार्थ आनंद की फाइटर की रिलीज के साथ दीपिका पादुकोण साल की धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. मूवी में दीपिका पादुकोण को स्क्वाड्रन लीडर मीनल ‘मिन्नी’ राठौड़ के रूप में दिखाया गया है. 15 जनवरी 2024 को रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म 2019 पुलवामा घटना, 2019 बालाकोट हवाई हमले और 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा संघर्ष का संकेत देती है.
![Pathaan-Jawan के बाद दीपिका पादुकोण की झोली में आए कई बड़े प्रोजेक्ट्स, 2024 में इन फिल्मों से मचाएंगी तहलका 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/7629522f-2cdf-4c9a-90ff-c16eecd9b6cf/deep4.jpg)
नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन सहित कई बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह फिल्म 600 करोड़ रुपये के बजट पर बन रही है और यह अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म है.
![Pathaan-Jawan के बाद दीपिका पादुकोण की झोली में आए कई बड़े प्रोजेक्ट्स, 2024 में इन फिल्मों से मचाएंगी तहलका 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/db33e706-4e9a-4661-92dd-8725530ffe30/deep2.jpg)
यह फिल्म एक साइंस-फिक्शन फंतासी है. एक डायस्टोपियन दुनिया पर आधारित इस फिल्म में प्रभास ने कल्कि की भूमिका निभाई है, जो एक अत्याचारी शासन के खिलाफ है. फिल्म को हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट किया जा रहा है. ये 9 मई 2024 को आएगी.
![Pathaan-Jawan के बाद दीपिका पादुकोण की झोली में आए कई बड़े प्रोजेक्ट्स, 2024 में इन फिल्मों से मचाएंगी तहलका 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/0916639c-993a-4f58-a8b9-6e2516aeeb0d/deepika_padukone.jpg)
रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन उनके कॉप यूनिवर्स की एक और फिल्म है. फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसी बड़ी स्टारकास्ट है.
![Pathaan-Jawan के बाद दीपिका पादुकोण की झोली में आए कई बड़े प्रोजेक्ट्स, 2024 में इन फिल्मों से मचाएंगी तहलका 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/c97de63f-d855-4309-8b20-cb7dcccd182a/deepika3.jpg)
दीपिका पादुकोण ने फिल्म में एक महिला पुलिसकर्मी के रूप में डेब्यू किया. अक्टूबर 2023 में जारी अपने फर्स्ट लुक पोस्टर में वह शक्ति शेट्टी की तरह बोल्ड और निडर दिख रही हैं. यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Also Read: Deepika Padukone Birthday: डिंपल गर्ल इन स्टार्स को कर चुकी हैं डेट, जानिए उनकी डेटिंग लाइफ से जुड़े ये राज![Pathaan-Jawan के बाद दीपिका पादुकोण की झोली में आए कई बड़े प्रोजेक्ट्स, 2024 में इन फिल्मों से मचाएंगी तहलका 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/97e140f1-de5e-4868-ac0b-4ad05d4ef00a/singham_again__1_.jpg)
दीपिका पादुकोण की फिल्मों का सेलेक्शन हमेशा ही यूनिक रहता है. वह कॉमेडी से लेकर एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर जैसी मूवीज में भी कमाल लगती हैं.