13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 02:47 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड : गिरिडीह के जमुआ में 5 करोड़ लूट मामले में करीब 3.25 करोड़ रुपये बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

गिरिडीह के जमुआ में पिछले दिनों पांच करोड़ रुपये लूटपाट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 3 करोड़ 24 लाख 15 हजार रुपये बरामद करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand Crime News: गिरिडीह जिले के जमुअ थाना क्षेत्र स्थित बाटी मोड़ में एक कार को ओवरटेक कर पांच करोड़ रुपये लूटने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लूट की राशि में 3 करोड़ 24 लाख 15 हजार रुपये बरामद किया है, वहीं इस घटना में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. इस बात की जानकारी गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने पत्रकारों को दी.

- Advertisement -

इन छह आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपियों में राजेश सिंह (32 वर्ष) पिता सचिता सिंह रामनगर भिलेज रोड, थाना गोविंदपुर, जिला धनबाद, मो करीम अंसारी (30 वर्ष) पिता स्वर्गीय गुलाम रसूल, अमलाटाड, गोविंदपुर जिला धनबाद, विनोद विश्वकर्मा (30 वर्ष) पिता स्वर्गीय लखन विश्वकर्मा, अमरपुर ऊपर बाजार गोविंदपुर धनबाद, शहजाद आलम (26 वर्ष) पिता जहांगीर आलम फकीरडीह थाना गोविंदपुर जिला धनबाद, रंजीत कुमार (27 वर्ष) पिता स्वर्गीय कमल साव रसोईया धमना थाना बरही जिला हजारीबाग और अजीत कुमार सिंह (35 वर्ष) पिता परशुराम सिंह कोनी, थाना ईटखोरी चतरा शामिल है.

टास्क फोर्स का गठन

एसपी अमित रेणु ने बताया कि 22 जून की रात करीब डेढ़ बजे जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बाटी मोड के पास एक क्रेटा वाहन को रोक कर अज्ञात अपराधकर्मियों ने क्रेटा कार में बने विशेष सेफ में रखे पांच करोड़ रुपये की लूट की. इस संबंध में क्रेटा चालक मयूर सिंह जडेजा पिता महेंद्र सिंह थाना सांतलपुर, जिला पाटन, गुजरात के लिखित आवेदन पर जमुआ थाना में मामला दर्ज हुआ. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसके उद्यभेदन, संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी तथा लूटे गये राशि की बरामदगी के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया.

Also Read: झारखंड : गिरिडीह के जमुआ में लूटे गये 5 करोड़ रुपये में से सवा तीन करोड़ बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार

करीब सवा तीन करोड़ समेत मोबाइल और वाहन को किया बरामद

मानवीय तथा तकनीकी शाखा से प्राप्त सटीक सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगोदर सरिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी तथा एसआईटी के सदस्यों के साथ बरही में छापामारी कर आरोपी रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर रंजीत साव के पास से 14 लाख रुपये बरामद किये गये. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ के नेतृत्व में पांच छापामारी दल तैयार कर त्वरित छापामारी करते हुए संलिप्त गिरोह के कुल छह आरोपियों की गिरफ्तारी की गई तथा लूट की कुल राशि 3,24,15,000 रुपये समेत मोबाइल और घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद किया. वहीं, इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है.

अपराधियों ने पांच करोड़ रुपये की लूटपाट की

बता दें कि जगत सिंह जडेजा अपने सहयोगी के साथ 20 जून, 2023 का रात करीब नौ बजे पटना के डीवाई कंपनी के मैनेजर भरत सिंह सोलंकी के निर्देश पर केटा वाहन में बने एक गुप्त सेक में पांच करोड़ रुपये नगद लेकर कोलकाता के लिए निकले थे. इसी बीच रास्ते में गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र में बाटी के पास दो वाहनों से आये अपराधियों ने ओवरटेक कर वाहन को रोका और उसके चालक एवं सहयोगी को कब्जे में लेकर क्रेटा के सेफ में रखे पांच करोड़ रुपये लूट कर फरार हो गया था.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें